उदयपुर। जिले के ओगणा थाने के हैड कांस्टेबल पर एक युवक ने एसपी क समक्ष उपस्थित आरोप लगाया कि बकरा चोरी के आरोपी को पकड़कर उसने पुलिस के सुपुर्द किया और हैड कांस्टेबल ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने के लिए युवक से जीप मांगी। युवक ने जैसे-तैसे कर जीप की व्यवस्था की तो रास्ते में डीजल समाप्त हो गया, जिस पर हैड कांस्टेबल ने इस युवक के साथ मारपीट की। एसपी ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
भैरूलाल पिता कानाजी लूर निवासी गोदावतों का पाड़ा ओगणा ने एसपी भुवन भूषण यादव के समक्ष पेश होकर शिकायत की है कि मंगलवार की शाम को मानसी नदी के किनारे बकरियां चर रही थी, तब ही मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो युवक एक बकरा चुरा ले गए। घटना का पता चलने पर उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उसने बताया कि इसकी सूचना ओगणा थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी।
पुलिस आरोपी ढढावली निवासी कैलाश को पकड़ कर थाने ले गई और पीड़ित को दूसरे दिन सुबह थाने बुलाया। युवक ने बताया कि अगले दिन गवाहों को लेकर थाने पहुंचा तो हैड कांस्टेबल गेबीलाल ने कार्रवाई के नाम पर 2000 रूपए मांगे। पीड़ित ने बताया कि उसके पास पास 500 रुपए ही थे जो हैड कांस्टेबल ने ले लिए। हैड कांस्टेबल गेबीलाल ने जीप लेकर चोरों को कोर्ट ले जाने की बात कहते हुए पीड़ित भैरूलाल से गाड़ी मंगाने को कहा। उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो उसे पुलिस कर्मी ने धमकाया। पीड़ित भैरूलाल ने जैसे-जैसे कर एक जीप मंगवाई पर उसमे डीजल कम था, जिस पर हैड कांस्टेबल ने भैरूलाल के साथ मारपीट की। इससे उसके चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोंटे आई और उसे कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी। इधर इस मामले में थानाधिकारी वीरम सिंह ने प्रकरण की जांच करवाने के लिए कहा है।
हैड कांस्टेबल ने किया मारपीट से इंकार
इधर इस मामले में हैड कांस्टेबल गेबीलाल का कहना है कि भैरूलाल थाने आया था उसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। भैरूलाल समाज स्तर पर फैसला करने का दबाव बनाने लगा, उसने इसके लिए इंकार कर दिया और कहा की मुकदमा दर्ज हुआ है तो कोर्ट में पेश करके आरोपियों को सजा दिलाएंगे। इसी बात को लेकर भैरूलाल ने उस पर मारपीट के आरोप लगाए जबकि कोई मारपीट नहीं की है। यहां अधिकारी कोटड़ा कोर्ट कैंप में थे तो उसने आरोपी को उदयपुर कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया।
विषाक्त सेवन करने से महिला की मौत
उदयपुर। राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में विषाक्त सेवन करने से एक विवाहिता की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार नानी बाई (32) पत्नी किशनलाल भील निवासी कुन्ठवा खमनोर ने शनिवार सुबह पति से विवाद के बाद विषाक्त सेवन कर लिया, जिस पर उसकी तबीयत खराब होने पर उसे एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इस महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घर में सो रहे दम्पति पर हमला कर नकदी व जेवरात लूटी
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में घर में सो रहे दम्पति पर चोरों ने हमला कर जेवरात और नकदी लूट कर ले गए।
पुलिस के अनुसार रामसिंह पुत्र मालमसिंह निवासी भीमजी का गुडा नान्देशमा सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 11 अगस्त की रात्री करीब 1.30 बजे वह अपनी पत्नी केसर, पुत्री पुष्पा घर में सो रहे थे। उसके घर के उपर डबल माले के मकान के चौक में व उसकी पत्नी व पुत्री पुष्पा कंवर सो रहे थे तो कुछ अज्ञात व्यक्ति मकान के पीछे से कुछ छत पर चढ़ कर आए उसके मकान के उपर वाले चौक में आए और सो रहे तीनों के साथ ल_ से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी उसकी पत्नी पैरो से पायजेब, चांदी के वर, गले का मादलिया व कानो के पहने हुए, टोस, नाक मे पहना हुआ कांटा खींच लिया। साथ ही प्राथी के कान में पहना हुआ टॉप्स भी खींच लिया, जिससे कान टूट गया। आरोपियों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया और घर के अंदर से नकदी चोरी कर ले गए। शोर मचाने पर लोग आए तब तक आरोपी फरार हेा गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मां से मिलने किशोरी लापता
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में मां से मिलने निकली एक किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार परगा पत्नी गणेश गमेती निवासी नया खेडा हामलिया फला नाई ने मामला दर्ज करवाया कि वह उदयपुर में मजदूरी करती है। उसकी लडकी रमिला गमेती (14) जो बचपन से उसके पीहर पिपलिया फला काड मेंं अपने नाना राजु पुत्र नानजी गमेती के साथ रहकर वहीं पर पढ़ाई करने निकली। करीब 10 दिन पहले रमिला ने नाना को मां से मिलने के बहाने निकली। जो आज तक नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर से टवेरा चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ टवेरा चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विनोद पुत्र चेनराम मेघवाल निवसी मेघवालो का मोहल्ला दाता चौराया तितरडी सवीना ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी लाल रंग की टवेरा का जो उसने साई कॉम्पलेक्स पास खड़ी की थी, जहां से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशोरी लापता, पूर्व में भी हो चुकी है लापता
