Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

क्राइम बुलेटिन: लव मैरिज के चार माह बाद ही पति के बाद पत्नी ने भी जहर खाया, मौत

गाय को बचाने के प्रयास में बाईक स्लीप, वृद्ध की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गाय को बचाने के प्रयास मेें एक बाईक स्लीप हो गई, जिससे एक वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मोहनलाल (64) पुत्र मांगीलाल जैन निवासी साकरोदा हाल नेमीनाथ कॉलोनी शिवनगर सेक्टर 3 की जिंक चौराहे पर किराणे की दुकान है। 10 दिसम्बर को वह इस दुकान से वह अपने पुत्र के साथ गांव जा रहा था। बिछड़ी पुलिया के वहां पर एक गाय अचानक सड़क के बीच में आ गई। इस गाय को बचाने के प्रयास में बाईक स्लीप हो गई और दोनों पिता-पुत्र नीचे गिर पड़े। मोहनलाल के सिर में चोट आने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस वृद्ध ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Banner

ट्रक चालक से मारपीट कर लूटपाट
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में 3-4 बदमाशों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर उससे मोबाईल व पर्स छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार सवाराम पुत्र चुनाराम गरासीया निवासी बंरण फला डुलला बेकरिया ने मामला दर्ज करवाया कि 13 दिसम्ब को ट्रक में पाउडर भर कर नाथदारा से मोरवी गुजरात के लिए जा रहा था। रात्रि को करीब 9 बजे ऋषभदेव में हाईवे राजश्री दाबा के पास पहुँचा तो ढ़ाबे के सामने गाडी खड़ी कर उतरा व टायर चैक कर रहा था इसी दौरान 3-4 आदमी आए और आते ही उसके साथ फेंट पत्थर से मारपीट करने लग। ये बदमाश उससे फोन व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस थे। सभी बदमाशों ने मुहं पर रूमाल बांध रखा था। घटना के बाद उसने अपना ईलाज खैरवाडा टोल पर जाकर ईलाज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो भाईयों से मारपीट कर बदमाशों ने लूटे 16 हजार व दो फोन
उदयपुर। जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बाईक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ उसके व उसके भाई के साथ मारपीट कर 16 हजार रूपए नकद और देा फोन छीनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पंकेश कुमार पुत्र पन्नालाल गरासिया निवासी आमड़ा पानरवा ने मामला दर्ज करवाया कि 13 दिसम्बर को रात्रि वह अपने भाई लोकेश के साथ बाईक पर उदयपुर से आमडा जा रहे थे कि खाखड व मगवास के बीच ब्रिज के पास पहुँचे कि पिछे से तीन लडके एक अन्य बाईक पर आए और बाईक आगे लगकर रोककर मारपीट कर उसेक भाई से मोबाइल ले लिया व 3500 रूपये भी छीनकर फरार हो गए। वे लोग रवाना होकर किरट पहुँचे कि पीछे से ये ही तीनों लडके फिर से आए और बाईक आड़ी लगाकर इन दोनों फिर से रूकवाकर तलवार दिखाकर से धमकाकर उससे 12 हजार 500 रूपये व मोबाईल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पालतू श्वान ने महिला काटा, श्वान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने इसी सोसायटी में रहने वाले वाले एक अन्य के खिलाफ उसके श्वान द्वारा उसकी माताजी को काटने व शारीरिक रूप से नुकसान पहुँचाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार उदित शर्मा पुत्र जयंत शर्मा निवासी सुखेर उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह 12 नम्बर बंगलो के निवासी है। यहाँ नरेन्द्र सिंह कच्छवा सोसाईटी के बंगला नम्बर 8 मे रहते ने एक जर्मन शेफर्ड श्वान पाल रखा है। इस श्वान ने पहले भी 3-4 रहवासी को काट चुका है। 7 दिसम्बर सुबह 7.15 के लगभग उसकी माताजी वर्षा जो की अपने दरवाजे पर खड़ी थी इस श्वान ने उन्हे कोहनी और कलाई के बीच बुरी तरह काट लिया और उस स्थान का मांस फाड़ दिया और नीचे गिरा दिया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहाँ टीके लगे और 4 टांके लगे। उनकी दाहिनी कलाई में फ्रेक्चर भी हुआ, जिसका इलाज करवााय गया। इस श्वान के बार-बार बाहर आने और काटने से सभी भयभीत रहते है और छोटे बच्चे डर के मारे बाहर नही निकल पाते। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामूली विवाद में दो युवकों का अपहरण कर मारपीट में दो युवक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने मामूली विवाद मेें दो युवकों का अपहरण कर दोनों के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने में दो युवकों को गिरफ्तार कियाहै।
पुलिस के अनुसार शुभम उर्फ भूपेन्द्र पुत्र गोपालसिंह चौहान निवासी शिव मंदिर के पास वारियो कि घाटी हाल गणेश पार्क चित्रकूट नगर ने 15 अगस्त को मामला दर्ज करवाया कि वह अपने मित्र योगेन्द्रसिंह तंवर दोनो जगदीश चौक से बाईक से हाथीपोल रोड से ऑफिस मधुवन जाने के लिए निकले की रास्ते मे एक टेम्पो वाला जो हमारे आगे लहराता हुआ चला रहा था। जिसने हिरण एक्सरे क्लिनिक के वहां रुका व इन दोनों के साथ मारपीट की। वहां पर पुलिस जाप्ता आया व समझाईश कर छोड़ दिया। कुछ देर बाद मधुवन ऑफिस बाहर जहाँ ऑटो खडा करके दीपक देवडा व इसके साथ अन्य व्यक्ति जो कार लेकर आए और इन दोनों को जबरदस्ती कार में बैठा ओर मारपीट कर चाकू दिखा रुपये मांगने लगे। आरोपियों ने प्रार्थी शुभम के फोन से उसकी मां को फोन किया और उसकी मं को बाहुबली होटल अम्बेरी बुलाया। इनके चिल्लाने पर बाहुबली होटल के कर्मचारी आ गए, जिन्होने बीच-बचाव कर छुडाया। ये दोनो कार लेकर भाग गए बाद मेें सुखेर थाने से पुलिस गाडी आई जो दोनों को सुखेर थाने लेकर आई, जहाँ पर उसकी मां निशु चौहान भी आ गई। वहां से हाथीपोल थाने गए और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में फरार चल रहे दीपकसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी जगदीश चौक घंटाघर और प्रेम सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी मेहतो का टिम्बा घंटाघर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

