Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

क्राइम बुलेटिन: फर्जी जमीन मालिक बनने वाले तीन गिरफ्तार, दो को दिए 25 हजार, एक को दिए 1 हजार

140 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की घासा थाना पुलिस ने एक युवक को 140 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि कांस्टेबल सीताराम, महेन्द्र सिंह, जनकराज, मुकेश कुमार, फरसाराम के साथ गश्त पर निकले थे। थाने से घासा ,दुग्गावतो का नोहरा, वीरधोलिया, नूरडा की ओर जाते समय एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए एक युवक नजर आया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा किया और पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता वेणीराम पुत्र सवा डांगी निवासी दूधतलाई घासा होना बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसे खोलकर देखा तो अंदर 140 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

Banner

बाईक की टक्कर से मजदूर की मौत
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक बाईक की टक्कर से पैदल-पैदल जा रहे मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस के गोवर्धनलाल (35) पुत्र बाबूलाल बोदर निवासी ठाड़ीवेरी फलासिया जो मूणवास में रहकर मजदूरी करता था। यह शाम को अपने मित्र प्रकाश पुत्र रामा कसौटा के साथ पैदल-पैदल अपने कमरे की ओर जा रहा था।

रास्ते में तेज गति से आए बाईक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे गोवर्धनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई हिम्मतनाथ ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

फसल में दवाई छिड़कने से वृद्ध की मौत
उदयपुर। जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में फसल में दवाई छिड़कने के दौरान विषाक्त शरीर में जाने एक वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार देवीसिंह (65) पुत्र गणपत सिंह निवासी ओगणा जो खेत में दवाई छिड़क रहा था इस दौरान हवा के साथ दवाई उसके शरीर में चला गया, जिससे वह अचेत हो गया, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ट्रक की टक्कर से युवक मरा
इसी तरह मुकेश कुमार (27) पुत्र लालिया मीणा निवासी सालमगढ़ निठाउवा साबला बाईक पर सवार होकर जा रहा था, जिसे बटीकड़ा में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर रैफर कर दिया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनेां के सुपुर्द कर दिया।

फर्जी जमीन मालिक बनने वाले तीन गिरफ्तार, दो को दिए 25 हजार, एक को दिए 1 हजार
– इनको तैयार करने वाला भूमाफिया फरार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने असली जमीन मालिकों के स्थान पर फर्जी जमीन मालिक को खड़ा कर जमीन की अन्यत्र रजिस्ट्री करवाने के तीन अलग-अलग मामलों में तीन अधेड़ उम्र के लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों फर्जी जमीन मालिक बनेे थे और किसी अन्य की जमीन को अपनी बताकर उसकी अन्य को रजिस्ट्री करवा दी थी। इसके एवज में दो को 25-25 हजार रूपए और एक को मात्र 1 हजार रूपए दिया था। सबसे बड़ी बात ये तीनो राजसमंद के आमेट थाना क्षेत्र के दो गांवों के है और इन तीनों को लालच देकर लाने वाला आरोपी फरार चल रहा है, जो खुद भी एक जमीन के मामले में फर्जी जमीन मालिक बना था।

केस नम्बर 1
थाने मेें महेन्द्रसिंह पुत्र फतहसिंह देवडा निवासी लई का गुडा अंबामाता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके दादा स्व. जोधसिंह पुत्र किशोर सिंह की कृषि भूमि लई का गुडा में है। इस जमीन का डमी खातेदार तैयार कर मैसर्स विलो इन्टर नेशनल भुपालपुरा उदयपुर के अधिकृत व्यक्ति मोहित पुत्र श्यामसुन्दर रामेजा निवासी गैलेक्सी एमराल्ड अपार्टमेंट प्रगतिनगर शोभागपुरा को करवा दी। यह फर्जी रजिस्ट्री करवाने में रतन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी टीबी हॉस्पिटल चौराया बडी तालाब रोड व चतरसिंह पुत्र इंदरसिंह सोंलकी निवासी हिरणमगरी सेक्टर 3 उदयपुर भी शामिल है। इन लोगों ने जोधसिंह के नाम का अन्य व्यक्ति खडाकर उनके नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी, जबकि जोधसिंह का स्वर्गवास 16.1.1982 मे हो गया है। इस मामले में एएसआई रणजीतसिंह ने कार्यवाही करते हुए विजय सिंह पुत्र भँवर सिंह चुण्डावत निवासी जीलोला आमेट राजनगर को गिरफ्तार किया। विजय सिंह पैसे लेकर जोधसिंह बना था, जिसकी 1982 में ही स्वर्गवास हो गया था, जिसके एवज में इसे 25 हजार रूपए मिले थे। विजय सिंह को जोधसिंह बनने के लिए मेघसिंह ने लालच दिया था। पुलिस ने फर्जी जमीन मालिक बने विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में मेघसिंह फरार चल रहा है।

