नाकाबंदी कर रहे हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने रांग साईड पर आकर और नाकाबंदी कर रहे एक हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पु
लिस के अनुसार सुखेर थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल हिम्मतसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह कांस्टेबल दिनेश, राजेन्द्र, महिला कांस्टेबल रेखा के साथ नाकाबंदी कर रहा थे। इसी दौरान भुवाणा से आर के सर्कल की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान रोग साईड से एक कार आती हुई नजर आई, जिसे रूकवाने का प्रयास किया तो कार से उतरे व्यक्ति ने अपने आपकों उदय नागदा बताया और वह रोजाना ऐसे ही आता है। आज तक किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की तो आप रोकने वाले कौन हो। यह कहते हुए चिल्लाते हुए पुलिस जाब्ते के साथ अभद्रता करने लगा और एक जितेन्द्र नागदा नामक व्यक्ति को बुला लिया।
उसकी आवाज सुनकर दो व्यक्ति व दो महिला वहां पर आई और आते ही चारों लोग उदय नागदा के साथ मिलकर हैड कांस्टेबल के साथ अभद्रता की। हैड कांस्टेबल ने समझाईश की और नाम पता पूछा तो कार चालक ने अपना नाम उदय पुत्र देवीलाल नागदा व बाद में आए लोगों ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र देवीलाल नागदा, गोपाल पुत्र देवीलाल नागदा, देवीलाल पुत्र स्व. शंकरलाल नागदाए,Ÿभगवती पत्नी देवीलाल नागदा, लक्ष्मी पत्री रमेश नागदा होना बताया और हैड कांस्टेबल के धक्का-मुक्की कर मारपीट कर दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और जाब्ते ने भी समझाईश करने का प्रयास किया पर आरोपी गोपाल नागदा ने वायरलैस छीनकर उसके मुहँ पर मार दिया, जिससे उसके मुहँ पर चोंट आई। बाद में वायरलैस तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जितेन्द्र पुत्र देवीलाल नागदा निवासी पूंजावटी सुखेर को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के गींगला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी पुत्री का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार डाया पुत्र भैरा मीणा निवासी राठौडा का गुडा सलूम्बर ने मामला दर्ज करवाया कि दशा के दिन रात्री के लगभग 8 बजे उसकी पुत्री रादु कुमारी (16) घर से बिना बताये चली गई। उसके बाद हम उसकी लड़की को रिश्तेदारियों में व आस-पास में तलाशा पर पता नहीं चला। उसे शंका है कि उसकी पुत्री को बड़ी लड़की के देवर मांगीलाल पुत्र नाथू मीणा निवासी साबल जेतपुरा के पास हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसकी रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हरीश इलेक्ट्रीक खेरवाडा के नरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल भोई निवासी केशरया ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी उसकी मोटर रिपेरींग व बाईंडिंग की दुकान हरीश इलेक्ट्रीक के नाम से हाइवे पर स्थित है। 6 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखी ग्राहकों की मोटरे व केवल वायर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अज्ञात चोर दुकान से सफेद कलर के समरवेदर वायर के 2 कट्टे, इण्डेकेशन वायर कापर 23 टेकर व 4 टेकर छोटे, केपियर 1 का एक बोक्स, मोटर बोरींग 1, केबल के टुकड़े और एल्युमिनियम वायर का एक कट्टा चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से जेवर और नकदी लेकर किशोरी लापता
उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक किशोरी घर से हजारों रूपए की नकदी और जेवरात लेकर बिना बताएं घर से लापता हो गई।
पुलिस के अनुसार हुसैन पुत्र चाँद निवासी कांजी का हाटा हेलावाडी घंटाघर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके चार बच्चे है। उसकी सबसे बडी बच्ची नाजमीन उर्फ अलीना (16) जो 9 अगसत को रात्री करीब 3 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई। जिसका फोन भी बंद आ रहा है।
इस पर घर में तलाशा तो अलमारी में रखे नाजमीन के जेवर व कपड़े व करीब 35 हजार रूपए नकद नहीं थे। आस-पास की रिश्तेदारी में पता किया पर पता नहीं चला। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो पता चला कि नाजमीन रात्री 3 बजे हाथ में थैला व पोटली लेर जाती हुई नजर आई। उसकी पुत्री घर से बिना बताएं जेवर, कपडे व पैसे लेकर कहीं चली गई है। परिजनों ने रेल्वेस्टेशन व बस स्टेण्ड पर भी तलाश की पर कही पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त एक युवक का शव पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार देवप्रसाद (55) पुत्र कपिल देव पासवान निवासी मूरी सासाराम रोहिताश बिहार जो वर्तमान में बड़ी में मिराज प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था और वहीं पर रहता था। यह बुधवार सुबह वहां से बिना बताएं निकल गया और दिनभर शराब पीता रहा। शाम को इसके साथी मजदूरों ने उसकी तलाश की तो वह हाथीधरा में पड़ा मिला। इसे साथी चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसआई शिवदत्त सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
होटल से अवैध शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने एक होटल में अवैध रूप से बेची जा रही शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सूचना मिली कि 100 फीट रोड़ स्थ्तिा होटल ऑलवेज में अवैध रूप से शराब और हुक्का बार संचालित किया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई यशपालसिंह, कांस्टेबल विजयसिंह, देवीलाल, सोहनलाल की टीम होटल ऑलवेज पर दबिश दी, जहां से पुलिस टीम ने अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतल,, कैन व पव्वे जब्त किये गये व होटल संचालक दुर्गेश सुथार पुत्र लालजी सुधार निवासी दौलतपुरा भीण्डर को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है।