हॉस्पीटल पार्किंग से बाईक चोरी में एक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने हॉस्पीटल की पार्किंग से बाईक चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मनीष लाल पुत्र स्व. रामा जी आहारी निवासी पादरडी सतीरामपुर डुंगरपुर ने 22 मार्च को मामला दर्ज करवाया कि वह सुबह 11 बजे बाईक लेकर भीलो का बेदला स्थित एक निजी चिकित्सालय में उसका नर्सिंग स्टाफ का रिज्युम देने गया था। बाईक बाहर पार्किंग मे खडी की थी। जब वह वापस आया तो देखा की बाहर बाईक नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए छगनलाल पुत्र तेजाराम गमेती निवासी मारूवास घासा को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है।

हार्ट अटैक से युवक की मौत
उदयपुर। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार धर्मनारायण (42) पुत्र लोगर मेघवाल निवासी लई का गुड़ा बड़गांव जो गुरूवार को मजदूरी पर गया था। शाम को वह अपने घर पर आया और सो गया। रात्रि को 8 बजे उसे खाना खाने के लिए उठाया तो वह उठा नहीं। जिस पर उसे परिजन एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

विषाक्त सेवन से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के घासा थाना क्षेत्र में विषाक्त सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हिरालाल (40) पुत्र मांगीलाल सुथार निवासी डिंगरकिया ने मानसिक परेशानी के चलते कपूर की गोली खाली, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उसने अपने भाई मोहनलाल को सूचना दी, जिस पर मोहनलाल ने गांव में ही किसी अन्य को हिरालाल को चिकित्सालय लाने के लिए कहा। इस पर हिरालाल को गांव के लोग एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई सूर्यवीर सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

लव मैरिज के चार माह बाद ही पति के बाद पत्नी ने भी जहर खाया, मौत
– पति की 1 दिसम्बर को ही हो चुकी है मौत, आपसी विवाद में दोनों मरे
उदयपुर। सिरोही जिले में प्रेम विवाह के चार माह बाद ही पति-पत्नी में विवाद होने पर पहले पति ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली। बाद में इस सदमे में पत्नी ने भी जहर खा लिया और उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार हसीना उर्फ रस्मीता (25) पुत्री दिलीप कुमार नायक निवासी बेपारीगुड़ा कोरापुट उड़ीसा ने चार माह पूर्व कानाराम पुत्र मगन ओड़ निवासी टांकरिया सिरोही के साथ प्रेम विवाह किया था। 1 दिसम्बर को दोनों के बीच विवाद हो गया और पहले कानाराम ने विषाक्त सेवन कर लिया था, जिस पर कानाराम की मौत हो गई। इस सदमें के चलते हसीना उर्फ रस्मीता ने भी जहर खा लिया, जिस पर इसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। उदयपुर में इस महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सिरोही पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.