उदयपुर। जयसमंद झील से उदयपुर शहर को पानी ले जाने की योजना को निरस्त करने को लेकर सलूम्बर के लोगों ने सलूंबर जिले के विशेषाधिकारी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
जयसमंद झील से पानी उदयपुर शहर मेें पेयजल के रूप में काम में लिया जाता है और इसको लेकर विरोध किया जा रहा है कि जयसमंद का पानी पहले स्थानीय लोगों को दिया जाए और बाद में अन्य जगह पर दिया जाए। अब सलूम्बर के जिला बनने यह मांग उठ रही है कि जयसमंद का पानी उदयपुर ले जाने की योजना को निरस्त किया जाए और केवल सलूम्बर को ही दिया जाए।
इसी को लेकर जयसमंद झील संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने डाक बंगले में बैठक की और बाद में जिले के विशेषाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि जयसमंद का पानी उदयपुर नहीं ले जाया जाए। साथ ही कहा कि यदि राज्य सरकार इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं देती हैं तो आगामी 2 अगस्त से उग्र आंदोलन किया जाएगा।