Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

क्राइम बुलेटिन: उगाही कर आ रहे फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्ची डालकर लूटपाट

अलमारी का ताला तोड़ लाखों के सोने व चांदी के जेवरात व नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक मकान से अलमारी का ताला खोलकर लाखों के जेवरात और चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी ले गए ।

Banner

पुलिस के अनुसार विनीता पुत्री सुजान सिंह कोठारी निवासी तोरण बावडी मार्ग सूरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि वह इस मकान में पिछले पांच साल से रह रही है। इस मकान में पहले उसकी माताजी विमला कोठारी एवं घर पर काम करने वाले राजू रेबारी एवं धर्मेश कलासुआ रहते थे। उसकी माता जी के निधन के बाद तीनों इसी मकान में रहतें थे। इसी मकान मे जहां उसकी मां रहती थी वहाँ एक लोहे की अलमारी जो अन्दर वाले कमरे में थी, जिसमें उनके हाथ से एक चांदी की थाली, 6 ग्लास बडे चांदी के, एक ट्रे पान आकार चांदी की, दो छोटे ग्लास चांदी के, एक माला सच्चे मोती की, दो अन्तरदानी छोटी चांदी की, चांदी के छोटे व बड़े 25 सिक्के, अन्तरदानी बड़ी 2 चांदी की, एक लोटा चांदी का, एक छोटी पूजा थाली चाँदी की, सोने के कान के टॉप्स डायमंड लगे हुए, सोने के सिक्का 5 ग्राम का, चाँदी के तीन कप, चांदी की 4 प्लेट, सोने की माणक की चार चूडी, 100 नोट की पांच सौ वाली गड्डी, 100 के नोटों की 2 गड्डी, रखे थे। इस अलमारी की चाबी बाहर वाले कमरे में लकडी की अलमारी में रखे बैग के अन्दर पर्स में रहती थी। अलमारी मम्मी के पंलग से सटी हुई थी। अलमारी को आखरी बार उसने अप्रेल में खोली थी, तब नौकर और वह ही थी। 27 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे खोली तो अलमारी खोलकर देखा तो सारा सामान अलमारी में नही मिला। पीड़िता ने आशंका जताई कि उसका नौकर ही सारा सामान चोरी कर ले गया है।

ई-मित्र की दुकान का ताला तोड़कर कम्प्यूटर व नकदी चोरी
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ बस स्टेण्ड पर स्थित ई-मित्र की दुकान का शटर तोड़कर लैपटॉप, प्रिंटर व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार नाथूसिंह पुत्र दुल्हेसिंह सिसादिया निवासी मजावडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मजावडा बस स्टेण्ड पर कुमकुम स्टूडियों एंव ई मित्र की दुकान है, जो वह स्वयं चलाता है। दुकान सुबह 8 बजे खोलता है और शाम को 7 बजे बंद करता है। 22 अगस्त को शाम को 7 बजे दुकान बंद कर घर गया व सुबह आकर देखा तो उसकी दुकान का शटर टुटा हुआ था, जिसे अंदर जाकर देखा तो दुकान के अन्दर रखा सामान लैपटोप, कलर प्रिन्टर, फोटो कापी मशीन, 10 हजार रूपये नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी के हाथ से पर्स छीना
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक बाईक सवारी तीन युवकों के खिलाफ उसकी पुत्री के हाथ से नकदी से भरा पर्स छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के आरिफ हसैन पुत्र हाशिम अली बोहरा मकान दुर्गा कॉलोनी नीमच खेडा देवाली ने मामला दर्ज करवाया कि 27 अगस्त ेकी शाम को करीब 7.30 बजे उसकी पत्नी शाजिया हसैन व बच्ची तस्नित हसैन दोनो स्कूटी से सेलीब्रेशन माल सामान खरीदने आए थे। सामान ले कर दोनो ंअपनी स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए। मॉल से आगे हिंतावाला कॉम्पलेक्स के आगे पहुंचे कि एक बाईक पर तीन लडके आए और चलती स्कूटी पर पीछे बैठी बच्ची के हाथ मे पत्नी का बैग था, जिसमे मोबाईल व ढाई हजार रूपए नकद थे, जिसे छीनकर ले गए। छीना-झपट्टी में बैलेंस बिगडने से नीचे गिर जाने के प्रयास में आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच श्ुारू कर जांच शुरू कर दी है।

