Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLLETIN : उदयपुर के मदार गाव में युवती की हत्या कर श्मशान में शव को किया जलाने का प्रयास

युवती के पैरों में मिली चांदी की बिछियां, मौके पर मिले स्पोटर्स शूज

Banner

उदयपुर। शहर के समीप मदार गांव के श्मशान में बुधवार सुबह एक युवती का अधजला शव मिला। मृतकी अन्यत्र हत्या कर शव को मदार गांव के श्मशान में लाकर रात्रि जलाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के अधजले शव को बरामद किया और पहचान के प्रयास शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार मदार गांव के श्मशान में दे रात्रि को ग्रामीणों ने आग जलते देखी तो ग्रामीण चौंक गए क्योंकि रात्रि को किसी का दाह संस्कार नहीं होता है। ग्रामीणों श्मशान गए और करीब जाकर देखा तो बिना लकड़ियों के युवती का शव जल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था। लोगों ने इस बारे में पुलिस को बताया तो बड़गांव थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित मय जाब्ते के मौके पर गए। पुलिस को युवती के पैरों में चांदी की बिछिया पहनी हुई मिली और शव के पास ही स्पोर्ट्स शूज मिले। पुलिस ने देर रात ही एफएसएल टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव मोर्चरी में रखवाया। युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को अनुमान है कि युवती की हत्या कर सबूत मिटाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों पर सूचना दी कि कहीं कोई गुमशुदगी या अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई है तो इसकी भी जांच की जा रही है।
ज्वलनशील पदार्थ से जलाया युवती का शव
थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि युवती के शव को लकड़ियों की सहायता से नहीं जलाया गया था। युवती की हत्या कर शव को वहां पर लाया गया और कपड़े उपर डालकर सीधा ही आग लगा दी गई, जिससे शव आधे से अधिक जल गया।

15 वर्षीय किशोरी लापता

उदयपुर। चिकित्सालय में भर्ती अपनी बहन के पास आई एक 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई।
पुुलिस के अनुसार सोहनी बाई पत्नी भैरूनाथ निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोविन्द नगर कांकरोली ने रिपोर्ट दी कि मेरी बड़ी बेटी आरती का महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उस समय मैं मेरी बड़ी बेटी के साथ चिकित्सालय में थी। 10 फरवरी को मेरी छोटी बेटी पूनम नाथ कांकरोली से बस में बैठ कर चिकित्सालय पहुंची और मैं बस में बैठ कर कांकरोली चली गई। गत रात्रि को 12 बजे मेरे बड़े जमाई गोविन्द और उनकी बहिन कविता का फोन आया कि मेरी छोटी बेटी पुनमनाथ (15) रात 11 बजे से कहीं लापता है और बहुत ढूंढने से भी नहीं मिल रही है। सभी परिवारजनो ने उसके मोबाईल पर कई बार फोन लगाया किन्तु उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा है। रिपोर्ट पर हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बाईक की टक्कर से अधेड़ की मौत

उदयपुर। पैदल-पैदल अपने घर जा रहे एक अधेड़ को बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे वह उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल (58) पुत्र मंगला मीणा निवासी निवासी खाण्डीओबरी उपला फला खेरवाडा जो खेरवाडा से अपने घर आ रहा था। यह अपने घर के पास पहुँचा कि करनाउवा कालेज की तरफ से एक मोटरसाइकिल का चालक तेजगति से लेकर आया और सामने से पैदल आ रहे मोतीलाल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर मुंह व शरीर के कई भागो पर गंभीर चोटे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट पर खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

