पिस्तौल की नोंक पर पिकअप लूटने में एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने धारिए और पिस्तौल की नोक पर एक पिकअप लूटने में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी के एक साथी को गिरफ्तार किया है। मामले में कुख्यात अपराधी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार आमिर खान पुत्र सरजुफुल्ला खान निवासी कोटडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई फिरदोस खान के गुटका व नमकीन की एजेन्सी होने से वह और उसका नौकर दीपक पुत्र मानाराम बुम्बडीया निवासी कोटडा दोनों सामान दुकाने पर देने के लिए पिकअप लेकर कोटडा से कोम्बो होटल के पास सबीर खान पुत्र शहादत खान की दुकान पर गुटके की बोरी उतार रहे थे कि एक बाईक पर चार जने आए। दो जने वहीं खड़े रहे दो जने उतर कर सबीर भाई की दुकान पर आए। वे दोनेां ज्यों ही गाडी लेकर जाने लगे तो पांचों ने रोक कहा कि हमें आगे छोड दो। उसमें एक गाडी में बठ गया जिसको देखकर उसके नौकर दीपक ने बताया कि वह खातरू पुत्र रणीया निवासी कुकावास है। गाडी हम पेट्रोल पम्प से आगे मोड पर पहुंचे, वहां पर पहले से मोटरसाईकिल लेकर तीन जने खड़े थे। उनमें से दो जने गाडी के पास आए और कहा कि गाडी हमें दे दो।
उसने मना किया तो खातरू ने उसके गर्दन पर धारिया लगा कर चलने को बाहर निकलने को कहा। बाहर खडे झाला पुत्र रणीया उसका भाई हो उसके पास तमंचा था, जो उसने उसके ताना दिया। यह देखकर उसका नौकर वहां से भाग गया। गाडी की चाबी लेते समय झाला ने दो बार तमंचा का ट्रेगर दबाया मगर फायर नही हुआ। यह देखकर वह वहांसे भाग गया। उसकी पिकअप में तीन जने बैठे और चले गए। कुछ दूरी पर गाडी रोड से नीचे उतरने से छोड कर भाग गए। गाड़ी में जो रूपए थे वह नहीं मिले। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार चल रहे चन्दन उर्फ टाटू पुत्र मोहन निवासी कोटडा को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
महिला सिंगर के खिलाफ अशलील बातें कर 25 लाख मांगने पर व्यापारी घर से लापता
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप के चलते एक व्यापारी आधी रात्रि को घर पर छोड़कर चला गया। व्यापारी ने जाते समय एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने एक सिंगर महिला द्वारा उससे अश्लील बातें करने व ब्लैकमेल कर 25 लाख रूपए मांगने और नहीं देने पर उसका अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सविना में नागदा किराणा स्टोर के नाम से किराणा की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी मोहन नागदा गत रात्रि को करीब 1 बजे से घर गायब हो गया। सुबह जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने कमरे की तलाशी ली तो एक पत्र मिला, जिसमें व्यापारी ने एक महिला सिंगर तारा मीणा और इसके पति देवीलाल मीणा पर आरोप लगाए है। पत्र में व्यापारी ने लिखा कि यह महिला उसकी दुकान आई थी और उससे मिठी-मिठी बातें कर उधार सामान लेकर गई थी, जिसका दो से तीन दिन में पैसा दिया। बाद मेें यह महिला उससे फोन पर अश£ील बातें करनी लगी और इनको वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रूपए मांगे। उसके मना करने पर गुरूवार रात्रि करीब 10 बजे यह महिला अपने पति व कुछ अन्य के साथ उसकी दुकान पर बोलेरों लेकर आई, उसे अपने साथ लेकर गए और पैसों की मांग को लेकर मारपीट की। बाद में रात्रि को करीब 11 बजे उसे छोड़ दिया। व्यापारी घर जाने के बाद एक चि_ी लिखकर बिना बताएं चला गया। इधर कुछ व्यापारी सविना थाने भी पहुँचे और वहां पर भी रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटवारी से मारपीट, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक पटवारी ने एक आरोपी के खिलाफ नपती के दौरान उसके साथ मारपीट करने और राजकार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पटवारी सायरा धुलीराम पुत्र दलजी पटेल निवासी ढाकरडा सराडा ने मामला दर्ज करवाया कि 23 अगस्त को तहसील कार्यालय पहुचा तभी ग्राम सायरा में एक खातेदार जीवनसिंह पुत्र केसरसिंह निवासी सायरा के निर्माण कार्य के दौरान पडोसी खातेदार भैरूसिंह पुत्र खुमाणसिंह निवासी सायरा द्वारा विवाद कर रूवाने की सूचना पर वह रिकार्ड लेकर मौके पर गया। मौके पर पडौसी खातेदार भैरुसिंह, जीवनसिंह पुत्र केसरसिंह, भैरूसिंह पुत्र जीवनसिंह एवं ग्रामीणो की मौजूदगी में नपती की जा रही थी। इसी दौरान भैरूसिंह का पुत्र नरेन्द्र सिंह मौके पर आया और जबरन उससे रिकार्ड छीन लिया और उसके साथ मारपीट क दी। मौके पर ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर छुडाया। इस दौरान उसके कपड़ फट गए। आरोपी ने गाली-गलौच की और रात को भी घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाईक की टक्कर से महिल की मौत