घर से खेलने निकली किशोरी लापता
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में घर से खेलने निकली किशोरी लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार नानालाल पुत्र कन्हैयालाल निवासी प्रेम नगर तितरड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि 27 अगस्त प्रात 7.30 उसकी पुत्री हितेश्वरी (15 ) टूर्नामेंट खेलने का कहकर निकली थी, जो वापस नहंीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उगाही कर आ रहे फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाला पकड़ा
उदयपुर। जिले की टीड़ी थाना पुलिस एक फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्ची डालकर लाखों रूपए की लूट करने में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार फाईनेंस कंपनी के संगम मैनेजर सोहनसिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह जाटव निवासी गहलउ उच्चैन भरतपुर ने मामला दर्ज करवाया कि 13 जून को सायं वह भागलाघाट बारा से मिटिंग कर उदयपुर जा रहा था। टीडी ब्रिज पर पीछं से एक बाईक पर दो युवक आए और ओवरटेक कर उसे रोकर उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने उसका हेलमेट उतारकर आंखो में मिर्ची लगा दी उसका फोन छीन कर फोड दिया और उसका पर्स भी ले लिया। पर्स में करीब ढ़ाई हजार रूपए व पहचान पत्र व आधार ड्राईविंग लाईसेंस, बाईक आरसी, बैग जिसमें 1 लाख 65 हजार 75 रूपए थे जिसे लूटकर परसाद की तरफ भाग गए। बेग में दो टेबलेट और बायोमेट्रिक मशीन थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में पूर्व में एक को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार चल रहे जीवनलाल उर्फ जैडी पुत्र धनेश्वर मीणा निवासी सरादीत झाडोल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नशे में विषाक्त सेवन कर की आत्महत्या
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार चैनाराम (45) पुत्र नारू डांगी निवासी डांगियों का गुड़ा जो शराब पीने का आदी था और 26 अगस्त को इस व्यक्ति ने शराब के नशे में विषाक्त सेवन कर लिया और सो गया। सुबह उसकी हालत खराब देखकर परिजन उसे चिकित्सालय लेकर गए, जहां से एमबी चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बाईक से डिवाईडर से टकराई, महिला की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बाईक डिवाईडर से टकरा गई, जिससे बाईक सवार एक महिला की मौत हो गई और इसका पति व साथी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार संतोष (23) पुत्र माधुलाल गमेती निवासी पनवाड़ी देबारी अपने पति माधुलाल व एक अन्य गांव के युवक पद्मा गमेती के साथ डागलिया मंगरी से अपने गांव की ओर जा रहे थे। प्रतापनगर में ट्रांसपोर्ट नगर में बाईक अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला के सिर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार ने आर्थिक परेशानियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार सेक्टर पांच निवासी गगन (40) पुत्र परमेश्वर चौबीसा ठेकेदारी के साथ-साथ फाइनेंस का काम करता था। मृतक के ससुर व भाई ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और रिजर्व नेचर का होकर किसी से बातचीत भी नहीं कर रहा था। सोमवार को यह घर पर था और घर पर इसकी मां शकुंतला देवी और पत्नी आशा थी। एक से चार बजे के मध्य दोस्तों व घर वालों ने फोन किये लेकिन फोन पर कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला इस पर उसे ढूंढना शुरू किया तो उसकी गाड़ी घर के बाहर ही खड़ी मिली, फिर घर में ही ढूंढा तो तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से लटका मिला। शव को उतार कर एमबी चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

किशोरी ने विषाक्त सेवन कर की आत्महत्या
उदयपुर। जिले की घासा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार रीना (16) पुत्री रमेश चन्द्र खटीक निवासी सांगवा जो सोमवार अपने ताउजी के घर पर गई थी, जहां से पुन: घर पर आई तो इसकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर परिजनों ने उससे पूछा तो उसने विषाक्त सेवन करना बताया। इस पर परिजन उसे खेमली चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया, जहां पर उपचार के दौरान इस किशोरी ने दम तोड़ दिया। सूचना पर थाने से हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हत्या की आशंका पर चचेरे भाई के घर चढ़ोतरा, घर में लगाई आग

उदयपुर। जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत पर मृतक के परिजनों ने चचेरे भाई पर हत्या की आशंका जताते हुए चढ़ोतरा कर दिया और घर को आग लगा दी। चढ़ोतरे के लिए आते हुए देखकर आरोपी के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। आगजनी से पूरा घर जल गया और सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

पुलिस के अनुसार 10 जुलाई को गतराली गांव निवासी विराट मीणा की हत्या हो गई थी। परिजनों को इसकी शंका चचेरे भाई अशोक मीणा पर है। सोमवार की रात्रि को विराट के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए विराट के घर पर चढ़ोतरा कर दिया। यह देखकर अशोक के परिजन घर छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। चढ़ोतरा करने वाले आरोपियों ने केलू पोश मकान में जमकर तोड़फोड़ की और बाद में मकान में आग लगा दी। साथ ही घर में रखा अनाज, पैसा और कुछ जेवरात भी लूटकर ले गए। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहाड़ा थाने से थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभाला। साथ ही उच्चाधिकारियों को बताया, जिस पर मौके पर आस-पास के थानों जाब्ता भी पहुँचा और स्थिति को नियंत्रण में किया। मौके पर भारी मात्रा में जाब्ता तैनात है, जो स्थिति को संभाले हुए है।

चालू करने के बहाने स्कूटी लूटने वाला गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक युवती से स्कूटी चालू करने के बहाने स्कूटी ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि 11 अगस्त को करण सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी वानु डबोक हॉल किरायेदार राजेन्द्र सिंह का मकान तितरडी ने मामला दर्ज करवाया कि 11 अगस्त शाम 4.30 पीएम पर उसकी पुत्री ज्योति कुँवर किराणा का सामान लेने घर से स्कूटी लेकर निकली। बीच रास्ते पर स्कूटी बन्द होन के कारण एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पुत्री स्कूटी चालू करने को कहा और चालू कर स्कूटी लेकर फरार हो गए। इस पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेशदास, राजेन्द्र, कांस्टेबल राजेश लाम्बा की टीम ने विशाल पुत्र गोटू कालबेलिया निवासी ईन्द्रा कॉलोनी गोवर्धनविलास गिरफ्तार कर लूटी गई स्कूटी बरामद की है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.