किशोरी घर से गायब, पड़ोसी पर शंका
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक किशोरी घर से बिना बताएं गायब हो गई। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार मंजू रंगास्वामी पत्नी शिवदास रंगास्वामी निवासी लाल मंगरी सवीना ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री माया 18 दिसम्बर को घर से दिन में करीब 1 बजे बिना बताएं कहीं चली गई है। इन लोगों ने आस-पड़ोस व रिश्तेदारों में भी तलाश की परंतु वह कहीं नहीं मिली। पीड़ित ने बताया कि आस-पडोस से पता करने पर पता चला कि उसका ही पड़ोसी प्रकाश पुत्र छगनदास उसे अपने साथ भगाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोटर बॉडी बनाने के कारखाने से हजारों का सामान चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक मोटर बॉडी बनाने के कारखाने से हजारों रूपए का सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार शिव शक्ति मोटर बॉडी गैस वैल्डिंग वर्क्स के प्रोपराईटर हेमन्त कुमार पुत्र स्व. उम्मेदराम लौहार बेड़वास नीयर अलख नयन हॉस्पीटल ने मामला दर्ज करवाया कि वह मोटर बॉडी बनाने का कार्य करता है। उसके कारखाने से 18 दिसम्बर को करीबन 4.15 सवेरे की बात है कि उसके फोन पर एक अज्ञात मोबाईल से से कॉल आया और उसके बताया कि उसके कारखाने में चोर घुसकर चोरी कर भाग गये जिन्हे रोकने का प्रयास किया किंतु वे भाग गए। इस पर उसने तत्काल अपने परिचितों को फोन किया और उसके एक परिचित जगदीश ने प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। उसने अपने कारखाने पर जाकर देखा तो कारखाने के दीवार की तरफ लगे टीनशेड को मोडकर चोर अंदर घुस आए थे और उसके कारखाने से लोहे के सामान जिसमे लोहे की चदरे, लोहे की एंगले तथा स्क्रेप लोहे करीब 50 से 60 हजार रूपए का माल चोरी कर ले गए। जिस व्यक्ति उसे कॉल किया था वह धर्मेन्द्र है जो कारखाने के पीछे ही रहते है जिन्होने सवेरे जिम जाते वक्त चोरी करते हुए चोरो को रोका और पकड़ने का प्रयास किया था। जहां चोरो ने धर्मेन्द्र से भी हाथापाई की तथा चोर चोरी कर सामान ले भाग गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि पूर्व मे भी उसके कारखाने पर तथा उसके पास मे स्थित बीएन मोर्टस के वर्कशॉप पर कई बार चोरियां हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हॉस्टल से किशोर लापता
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल से एक किशोर लापता हो गया।
पुलिस के अनुासर प्रकाश पुत्र चतराराम कुमावत निवासी प्रेमराज जी का बासडा कुचामन सिटी नागौर हाल रघुनाथपुरा संगम केम्पस हॉस्टल मेनेजमेंट ने मामला दर्ज करवाया कि संगम हॉस्टल में मैनेजमेंट के पद पर कार्यरत है। इस हॉस्टल में आशीष चौधरी पुत्र देशबन्धु चौधरी निवासी लासरिया दूदू जयपुर रहकर पढाई कर रहा था। हर दिन की तरह वह सोमवारा को भी पढने के लिए कोचिंग गया पर वापस नहीं लौटा। हॉस्टल प्रबंधन ने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया एवं इसकी सूचना परिवार को भी दी पर कोई उसका पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार से सामान चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी कार से सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सोहनलाल पुत्र रतनलाल वेद निवासी भुवाणा ने मामला दर्ज करवाया कि 17 दिसम्बर की रात को उसकी कार के अन्दर से सुबह 4.30 बजे चोरी हो गई, जिसमे टेप, स्पीकर, सीट कवर, सीट की दरिया, बैट्री, कांच खोल के कोई चोर ले गया पुलिस ने मामला दर्ज क जांच शुरू कर दी है।
ऑटो चालक ने किया युवक पर चाकू से हमला
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक ऑटो चालक के खिलाफ चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रौनक पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी बिलख हाल ओम बन्ना के पास दक्षिण विस्तार ने मामला दर्ज करवाया कि 18 दिसम्बर की शाम करीब 7 बजे की घटना हैं। वह दुकान पर सामान लेने गया तो वहां पर उसके दोस्त हिमांशु व संजय मिल गए। वह श्रवण गुर्जर की दुकान के बाहर खड़ा हो बातें कर रहा था कि उसी समय वहां पर एक टेंपो में आशीष संदानी उसके साथी पीयूष और डैनी आए और आते ही तीनों ने उसके साथ बहस करना शुरू कर दिया। हम बात कर ही रहे थे कि अचानक आशीष चंदानी ने गुस्से में आकर अपने टेंपो में से चाकू निकाला और कमर में बाई तरफ चाकू घोंप दिया। इस पर हिमांशु और संजय ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया। जिसे मित्र अस्पताल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूल्हा गया शादी करने, पीछे से चोरों ने किया घर साफ
