Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

क्राइम बुलेटिन- पर्यटन स्थल से महिला का नकदी और जेवरात से भरा पर्स चोरी

पर्यटन स्थल से महिला का नकदी और जेवरात से भरा पर्स चोरी
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में सहेलियेां और बच्चों के साथ पर्यटन स्थल पर गई एक महिला नकदी और जेवरात से भरा पर्स अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

Banner

पुलिस के अनुसार मीनाक्षी पत्नी दर्शन सिंह राठौड निवासी विनायक नगर शोभागपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि 9 अगस्त को अपने बेटा-बेटी तथा अपनी कुछ सहिलियों व उनके बच्चो के साथ पिकनिक मनाने के लिए केलेशवर महादेव मंदिर पर गए थे। वहां दोपहर में पहुंचकर मंदिर मे दर्शन करने के बाद दिन मै करीब 2 बजे हम सभी लोग वहां स्थित झरने के पास एक चबुतरे पर बैठकर जल पान कर रहे थे तथा पास ही हम सभी लोग बैठे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर मेरा पर्स चोरी कर लिया, जिसका पता कछ समय बाद हैड वैग तलाशने पर नहीं मिलने पर चला। उसके हैंड बैग में करीब 8 हजार रूपए नगद, 14 ग्राम सोने का एक मंगलसूत्र, तथा दो मोबाईल फोन एक आई फोन व एक अन्य फोन था, जो चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोर के साथ मारपीट, किशोर घर छोड़कर भागा
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक किशोर के साथ मारपीट कर दी, जिससे किशोर घर छोड़कर भाग गया।
पुलिस के अनुसार अफरीन बेगम पत्नी नूर मोहम्मद मल्लातलाई खानवाले बाबा के पास अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि 9 अगस्त को वह अपने पुत्र अली हसैन (17) दोनो मल्लातलाई से अपनी माँ के साथ खडकजी का चौक खांजीपीर आए थे।

उसका बच्चा ज्यादातर अपनी नानी के पास ही रहता है। 9 अगस्त की रात्री करीब 9 बजे कि बात है कि उसके पुत्र के साथ अयुबशाह व इमरान हाथी व उनके दो दोस्तों ने मारपीट कर दी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने इस महिला के साथ भी गाली-गलौच की। इन आरोपियों ने उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी, जिससे उसका बच्चा डर के मारे भाग गया जो अब तक वापस नहीं आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम सचिव सहित अन्य के खिलाफ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का प्रयास
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक ग्राम विकास अधिकारी सहित कुछ लोगों के खिलाफ उसके पिता की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार चतरसिंह पुत्र सुमेर सिंह देवडा निवासी लियो का गुडा अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता सुमेर सिंह पुत्र स्व. केशर सिंह निवासी लई का गुडा बड़ी की जमीन है। इस कृषि भूमि का डमी खातेदार तैयार कर आयुप लोढा निवासी भुपालपुरा ने एक फर्जी पावर करवा लिया। इस पावर में गवाह पंकज पुत्र वेणीराम डांगी निवासी गोविन्दपुरा खेमली, रतन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी टीबी हॉस्पीटल बड़ी तलाब रोड हैं। उसके पिताजी के नाम से पावर करवाने में एवं रोड सिंह पुत्र उदय सिंह, मदन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी लई का गुडा, भैरू सिंह पुत्र इंदरसिंह निवासी वरड़ा, भैरू सिंह राजकीय कर्मचारी है एवं वर्तमान मे गोगुन्दा पंचायत समिति में सचिव हैं। इन सभी ने मिलकर उसेक पिता की भूमि का फर्जी पावर बनाकर बेचने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाईक सवार दम्पति का नकदी से भरा पर्स छीना
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में दो बाईक सवार एक स्कूटी सवार दम्पति के हाथ पर्स छीन कर ले गए, जिसमें हजारों रूपए नकद और फोन था। इस घटना से दम्पति गिर पड़े, जिससे उन्हें चोटे आई है।