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में बाईक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चुनकी पत्नी धूलाराम निवासी गुर्जरो का गुडा पलासमा सायरा अपने पति धूलाराम के साथ 4 बजे दोनों खेत पर काम करके अपने घर के लिए गायफल से गुजरो का गुड़ा के साइड में पैदल-पैदल आ रहे थे। जैसे ही लेवाधाटी के पास पहुंचे थे कि एक बाईक चालक तेज गति में लेकर आया और चुनकी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चुनकी अचेत हो गई। जिस पर परिजनों को बताया। परिजनों के आने पर उसे घर लेकर गए, जहां पर अन्य परिजनों ने चैक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला र्द कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और अन्य सामान चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक दुकान का ताला तोड़कर अंदर से हजारों रूपए की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गया।
पुलिस के अनुसार मोहनसिंह पुत्र स्व. बालूसिंह राजपुरोहित निवासी शिवनगर कॉलोनी रत्नेश्व मन्दिर के पिछे थाना सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान स्मार्ट शॉपी के नाम से सेलिब्रेशन मॉल के पिछे ऐरिस्टो अपार्टमेंट के पास महाप्रज्ञ विहार रोड पर आई है। 21 अगस्त की रात को 12.30 बजे चोर आए व दुकान का ताला तोडकर अंदर घुसे और केश काउंटर में से 60 हजार 600 रुपये लेकर गए। साथ ही कम्प्युटर प्रिंटर, सीपीयू, किमती घड़ियां, परफ्यूम व शेलो की बोतले अन्य कीमती सामान लेकर गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने का प्रयास
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक महिला ने चार लोगों पर शंका के आधार पर उसके पति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका भाई एक युवती से लव मैरिज की थी, जिस कारण से युवती के परिजन उस पर हमला कर रहे है।
पुलिस के अनुसार आयुषी पत्नी सौरभ जैन निवासी न्यू विद्या नगर सेक्टर 4 हाल शिगार फैशन स्टुडियो कपडो की दुकान 100 फीट रोड सवीना ने मामला दर्ज करवाया कि उसके सौरभ पुत्र महावीर प्रसाद जैन जब अपनी दुकान सेक्टर 14 आकाश गंगा कॉम्पलेक्स के पास से बाहर निकले और वे सडक पार कर रहे थे, जिनकी पहले से ही 4 लोग रैकी कर रहे।
इन लोगों ने उसके पति पर हमला कर दिया। हथियारो से सिर और पैरो मे मारा, जिससे वह गिर गए। इसके बाद वो अपनी कार से टक्कर मार दी। सौरभ साईड मे होने से गाडी से टक्कर खा के गिर गए। इस हादसे में उनके पैरो व सिर पर चोट आई व फ्रेक्वर हो गया। पीड़िता ने आशंका जताई कि यह हादसा भगवान दास सोनी, प्रीतम सोनी, गोपाल सोनी पुत्र ललीत सोनी निवासी कालाजी गोराजी व हरीश गोस्वामी निवासी जगदीश चौक का हाथ हो सकता है क्योकि यह लोग पिछले 1 माह से जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने बताया कि उसका भाई ने 1 महीने पहले इनकी परिवार की लडकी से लव मैरिज कर ली थी। तब से यह बदला लेने के प्रयास में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2 किलो गांजा परिवहन करते एक युवक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अवैध रूप से 2.200 ग्रामगांजा परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से गांजा परिवहन कर ले जा रहा है। इस सूचना पर थाने से एसआई नारायणलाल, हैड कांस्टेबल भगवतीलाल, गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेशसिंह, रविन्द्र की टीम जीवनतारा दक्षिण विस्तार योजना नेला चुंगीनाका सेक्टर 14 गश्त करते हुए गोवर्धन सागर रोड हनुमान मंदिर के पास पर पहुंचे जहां पर रोड किनारे एक व्यक्ति खडा नजर आया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बोबिन उर्फ मोबिन उर्फ रोबिन पुत्र रफीक खान निवासी इन्द्राकोलोनी कच्ची बस्ती पेंट्रोल पम्प चुंगीनाका के पास गोवधनविलास का होना बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास मिली कपड़े की थैली में 2 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूल गई किशोरी गायब, युवक पर शंका
