युवक को धमकाकर 20 लाख की फिरौती मांगने में एक ओर गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने एक युवक को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगने और नहीं देने पर उसका पीछा कर धमकाने में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार राज पुत्र बालुदास वैष्ण्व निवासी 84 वसंत विहार इंटाली चौराहा फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि 3 अगस्त को उसके फोन पर व्हाट्स एप्प कॉल आया औ फोन करने वाले अपना नाम लक्षमण जाट बताया और एक अन्य व्यक्ति से बात करवाई जिसने अपना नाम देवीलाल गाडरी बताया। इन लोगो ने उससे फोन पर 20 लाख रूपए फिरौती के मांगे। नहीं देने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी। उसने मना कर दिया इस पर लक्ष्मण जाट ने इसी नम्बर से पुन: उसके भाई सोनू वैष्णव के फोन पर व्हाटस एप्प को फोन आया और उससे 20 लाख रूपए मांगे। इस दौरान वह बीमार हो गया तो वह 5 अगस्त को महावीर हॉस्पीटल गया।
वहां ईलाज करवाकर पुन: घर की ओर आ रहा था तब चार गाडियो में करीब 15-20 लोग आए, एक गाड़ी में से देवीलाल गाडरी पिस्तौल लेकर नीचे उतरा और उसकी कार की निशाना साधा। यह देखकर उसके चालक ने कार की स्पीड तेज कर दी वहां से भाग कर पुन: अस्पताल गए और जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार चल रहे एक आरोपी मिट्ठालाल पुत्र रामलाल जाट निवासी जैवाणा फतहनगर को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
इन्द्रा रसोई संचालक व उसकी पत्नी द्वारा मारपीट करने का मामला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने इन्द्रा रसोई संचालक व उसकी पत्नी के खिलाफ उसके बच्चे व उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मनोज पुत्र तुलसीराम धोबी निम्बाहेडा हाल मादडी रोड नम्बर 12 ने मामला दर्ज करवाया कि 22 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे वह इन्द्रा रसोई घर मादडी में वहां खाना खाने गया था। साथ में उसका लड़का करण (3) उसके साथ था। वहां खाना मांगा था, तो उन्होने मना कर दिया तो वह वहां से जाने लगा तो उसका बेटा उस समय इन्द्रा रसोई घर में चला गया, जहां पर एक महिला खाना बना रहीं थी। महिला ने उसके बेटे को अन्दर जाने पर मारा उसने विरोध किया तो महिला का पति आया और उसने भी उसे अपशब्द कहे और मारपीट की। पलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती के हाथ से फोन छीन ले गए बाईक सवार
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक बाईक सवार दो युवकों के खिलाफ उसके हाथ से फोन छीनने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अरीदा बानो पुत्री फरीद खान सतासर छतरगढ बीकानेर हाल गणेश नगर ने मामला दर्ज करवाया कि 22 अगसत की शाम करीब 10 बजे वह अपनी सहेली माया मीणा के साथ लाईब्रेरी जा रही थी। सुखाड़िा यूनिवरसिटी के बाहर पैदल जाने के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से फोन छीनकर भाग गए। उसने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति का उपचार करवाने गई महिला के घर से लाखों के जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में पति का ईलाज करवाने गई एक महिला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार अमरजीत कौर पत्नी रविन्द्रपाल सिंह निवासी दाता चौराहा के पास श्रीनाथ कॉलोनी तितरड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पति के बीमार होने के कारण अहमदाबाद इलाज करवाने गई थी। पीछे मकान का ताला लगा हुआ था। 23 अगस्त को फोन एक पड़ोसी ने कहा कि उसके मकान के ताले टूटे है। इस पर यह महिला और इसका बेटा सार्थक सिंह दोनो आए और देखा तो मकान के ताले टूटे पडे थे। अन्दर अलमारी का मुख्य दरवाजा सबल लगा कर तोडा था और पास मे ही लॉकर की चाबियां पड़ी थी। लॉकर खोलकर देखा तो अंदर सोने की चेन सवा दो तोला, चूडी एक सवा तौला, कड़ा सोने का डेढ़ तोला, 4 अंगूठी सोने की डेढ़ तोला, कान के टॉप्स 4 जोडी सोने के डेढ़ तोला, 2 जोडे कान की बाली आधा तोला, कान के टाप्स चैन समेत 1 तोला व फैन्सी आईटम चूडी, कडे, चैन, सेट व एमआई कंपनी की टीवी चेारी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 40 हजार हड़पे
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक महिला के खिलाफ उसका मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करवाने के नाम पर 40 हजार रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद जिलानी पुत्र फकरूद्दीन निवासी हरवेन जी का खुर्रा सिलाटवाडी गली नम्बर 1 ने रेणु चौबीसा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह रशिया रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई करके वापस भारत आया और उसे पारिवारिक कारणवश आरएनटी मेडिकल कॉलेज में इन्टर्नशिप की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेना था इस बात का जिक्र उसने मामा शाकीर के सामने किया था। उसका मामा उस समय सविना विनायक नगर में नालियां बनाने का काम करवा रहे थे, उसी दौरान मामला की पहचान रेणु चौबीसा से हुई।
रेणु ने उसका आरएनटी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करवाने की बात की और उसका प्रवेश आरएनटी मेडिकल कॉलेज में करवाने की जिम्मेदारी ली। रेणु चौबीसा ने उसका प्रवेश आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपर में करवाने के लिए 40 हजार रूपए की मांग की तो उसने ऑन लाईन और नकद दिए। इसके बाद उसने कई बार फोन पर बात कर एडमिशन के बारे में जानकारी मांगी तो उसने केवल आश्वसन दिया और बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। बाद में उसने चित्तौड़ में एडमिशन लिया। इस महिला से पैसा मांगा तो इस महिला ने पैसा देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक पर हमला कर किया घायल
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद हुसैन फखरूद्दीन कासमनाथ पुत्र फखरूद्दीन कासमनाथ निवासी मोहम्मद अली रोड नवी मुम्बई हाल मोचीवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि वह गत रात्रि को 9.30 बजे गोवर्धनविलास चुंगीनाका अपने मित्र से मिलकर सविना की ओर आ रहा था कि सीए सर्कल सामुदायिक भवन के पास एक ठेले पर चाय पीकर जाने लगा कि अचानक दो लड़के आए और इन युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू दी। जिससे उसके सिर पर चोंट आई एक लडके का नाम प्रकाश गमेती है जो देवाली के पास रहता है जो पूर्व मे भी उसे जान से मारने की धमकी दे चुका है। साथ मे एक और लडका था जिसे वह विष्ण कह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल का गल्ला तोड़कर नकदी और फोन चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ उसकी मेडिकल का गल्ला तोड़कर नकदी और मोबाईल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार लोकेन्द्र सिंह शक्तावत पुत्र रणजीत सिंह शक्तावत निवासी केशर विहार तितरडी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान शिव शक्ति ऑप्टिकल जो डॉ राजीव आई केयर हॉस्पिटल के परिसर में स्थित है। उसमे 23 अगसत को प्रात: 11.25 बजे पर वह परिसर मे स्थित मेडिकल पर दवा लेने गया तभी पीछे का दरवाजा खुला होने से अज्ञात व्यक्ति अन्दर आकर उसकी दुकान का गल्ला तोडकर लगभग दस हजार रूपए एवं उसका मोबाईल चोरी करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।