पुलिस के अुनसार सूर्यप्रकाश पुत्र जगदीश प्रसाद तावडिया निवासी नाकोडापुरम नीयर 80 फिट रोड़ शोभागपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि 9 अगस्त की रात 10 वह अपनी पत्नी के साथ आरके सर्कल से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ऋषभ टावेल्स के आगे कोई दो युवक बाईक लेकर तेज गति से आए और आते ही उसकी पत्नी के हाथ से पर्स लेकर भाग गए, जिसमें करीब 40 हजार रूपए एवं आईफोन था। पर्स खींचने से उसकी स्कूटी फिसल गई, जिसमें उसके हाथ-पांव के जगह-जगह चोंटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हत्या में आजीवन सजा काट रहे कैदी से फोन बरामद
उदयपुर। शहर के केन्द्रीय कारागार में हत्या के मामले में आजीवन सजा भुगत रहे एक कैदी से जेल प्रशासन ने एक फोन बरामद किया।

पुलिस के अनुसार केन्द्रीय कारागार के उपकारापाल ओंकार लाल जोशी ने मामला दर्ज करवाया कि मुख्य प्रहरी धर्मेद्र कुमार, मुख्य प्रहरी धनेश्वर मीणा,एवं 1 से 8 सजा वार्ड इंचार्ज प्रहरी विनोद कुमार सैनी के साथ मिलकर बैरिक संख्या 3 में औचक एवं सघन तलाशी ली, जिसमें सजायाफ्त बंदी तूफान पुत्र नानूराम बंजारा निवासी कदमाली निम्बाहेडा चित्तौडगढ जिसे अपर सेशन न्यायाधीश संख्या 2 निम्बाहेडा चित्तौडगढ़ द्वारा धारा 302 व 4/25 आम्स एक्ट में 9 जुलाई 2019 को आजीवन कारावास सुनाई थी, उस बंदी के खाने के डिब्बे में चावल के अन्दर से 1 कीपेड मोबाईल मय बैट्री व सिम के साथ बरामद हुआ। जिस पर कैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे है।

पुलिस के अनुसार हरीश इलेक्ट्रीक खेरवाडा के नरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल भोई निवासी केशरया ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी उसकी मोटर रिपेरयरिंग व बाईंडिंग की दुकान हरीश इलेक्ट्रीक के नाम से हाइवे पर स्थित है। 6 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखी ग्राहकों की मोटरे व केवल वायर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अज्ञात चोर दुकान से सफेद कलर के समरवेदर वायर के 2 कट्टे, इण्डेकेशन वायर कापर 23 टेकर व 4 टेकर छोटे, केपियर 1 का एक बोक्स, मोटर बोरींग 1, केबल के टुकड़े और एल्युमिनियम वायर का एक कट्टा चोरी कर ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टबल राकेश कुमार मेहता को दी, जिस पर जांच करते हुए रोशन पुत्र सुरजमल गुर्जर निवासी बगता का खेडा आसीन भीलवाडा, धीरज पुत्र राजेश पुरोहित निवासी ओल्ड हॉस्पीटल पुरोहित बाड़ी बेदला सुखेर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को तीन दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस चालक का अफसर पर छुट्टी नहीं देने का आरोप
उदयपुर। पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट में लगे एक चालक ने यूनिट प्रभारी पर उसके बीमार होने के बाद भी और उसकी पत्नी के गर्भवती होने के बाद भी उसे अवकाश नहीं देने और प्रार्थना पत्र फाड़कर फैंकने व जातिगत रूप से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस में चालक मांंगीलाल मेघवाल ने पुलिस लाईन के निरीक्षक को दिए गए पत्र में बताया कि वह मौखिक आदेश पर 8 माह से मानव तस्करी विरोध यूनिट में चालक के रूप में कार्यरत है। यह इस यूनिट में अकेला चालक है और लम्बी ड्यूटी रहती है। यूनिट प्रभारी को चालक ने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे प्रभारी ने फाड़कर फैंक दिया। पीड़ित ने बताया कि वह खुद बीमार है, आंतों में इंफेक्शन है जिसका ईलाज चल रहा है। उसकी पत्नी गर्भवती है जो अक्सर बीमार रहती है। कई बार अवकाश के लिए कहा पर अवकाश नहीं दिया गया। उच्च अधिकारी होने के बाद भी जातिगत रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.