उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने शोरूम से पहने हुए कपड़ों में 27 हजार रूपए से अधिक के कपड़े छिपाकर ले जाने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि प्रमोद शर्मा पुत्र लालूराम शर्मा निवासी हरिवाड़ा बिलाड़ा जोधपुर हाल चित्रकूट नगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी अरबन स्क्वायर माल भुवाणा में उसकी स्पाइकर नाम से कपड़ों का शोरूम है। इसमें 26 जुलाई को आए ग्राहकों में से किसी ने ट्रायल रूम में ले जाकर पहने हुए कपड़ों में नए कपड़े छिपाकर ले गया। इन कपड़ों की कीमत 27 हजार 449 रुपए है। पीडि़त ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुनील विश्रोई, जगदीश मेनारिया, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कपिल कुमार की टीम ने जांच करते हुए बत्ती लाल पुत्र मोहर लाल मीणा निवासी शादपुरा टोडा भीम गंगापुर सिटी, अशोक कुमार पुत्र प्यारेलाल मीणा निवासी मकटोट सहराकर टोडाभीम गंगापुर सिटी, सुनील पुत्र छुट्टन लाल मीणा निवासी खेडी टोडा भीम गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बत्तीलाल मीणा के खिलाफ भरतपुर, करौली और जयपुर के विभिन्न थानों में 7 प्रकरण दर्ज है और अशोक कुमार मीणा के खिलाफ 2 प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आपसी रंजिश में दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुछ युवकों के खिलाफ रंजिश के चलते उसके व दोस्त पर जानलेवा हमला कर घायल करने काम ामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार संजय कुमार पुत्र स्व. कल्याणसिंह मीणा निवासी परबीला खेरवाडा हाल ओम बन्ना मन्दिर के पास सुरो का फला गोवर्धनविलास ने मामला दर्ज करवाया कि 29 जुलाई की रात्रि को करीब 10 बजे वह अपने दोस्त संजय पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी थाणा ऋषभदेव ओम बन्ना मन्दिर के सामने के साथ किराणे की दुकान पर सामान लेने जा रहे थे कि रास्ते में मुकेश ओड निवासी ओम बन्ना मिला जिसने संजय के साथ गाली-गलौच की। इस दौरान एक स्कूटी पर बैठकर आए 2-3 उसके साथियों ने चाकू से जान से मारने की नियत से हमला किया तो उसमका दोस्त जान बचाकर भाग गया। वह मौके पर ही खड़ा था तो सभी ने कहा कि यह संजय का दोस्त है और यह कहते हुए मुकेश ओड व उसके साथियो ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया। मुकेश के हाथ मे चाकू था जिसने उसके शरीर पर ताबडतोड वार किए। इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे पकड़ रखा था। मुकेश ने चाकू से उसके कंधे पर, कमर, पीठ, एवं पेट के साईड मे व हाथ पर व पैर की जांघ पर वार किए। जिससे उसके खून निकलने लगे, जिससे घायल होकर नीचे गिर गया। शोर सुनकर मन्जु देवी मीणा व अन्य लोग आ गए तो मुकेश ओड व उसके साथी मौके से भाग गए। उसे घायलावस्था में चिक्रित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
007 गैंग के सदस्य ने किया किशोरी का अपहरण
उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 007 गैंग के सदस्य के खिलाफ रंजिश वश उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार ईश्वरलाल पुत्र मोतीलाल मीणा निवासी रजोल हुनात फलां कल्याणपुर ने पीयूष उर्फ प्रकाश पुत्र डूंगर डोडियार निवासी कानपुर बावलवाडा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 27 जुलाई शनिवार की शाम 5 बजे उसकी नाबालिग बेटी अनिता (16) घर के पास ही बाड़े में बकरी लेने गई थी तभी वहा रास्ते में पीयूष उर्फ प्रकाश निवासी कानपुर अपने एक साथी के साथ बाइक लेकर आया और बाइक रोक कर उसकी बेटी से रास्ता पूछने के बहाने करीब आए। आरोपियों ने चाकू से उसे चाकू से डराकर बल पूर्वक बाईक पर बैठा कर भगा ले गया। उस दौरान उसकी पत्नी चिल्लाते हुए दौड़ कर गई। तब तक बाइक लेकर फरार हो गए। आरोपी पूर्व में अपनी मामा की बेटी के साथ उसके घर आया था, जिस कारण वह उसे पहचनता है। आरोपी की वर्तमान में मामा की बेटी के साथ अनबन हो जाने से बदले की नीयत से उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गया है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधिक है और 007 गैंग का सदस्य है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक से आपसी रंजिश के चलते मारपीट करने में तीन गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक युवक से आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से मारपीट करने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रितम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी आलपुर झल्लारा हाल कृष्णा कॉलोनी लालमंगरी सवीना ने मामला दर्ज करवाया कि 29 जुलाई को करीब 8.40 बजे रात्रि उसके भाई अजय सिह के सवीना चौराहे स्थित सोडे के ठेले पर खडा था कि समीर खान पुत्र मोहम्मद खान तथा उसका भाई गप्पु, मोंटी व तीन जने अन्य राजा लसाडिया तथा बाबू टैंपों में बैठकर आए और समीर खान ने सरिये से उसे जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर वार किया। सभी लोगो ने उसके साथ लट्ठ व हाथों से मारपीट की तभी वहाँ खडे उसके भाई अजय सोडे के ठेले पर काम करने वाले दिलीप सिंह व प्रवीण तेली ने उसे छुड़वाया। आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए समीर खान पुत्र मोहम्मद खान, आमिर खान उर्फ गब्बु खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी सवीना आरो के पास सवीना और मोहीन खान उर्फ लसाडिया पुत्र मुन्ना खान निवासी लसाडिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पार्क में मरे मिले युवक की पहचान, मृतक ऑटो का खलासी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में पार्क में मरे पड़े मिले एक युवक की पहचान हो गई। मृतक ऑटो पर खलासी था और शराब पीने का आदी था।
पुलिस के अनुसार उदियापोल पार्क में एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पहचान का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल किए। इन फोटो के आधार पर मृतक की पहचान असलम (32) पुत्र सद्दीक निवासी मल्लातलाई के रूप में हुई। मृतक के परिवार में केवल एक भाई है और इसके माता-पिता की भी मौत हो चुकी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि यह ऑटो पर खलासी का काम करता था और शराब पीता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।