केस नम्बर 2
इसी तरह भैरू सिंह पुत्र स्वरूप सिंह देवड़ा निवासी लई का गुड़ा ने भी मामला दर्ज करवाया कि उसके नाम से डमी खातेदार बनकर उकसी जमीन की रजिस्ट्री मैसर्स विलो इन्टरनेशनल के मोहित रामेजा पुत्र श्यामसुंदर रामेजा निवासी गैलेक्सी एमराल्ड अपार्टमेंट के नाम करवा दी, जिसमें गवाह रतन सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी टीबी हॉस्पिटल चौराहा बड़ी एवं चतर सिंह सोलंकी निवासी हिरणमगरी सेक्टर 3 है। इन लोगों ने फर्जी भैरूसिंह खड़ा कर रजिस्ट्री करवा दी व उसके नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बना दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए सोहन सिंह पुत्र रामसिंह रावत निवासी भैरूघाटी आमेट राजनगर को गिरफ्तार किया। सोहनसिंह को भैरूसिंह बनने के लिए मेघसिंह ने लालच दिया था।फर्जी जमीन मालिक बने सोहनसिंह को 25 हजार रूपए मिले थे। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में मेघसिंह फरार चल रहा है।

केस नम्बर 3
पुलिस के अनुसार चतरसिंह पुत्र सुमेर सिंह देवडा निवासी लियो का गुडा अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता सुमेर सिंह पुत्र स्व. केशर सिंह निवासी लई का गुडा बड़ी की जमीन है। इस कृषि भूमि का डमी खातेदार तैयार कर आयुष लोढा निवासी भुपालपुरा ने एक फर्जी पावर करवा लिया। इस पावर में गवाह पंकज पुत्र वेणीराम डांगी निवासी गोविन्दपुरा खेमली, रतन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी टीबी हॉस्पीटल बड़ी तलाब रोड हैं। उसके पिताजी के नाम से पावर करवाने में एवं रोड सिंह पुत्र उदय सिंह, मदन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी लई का गुडा, भैरू सिंह पुत्र इंदरसिंह निवासी वरड़ा, भैरू सिंह राजकीय कर्मचारी है एवं वर्तमान मे गोगुन्दा पंचायत समिति में सचिव हैं। इन सभी ने मिलकर उसेक पिता की भूमि का फर्जी पावर बनाकर बेचने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए केशुलाल पुत्र जवान सालवी निवासी जीलोला आमेट राजनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी केशुलाल ही फर्जी सुमेर सिंह बना था और जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इसे मेघसिंह ने ही फर्जी जमीन मालिक बनने के लिए तैयार किया था, इसके एवज में इसे एक हजार रूपए दिए थे। केशुलाल से पूछताछ की जा रही है। मामले में मेघसिंह फरार चल रहा है।

घर से 1.50 लाख नकद चोरी करने वाला कारीगर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक घर में ताकें लगाने के लिए आए कारीगर द्वारा घर से डेढ़ लाख रूपए चोरी करने के मामले में कारीगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार भरत जैन पुत्र प्रकाश चन्द्र जैन निवासी लकडवास ने मामला दर्ज करवाया कि उसके लकडवास गांव स्थित मकान में मार्बल की ताके लगाने के लिए मिस्त्री की जरुरत थी, जिस पर लकडवास चौराहे से 14 अगस्त को मार्बल मिस्त्री लाला मीणा वक्ता मीणा निवासी बसु जगत को मार्बल लगाने के लिए लाया, जिसने दिन मे काम किया जिसको उसकी मजदूरी के 500 रूपए दिए। 16 अगस्त को वापस काम पर आया। जिस कमरे में बक्सा रखा थ, उस कमरे मे मार्बल की ताकें काटी व बिना बताए चला गया। उसके जाने के बाद मम्मी ने कमरे में जाकर देखा तो नकुचा बक्से का मुडा हुआ था और सारे कपडे बिखरे हुए थे। पेटी मे कपडे के बीच छुपाकर रखे हुए डेड लाख रूपए गायब मिले। इसके बाद आरोपी को लगातार फोन किया पर वह फोन नहीं उठा रहा है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस मामले में हैड कांस्टेबल प्रकाश नाथ ने जांच करते हुए लालुराम मीणा पुत्र वक्ता मीणा निवासी वसु श्रीफला ंकुराबड को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.