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र एक दूल्हा शादी करने गया और पीछे से अज्ञात चोर इस घर का ताला तोड़कर लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार खुशवन्त सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह तंवर निवासी दुर्गा चौक नाई ने ममला दर्ज करवाया कि 2 दिसम्बर को घर के ताला लगाकर वह अपने परिवार सहित उसके खुद की शादी होने की वजह से बारात लेकर देवगढ़ गए। हम पहले चले गये दो दिन वहा देवगढ में रहे और 4 दिसम्बर को उसकी शादी होने पर 5 दिसम्बर को शादी से वापस अपने घर आए तो घर के ताले टूटे हुए पड़े हो घर के अंदर जाकर देखा तो अज्ञात चोर रात्री में ताले तोडकर डेढ़ तोले की चैन, अगूंठी, पाँच धातु की अगुंठी, एक चैन, कान के 2 जोडे, 3 जोडी कान के लोंग, 3 कान की लडे, 1 जोडी बाली कान की, मंगलसुत्र, 4 कान की जोडी 2, एक बडी रखडी, चांदी के दो जोडी कडे, चांदी का ब्रासलेट, बडे पायल, 3 छोटी पायल जोडी, 3 अंगूठी, अंगुठी 3, चांदी के सिक्के 12, 5 के नोटों की एक गड्डी, दस के नोटों की दो गड्डियां चोरी कर ले या। उसके पडोसी महावीर कोठारी की मोटरसाईकिल को भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में घुसकर तोड़फोड़ कर वैर के 10 लाख रूपए मांगने का मामला
उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर और तोड़फोड़ करने व वैर के 10 लाख रूपए मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार याकूब खाँ पुत्र रहमत अली निवासी सायरा ने मामला दर्ज करवाया कि 18 दिसम्बर को सुबह करीब 9 बजे वह अपने भाई हमीद के घर पर बैठा हुआ था। तभी करीब 2-30 लोग जो कि गरासिया जाति के थे और हाथो मे हथियार लेकर मकान मे घुस गए और तोड़ फोड़ करने लगे। उसके मना करने और पूछने पर उन लोगो ने उनसे वैर मागने की बात करने लगे। इन लोगों ने उन्हें धमकाया की वैर के 10 लाख रूपये नही देने पर घरो को जला दिया जाएगा। आरोपी तोडफोड करते हुए हमीद व उसके बेटे अरमान के साथ मारपीट की। उन लोगो में भीमा पुत्र केशा, सुरेश पुत्र केशा, रमेश, पप्पु, प्रकाश पुत्र रामा गरासिया निवासी मेवर थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री मालिक से मारपीट कर नकदी से भरा बैग छीनने में तीन गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री मालिक के साथ मारपीट कर उससे लाखों रूपए की नकदी से भरा बैग व मोबाईल छीनने में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शुभम अग्रवाल पुत्र गोपाल कृष्ण अग्रवाल निवासी शिवनिवास वाटिका के सामने पोस्ट ऑफिस के फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी श्री वासुदेव इस्पात नाम से लदाना रोड़ पर फैक्ट्री है। जिसमें करीब 6 माह पूर्व उसकी फेक्ट्री में शैरसिह, विकास एंव सोनू निवासी पिलानी (झुंझनूं) के होकर काम करते थे, जिनको 6 माह पूर्व फैक्ट्री पर जो भी उनका बकाया था वो देकर उन्हे निकाल दिया था। 2 दिसम्बर को वह फैक्ट्री से घर जा रहा था उसी समय रात्रि को फैक्ट्री से करीब 200 मीटर फतहनगर की ओर पहुंचा तब शेरसिंह, विकास एवं सोनू ने उसकी कार को रूकवाया और उसके साथ हाथापाई की। इन युवकों ने उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। उसके साथ मारपीट की एंव उसकी कार मे बैग जिसमें करीब 4-5 लाख रुपये थे व मोबाईल लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में शेरसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाट, सुनील उर्फ सोनू पुत्र महेन्द्रसिंह जाट और विकास पुत्र राजेन्द्रसिंह जाट निवासी ढढार मण्ड्रेला झूंझनूं को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।