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के लापता होने का मामला दर्ज करवाया है। यह किशोरी पूर्व में भी लापता हो गई थी, जिसे पुलिस जयपुर से एक युवक के घर से बरामद कर लाई थी।
पुलिस के अनुसार दुर्बेश पुत्र राम सिंह भदौरिया निवासी सल्लातनी गौरमी भींड मध्यप्रदेश हाल सुखाडिया नगर सेक्टर 3 हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग पुत्री खुशी घर से बिना बताएं लापता हो गई, जिसकी काफी तलाश की पर पता नहीं चला। इस पर मामला दर्ज करवाया गया। इधर पुलिस के अनुसार यह किशोरी पूर्व में भी लापता हो गई थी, जिस पर पिता ने मामला दर्ज करवाया था। तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि यह किशोरी जयपुर में है। जहां से इसे बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि यह किशोरी लालमंगरी में रहने वाले एक युवक सीकर निवासी कृष्णकुमार के सम्पर्क में थी और उसके साथ चली गई थी, जिसे जयपुर से कृष्णकुमार के भाई के घर से बरामद की थी। अब वापस यह गायब हो गई। पुलिस इसकी तलाश कर रही है।
युवक का अपहरण कर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले की पाटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने चार युवकों के खिलाफ उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और लूटपाट कर छोड़ने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार उमेश उर्फ अनिल पुत्र जीवन लाल गमेती निवासी कनबई गोयरा फला पाटिया ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपी रॉयल पुत्र रमेशचन्द्र दामा निवासी लराठी, विकास पुत्र सुरेश परमार सरेडी, हिमांशु निवासी कंडालए, नितेश निवासी बडला खेरवाड़ा
ेके खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी उसे कनबई से अपने साथ कार मेेे डालकर अपहरण कर ले गए। आरोपी उसे उसके सिर पर और पीठ पर ल_ से मारी, जिससे वह बहोंश हेा गया। होंश में आने पर भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते रहे और उसके पास से 20 हजार रूपए लूटकर ले गए। बाद में आरोपी उसे जोगीतालाब पर पटककर रवाना हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन युवकों व प्रार्थी का फोन पर झगड़ा हो गया था। इसी कारण अपहरण कर ले गए थे। पुलिस जांच कर रही है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एक युवती ने एक युवक हिम्मत प्रजापत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी उसके पास ही रहता था और इस दौरान उससे मित्रता की और बाद में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाएं और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जंगल में फांसी लगाने वाले भागे प्रेमी-युगल का शव परिजनों के सुपुर्द
उदयपुर। जिले के टीड़ी थाना क्षेत्र में घर से भागकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के परिजन आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।दोनों एक दिन पूर्व ही घर से भागे थे। युवक पहले से ही शादी शुदा है और इसके एक बच्ची भी है।
पुलिस के अनुसार उषा कुँवर (18) पुत्र नाहर सिंह निवासी जगत कुराबड़ और फतहसिंह (24) पुत्र दूल्हे सिंह निवासी कडूणी गींगला जो एक ही समाज के होने से कई बार सामाजिक कार्यक्रमों में मिल चुके थे, जिससे दोनों के बीच अच्छी मित्रता हो गई और प्रेम करने लगे थे। युवक पहले से ही शादी शुदा था और इसकी एक पुत्री भी थे, ऐसे में परिजन विवाह करने की सहमति नहीं दे रही थे। इस पर गुरूवार को युवक और युवती दोनों बिना बताएं घर से भाग गए। युवती के परिजनों ने कुराबड़ थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। दोनों जाबला उपला फलां के जंगलों में चले गए। जंगल के बाहर रात से ही बाईक खड़ी देखकर लोगों ने इस बारे में गांव के सरपंच को बताया। इस पर सरपंच मौके पर आए और जंगल में जाकर बकरी चरा रहे लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि जंगल में अंदर की ओर एक पेड़ से एक लड़का और लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थानाधिकारी फैलीराम मीणा मौके पर गए और शवों को उतरवाकर मोर्चरी में रखवाकर मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार सुबह दोनों के परिजन आए और पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
करंट लगने से युवक की मौत
उदयपुर। भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बंशीलाल (33) पुत्र गोपाल नायक निवासी समेलिया गंगापुर का आमली गांव में करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रतनपुर बोर्डर पर पकड़ी 16 लाख की अवैध शराब
उदयपुर। संभाग की डुंगरपुर की बिछीवाड़ा पुलिस ने एक ट्रंक में अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही 16 लाख रूपए मूल्य की 200 कार्टून शराब बरामद करते हुए एक चालक को गिरफ्तार किया है। यह शराब पंजाब निर्मित है।
पुलिस के अनुसार बिछीवाडा पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक मेे अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीमने देर रात एनएच 48 पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से एक ट्रक को रूकवाया और ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में पराली की आड में नीचे अवैध शराब के कार्टन नजर आये। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर लेकर आए और ट्रक में से 200 कार्टून अंग्रेजी शराब निकले। जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक देवीलाल उर्फ विनोद पुत्र भादरराम जाट निवासी उज्जलवास हनुमानगढ को गिरफ्तार किया। जब्त की गई बाजार की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।