उदयपुर। जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो कांस्टेबलों को जान से मारने की नीयत से जीप से पीछा कर कांस्टेबल की बाईक की टक्कर मारकर जीप चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे दोनों कांस्टेबल घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार पानरवा थाने पर तैनात कांस्टेकबल रामजीवन ने मामला दर्ज करवाया कि विधानसभा चुनाव 2023 के तहत वह महाद में नाकाबंदी पोईंट पर ड्यूटी पर वर्तमान में तैनात है। 20 नवम्बर को वह नाकाबंदी पोईंट महाद पर नाकाबंदी ड्यूटी में व्यस्त था कि उसके मोबाईल पर कॉल आया कि उसके जिम्में परिवाद सवजी पुत्र धुला परमार निवासी झेर एवं धुला पुत्र मोहन परमार निवासी झैर पानरवा में दोनो पक्ष लडाई झगडा कर रहे है, जिस पर वह अपने एक साथी कांस्टेबल अजय कुमार के साथ बाईक से झैर पहुंचा। वहां पर दोनों पक्षों को समझाईश कर पुन: रवाना हुआ और झेर स्कूल के पास संजय पुत्र बाबुलाल खोखरिया निवासी झैर मिला। संंजय ने कांस्टेबल रामजीवन को कहा कि अपने आप को क्या समझते हो और उसका फोन कैसे नहीं उठाया। जिस पर कांस्टेबल ने संजय को कहा कि यहां पर टावर नेटवर्क नहीं है और उसका फोन ही नहीं आया। जिस पर संजय आक्रोशित हो गया और उसे फोन नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी। वहां पर नेटवर्क नहीं होने के कारण वह अधिकारियों से सम्पर्क नहीं कर पाया। वहां से दोनों कांस्टेबल झैर से महाद के लिये रवाना हुए।
झैर एवं महाद के मध्य जंगल में घाटे एवं कच्चे उबड़-खाबड़ रास्ते पर चढाई पर बाईक धीरे-धीरे चल रही थी कि पीछे से संजय खोखरिया जीप लेकर आया और कांस्टेबल रामजीवन को मारने के लिए जीप से बाईक को टक्कर मारी, जिससे बाईक असंतुलित होने लगी, जिसे कंट्रोल किया। उसके बाद भी संजय इन दोनों को सही-सलामत देखकर वापस उसकी जीप से बाईक को टक्कर मारी, जिससे दोनों कांस्टेबल साईड में गढ्ढे में गिर गए। उसने कांस्टेबल अजय के उपर जीप चढाकर उसे जान से मारने के लिए जीप को तेजी से उसकी तरफ लेकर आया, परन्तु उसकी गाडी पर रखा यूरिया खाद का कट्टा नीचे गिरने एवं गाड़ी के टायर के नीचे आने से उसकी जीप की रफ्तार कम हो गई, जिस पर मौका पाकर कांस्टेबल अजय कुमार साईड में हो गया और जंगल में भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। संजय खोखरिया गाडी को रोककर गाड़ी में रखी कुल्हाडी को उसके हाथ में लेकर कांस्टेबल रामजीवन को जान से मारने की नीयत से पीछे भागा।
कांस्टेबल रामजीवन अपनी जान बचाते हुये जंगल में भाग गया। जीप को बाईक के टक्कर मारने से कांस्टेबल रामजीवन के दांएं कुल्हे, बांएं हाथ की कोहनी पर तथा सिर पर बांईं तरफ चोंटे आई और उसकी वर्दी भी फट गई। कांस्टेबल अजय कुमार के मुंह पर ठोढी पर, दोनो हाथ एवं दोनो पैरे पर चोंट आई। खून बहने लगे जिससे उसकी पुरी वर्दी लहुलुहान हो गई। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।