उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने के बाद अब बड़गांव थाने की मूलभूत सुविधाओं सहित उसमें स्टॉफ की नियुक्ति के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं बड़गांव थाने का परिसीमन भी किया गया। इसमें अम्बामाता और गोगुंदा थाने के क्षेत्रों को शामिल किया गया। दोनों थाना क्षेत्रों के कई गांवों को बड़गांव में शामिल करने से वहां के पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। अम्बामाता थाना क्षेत्र के उपली बडी, निचली बडी, बड़गांव, पालडी, लोयरा, चिकलवास, लियो का गुडा, फेनियों का गुड़ा, थूर, मदार, ब्राह्मणों की हुंदर, लई का गुडा को बडगांव थाना क्षेत्र में शामिल किया गया हैं।
गोगुंदा थाना क्षेत्र के ईसवाल, घसियार, कसनियावड, बांसलिया, सेलू, झालों का गुडा, श्रीमालियों की कडिया, मौरियों की कडिया, डुलावतों का गुडा, अमराजी का गुडा, पीपड, लोसिंग, वाटी, कंजी का गुडा, कालोडा, कदमाल, सागठ, कठार, तुला, कुंडाल का गुडा, भूताला, डांगियों की हुंदर, बरौडिया, झिंडौली और कायलों का गुडा को बड़गांव में शामिल किया गया हैं।
बडगांव थाने में होगा 30 का स्टॉफ
जिला पुलिस अधीक्षक की और से जारी किए गए आदेश में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई, तीन हैड कांस्टेबल सहित 21 कांस्टेबल होगें। इन सभी की तैनाती जल्द ही कर दी जाएगी।