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक पर शंका के आधार पर उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सविता पत्नी ईश्वरलाल डामोर निवासी बंजारिया फला लोहा दर्रा खेरवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री मैना डामोर (17) जो 20 अगसत को सुबह घर से बंजारिया स्कूल पढने गई थी। स्कूल की छुटटी हो जाने के बाद वापस घर पर नहीं आई। इस पर उसने आस-पास रिश्तेदारी काफी तलाश की पर पता नहीं चला। पीड़िता को शंका है कि उसकी पुत्री को माईकल पुत्र प्रकाश भगोरा निवासी नीचली कटेव कल्याणपुर ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री से सिल्वर व कॉपर चोरी करने का आरोपी को गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने फैक्ट्री में सिल्वर और कॉपर चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रकाश चौकसी निवासी चौकसी कोन्टक्स लिमिटेड़ मेवाड इण्डस्ट्रीयल एरिया मादडी रोड नम्बर 2 ने 15 फरवरी मामला दर्ज करवाया कि 14-15 फरवरी को उसकी फैैक्ट्री में रात को घुसकर कॉपर एवं सिल्वर की चोरी का ले गए। चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे भी डेमेज कर हार्ड डिक्स भी चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए विजय पुत्र ठाकुर नाथ कालबेलिया निवासी मठ मादडी प्रतापनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
चरखा चोरी करने में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बाड़े से गन्ने का रास निकालने वाले चरखा चोरी करने में दो गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मोहन सिंह पुत्र भूर सिंह चुण्डावत निवासी सूर्यवंशी होटल लकड़वास ने मामला दर्ज करवाया कि 23 अगस्त को उसने अपनी गन्ने का रस निकालने का चरका जो लारी पर इंजन सहित सेट कर रखा हैं। सीजन नहीं होने से उस चरके को उसने अपने बाड़े में रख रखा था, जिसे 20 अगस्त को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में संतोष पुत्र सोहन कालबेलिया और तेजा पुत्र भैरू कालबेलिया निवासी लकडवास प्रतापनगर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
किसी ओर की जमीन जमीन बेचान में डमी मालिक व गवाह गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने किसी ओर की जमीन बेचने के मामले में डमी खातेदार व इसमें हस्ताक्षर करने वाले एक गवाह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवा पुत्र स्व. कन्ना गमेती निवासी धोल की पाटी डाकन कोटडा ने श्यामदास पुत्र प्रेम दास वैष्णव निवासी फलासिया मोहल्ला भोइयो की पचोली, रमेश मीणा पुत्र मन्ना मीणा निवासी गोपेश्वर मोहल्ला बुटवास घाटोद उदयपुर, प्रेम शंकर पूर्बिया पुत्र प्यारेलाल पूर्बिया निवासी पूर्बियों का मोहल्ला कलड़वास,रूपलाल पुत्र भोली राम गमेती निवासी कलाओं की गवाडी मेहरों का गुडा, उदय सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी डाकन कोटडा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी धोल की पाटी में जमीन स्थित है। जिस पर खेती कर रहा है। इस कृषि भूमि पर उपखण्ड अधिकारी गिर्वा न्यायालय में बाद विचाराधीन है, जिस पर स्टे है। कृषि भूमि को हडपने की नीयत से उसके नाम से श्यामदास वैष्धव को खड़ा कर फर्जी तरीके से आरोपी रमेश मीणा के पक्ष में रजिस्ट्री करवा दी। जिसमें प्रेमशंकर पूर्बिया, रूपलाल गमेती व उदयसिंह ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर करवाए। इस मामले में पहले भी सविना थाने में एक प्रकरण चल रहा है और दूसरा यह प्रकरण हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में फर्जी डमी खातेदान बने श्याममदास पुत्र प्रेमदास वैष्णव निवासी भोइयों कि पंचोली प्रतापनगर व गवाह प्रेमशंकर पुत्र प्यारेलाल पूर्बिया निवासी पूर्बिया मोहल्ला कलडवास को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पत्नी को गवरी नहीं दिखाने ले जाने पर पत्नी ने जहर खाया
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति द्वारा गवरी दिखाने ले जाने से मना करने पर आहत होकर विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार हंगामी बाई (27) पत्नी सोहनलाल गमेती निवासी तिरोल का पति 22 अगस्त को गवरी देखने के लिए गया था। हगामी ने भी साथ चलकर गवरी देखने की जिद की तो इसने मना कर दिया और घर पर ही रहने के लिए कह। इस पर आहत होकर इस महिला ने खेत पर जाकर विषाक्त सेवन कर लिया। शाम को पति घर पर आया तो यह घर पर नहीं थी। इस पर खेत पर गया तो इसकी पत्नी पाली पर लेटी थी, जिसे उठाकर घर पर लाया और उल्टी होने पर स्थानीय चिकित्सालय में लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया। यहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल यशवंत सिंह ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।