Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News

CRIME BULLETIN : खाली प्लॉट में खड़ी तीन कारों में देर रात्रि को लगी आग

– दो दमकलों ने पाया आग पर काबू

Banner

उदयपुर। शहर के समीप देबारी में एक खाली प्लॉट में रखी तीन कारों में रविवार देर रात्रि को आग लग गई। आग लगने से तीनों कारे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और लाखों रूपए का नुकसान हुआ। मौके पर दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार देबारी के नाकोड़ा नगर में एक खाली प्लॉट में आस-पास के रहने वालों ने अपनी कारें खड़ी की थी। इन कारों में रविवार देर रात्रि को आग लग गई। आग लगने से पास ही स्थित एक घर में धुआं जाने पर परिजनों ने बाहर निकल देखा तो तीनों कारें धधक रही थी। यह देखकर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस बारे में दमकल को सूचना दी। जिस पर मौके पर दो दमकलें आई। दो दमकलों ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से तीनों कारों में अंदर सीटें, वायरिंग सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर प्रतापनगर थाने से जाब्ता गया।

 

शराब की दुकान के सेल्समेन पर धारदार हथियार से हमला

उदयपुर। शराब की दुकान से लूटपाट की नीयत से दो युवकों ने सेल्समेन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ पुत्र प्रहलाद नाथ योगी निवासी जहाजपुर पंडेर भीलवाडा ने रिपोर्ट दी कि मै शराब कि दुकान सिंघाडा पर सेल्समेन का काम करता है। 11 जनवरी शनिवार को रात करीबन 11 बजे भीमाराम पुत्र केसाराम गरासिया निवासी मेवर बोखाडा अपने एक साथी के साथ धारदार हथियार लेकर लूट की नीयत से दुकान के वहा छुप गए। मै रात को खाना खा कर दुकान के पास पहँुचा, इतने मे वहां पर छुपे इन लोगो ने मुझ पर जान से मारने व लूट कि नीयत से धारदार हथियारों से उस पर तबाड तोबड हमला किया, जिससे मेरे सिर शरीर पसलियों व पैर पर गंभीर चोटे आई। हमला करने से उसका खून बहने लगा फिर मेरे जोर-जोर से चिलाने पर मुझे पिटते हुए भाग गए। ये लोग मेरा मोबाइल भी छिन कर भाग गए और आगे जाकर मेरा मोबाइल झाडियो मे फैंक दिया। रिपोर्ट पर सायरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

अधेड़ पर पुरानी रंजिश पर लठ्ठ से हमला कर किया घायल

उदयपुर। दुकान से घर जाते समय एक अधेड़ पर एक युवक ने ल_ से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कडवालाल पुत्र पेमादास कलासुआ निवासी करेल डगाचा फला फलासिया ने रिपोर्ट दी कि प्रार्थी 11 जनवरी को दोपहर करिबन 12 बजे के आस-पास किराना की दुकान से मेरे घर की तरफ जा रहा था तो रास्ता में प्रेमचन्द के घर के पास रास्ते जाते हुए रोका और मेरे साथ श्री बाबुलाल पुत्र हाजुदास डुगरी निवासी करेल लातो, मुक्को एवं हथियारो व लठ्ठ से मारपीट की, जिससे मेरे दाएं हाथ के हथेली पर चोटे आई जिससे खून निकल गया। हमारा पुराना झगडा होने से व मेरे लडका पूर्व में मजदूरी गया था। उसके बाद मेरे लडके की मृत्यु हो गई थी इसी बात को लेकर मेरे साथ मारपीट की। मैने हल्ला किया था तो लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। रिपोर्ट पर फलासिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने में दो गिरफ्तार

उदयपुर। आपसी रंजिश में बाईक सवार चार युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायर कर घायल करने में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह पुत्र चमन सिंह निवासी वार्ड 14 बोहरा मोटर के पीछे फतहनगर ने 7 जनवरी को रिपोर्ट दी कि शाम 5.30 मै घर था। मेरे मकान के बाहर चबूतरे पर बैठा था कि मेरे मकान से थोडे दूर दो बाईक पर चार लडके आए। इन लोगों ने मुहं पर रुमाल बांध रखे थे और मेरे बारे पुछ रहे थे की प्रताप सिंह का मकान कहां है। यही सुन कर मैं उन मोटरसाईकल वाले के पास गया जाते ही बाईक पर बैठे लडके ने मुहं से रूमाल उतारा और कहा कि मुझे पहचानते हो, इस पर मैने कहा कि आप दीपक शर्मा हो इतने में पीछे बैठे कुलदीप जाट ने बोला की दीपक के घर पर तू भी विशाल के साथ आया था। आज तुझे बताते है कि घर पर आकर तोड फोड कैसे की जाती है, कहते ही कुलदीप ने अचानक पिस्टल निकाल कर मेरे उपर कुलदीप ने लगातार चार-पांच फायर किए, जिससे मेरे दो पेरो पर कमर से नीचे गोलियां लगी। मैं भागने लगा तो मेरे उपर दीपक शर्मा ने फायर किए वो भी मेरे लगे। इन लोगों ने 2-3 हवाई फायर किए तथा दूसरी बाईक पर बैठे दोनों युवकों जिन्होंने भी रुमाल से मुहं बांध रखा था। पीछे बैठे व्यक्ति ने एक बोतल निकाली जिसमे पैट्रोल भरा हुआ था और एक हाथ मे लाइटर था। जो बाल रहा था कि आज प्रताप को जला कर रहेगे। इतने मैं अवाज सुनकर मेरी मां राजकुंवर एवं पडोसी औरते और बच्चे भाग कर आए। जिनको देखकर कुलदीप जाट, दीपक शर्मा व उनके साथी अपनी-अपनी बाईक लेकर भग गए। मैं कुलदीप और दीपक के साथ दो अन्य व्यक्ति जो मुझे मारने के लिए आए। कुलदीप जाट निवासी तालाब फतहनगर व दीपक शर्मा निवासी पीपली चौक ने मुझे जान से मारने की नीयत से ताबडतोड फायर किए। रिपोर्ट पर फतहनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कुलदीप उर्फ कुलशा पुत्र श्यामलाल जाट निवासी ईंटाली रोड़ फतहनगर, दीपक उर्फ दीपू पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी पीपली चौक फतहनगर को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.