टेंट हाउस के चौकीदार ने की युवक से मारपीट
उदयपुर। होटल के गेट पास खड़े एक युवक के साथ टेंट हाउस के चौकीदार ने मारपीट कर दी और टेंट हाउस के मालिक ने भी गाली-गलौच की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुनाजीर आजम पुत्र मथीहुर आलम रहमान निवासी नावदा हेमताबाद उत्तर दिनाजपुर वेस्ट बंगाल हाल अप्सरा टेन्ट हाउस कोडियात नाई ने रिपोर्ट दी कि 11 फरवरी करीब 9 बजे मैं अप्सरा टेन्ट हाउस से उदयविलास टेन्ट का सामान लेकर आया था कि उदयविलास गेट के बाहर मे और मेरे साथ हाजिर उल अली मुस्ताक अत्तार उर रहमान खडे थे। रामा हेण्डी क्राफ्ट का चौकीदार आया और गाली गलोच करने लगा। हम वहा से जा रहे थे कि चौकीदार ने मुझे जाते हुए को रोककर मेरे साथ मारपीट करना शुरु कर दी, जिससे मेरे मुहँ व शरीर पर चोटे आई और हेण्डी ग्राफ्ट के मालिक ने भी गाली गलौच की और धमकाया। मेरे साथियो ने बीच बचाव किया और छुडाया। रिपोर्ट पर अंबामाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिता-पुत्र ने युवक पर चाकू से हमला कर किया घायल
उदयपुर। आपस में विवाद होने पर एक हैयर कटिंग सैलून चलाने वाले पिता-पुत्र ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू पुत्र शैतान सिंह मीणा निवासी कोटडी धायलान रिगंस सीकर हाल होमपुरा टेकरी ने रिपोर्ट दी कि 10 फरवरी को 9 बजे मै हमेशा की तरह उदियापोल बस स्टेण्ड पर थैला पर खड़ा था। मेरे पडोस में शांति हेयर कटिंग सेलुन की दुकान है, जिसका मालिक विनोद एंव उसका पुत्र पीयुष दोनो बेंच की बात को लेकर मेरे साथ झगडा कर मारपीट करने पर उतारु हुए। मना किया तो दोनो बाप बेटे ने मुझे रोक कर लातो व मुक्को से मारपीट करना चालू कर दिया और पीयुष के हाथ मे कैंची थी व कोई धारधार हथियार जैसी कोई वस्तु थी, जिससे मेरे दाएं हाथ के कंधे पर एवं बगल मे चोट मारी खून निकलने लगा। झगडा देख कर पडोस मे खडा विनोद नाई आया, जिसने व अन्य लोगो ने बीच बचाव कर मुझे बचाया। मेरे ूखून ज्यादा निकलने से मुझे हास्पिटल ले गये तथा ईलाज करवाया। रिपोर्ट पर सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।

 

फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने का मामला दर्ज
उदयपुर। एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश£ील फोटो सोशल डाले जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि प्रार्थीया के नाम से एक फर्जी आईडी बनाकर इस्ट्राग्राम पर अश्लील फोटो डाले जा रहे है, जिससे प्रार्थीया के रिश्तेदारो व मिलने वालो के फोन आ रहे है, जिससे मेरी समाज में बहुत बदनामी हो रही है। इससे प्रार्थिया की मानसिक स्थिति बिगड गयी है। उसने थाने में भी रिपोर्ट दी पर कोई कार्यवाही नहींं हुई और ये लोग पिछले 10 दिनों से लगातार अश्लील फोटो डाल रहे है। रिपोर्ट पर सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

युवक से मारपीट कर दी हत्या करने की धमकी
उदयपुर। घर के बाहर खड़े एक युवक के एक गैंग के लीडर ने फेंट से गंभीर रूप से मारपीट की और एक माह में जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नटवरलाल पुत्र केशुलाल खोखरिया निवासी क्वादर पीपलबारा फलासिया ने रिपोर्ट दी कि 9 फरवरी रविवार के दिन शाम करीब 4 बजे के आस-पास मैं मेरे नए निर्माणाधीन मकान के बाहर पीपलबारा खडा था, तब बाईक से मोहनलाल पुत्र हिम्मत खराडी निवासी दमाणा बिजली आया जो मेरे साथ बिना कुछ बोले हमला कर दिया। उसने मेरे गले मे दबा कर फिंगर फैट से काफी मारा। लोहे की फेंट से मेरे गले एंव पेट पर जब तक मारता गया जब तक मै बेहोश होकर नीचे गिरा। ईतना ही नही उसने जेब से रामपुरी चाकू निकालकर उसे दिखाकर जान ले लेने की धमकी दी। पास मे खड़े कालूलाल पुत्र भूरा खराडी बीच बचाव के लिए आया फिर वो भागते हुए धमकी दी कि एक महिने में उसे जान से मार देगा। उसने अपनी गैंग का नाम भी 010 बताया था। रिपोर्ट पर फलासिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

स्कूटी को आग लगाने का मामला दर्ज
उदयपुर। घर के बाहर खड़ी स्कूटी को अज्ञात बदमाश ने आग लगाकर जला दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विष्णू साहु पुत्र नंद लाल साहू निवासी मंडी की नाल हिना ज्वैलर्स के उपर ने रिपोर्ट दी कि 11 फरवरी को रात्री 10 बजे मे मेरी स्कूटी खड़ी करके उपर जा कर खाना खा कर सो गया। रात करीब 12.30 बजे बाद बाहर निकलकर देखा तो मेरी स्कूटी आग में धधक रही थी फिर मैने मेरे भाई गोविन्द को फोन किया। थोडी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाडी आई, जिन्होने आग बुझाई तब तक मेरी स्कुटी जलकर राख हो गई। स्कुटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई है। स्कूटी की डिग्गी मे मेरे आवश्यक दस्तावेज रखे हुए थे, जो जल गए। रिपोर्ट पर धानमंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.