Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : डूंगरपुर के क्षेत्रिय वन अधिकारी व वनपाल की रिश्वत ली राजसमंद रेंजर ने, एसीबी ने तीनों को पकड़ा

– वन विभाग डूंगरपुर ने पकड़ी लकड़ी की गाड़ी को छोड़ने एवं बिछीवाड़ा नाके पर बिना रोक-टोक आवागमन की एवज में मांगी रिश्वत
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की राजसमंद और डुंगरपुर की टीमों ने कार्यवाही करते हुए रिश्वत लेते हुए राजसमंद और डुंगरपुर के रेंजर के साथ-साथ एक वनपाल को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Banner

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि वन विभाग डूंगरपुर द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की गाड़ी को छोड़ने एवं बिछीवाड़ा नाके पर बिना रोक-टोक आवागमन की एवज में मासिक बंधी के रूप में रेंजर (क्षेत्रिय वन अधिकारी)लोकेश रेंजर एवं वन अधिकारी डुंगरपुर अशोक 45 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोपी लोकेश ने शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत राशि रेंजर (क्षेत्रिय वन अधिकारी) राजसमंद बलराम पाटीदार को देने के लिए कहा। एसीबी उदयपुर रेंज उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में एसीबी की राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गय और बुधवार को एसीबी के पुलिस निरीक्षक मंशाराम ने रेंजर (क्षेत्रिय वन अधिकारी) राजसमंद बलराम पाटीदार को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया। बाद में एसीबी की टीम ने डुंगरपुर रेंजर लोकेश व वन पाल अशोक को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के घरों की तलाशी ले रही है।

 

मुम्बई भेजे गए पार्सल से 2 हीरे के जेवरात गायब

उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी ने मुम्बई भेजे पार्सल से दो हिरे गायब होने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोती चौहट्टा स्थित शुभलक्ष्मी ज्वेलर्स राधेश्याम सोनी पुत्र गिरधारी लाल सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि 5 जून को दिन में 3 बजे उसकी दुकान पर काम करने वाले लडके जयेश पुत्र भगवती प्रसाद सोनी ने अशोक कुमार अम्बालाल को को एक पार्सल दिया गया जिसमें 2 हीरे 3.40 केरेट व 1 पन्ना का पेकेट इस पार्सल में था। 7 जून को मुंबई पार्टी के पास पार्सल प्राप्त हुआ उसे खोलने पर पता चला की उसमें सिर्फ पन्ना ही निकला, उसमें से हीरे गायब थे। इस पर उसने मुंबई स्थित आंगडिया ऑफिस जाकर उनसे बात की व जानकारी चाही तो उन्होने किसी तरह की जवाबदेही होने से इंकार कर दिया। पार्सल का बीमा करवाकर भेजा गया है। पार्सल खोलने पर पता चला की उसमें पन्ना ही है, पर हीरे गायब थे। उसने पैकेट को ध्यान से देखा तो पाया की उस पर रिटेपिंग की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

वसूली कर पैसा लेकर फरार हुए फाईनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

उदयपुर। जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने एक फाईनेंस कंपनी का 92 हजार रूपए लेकर फरार हुए कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एक फाईनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर विक्रम सिंह यादव पुत्र सोहन लाल यादव ने मामला दर्ज करवाया था कि कंपनी की फतहनगर शाखा में पदस्थापित कर्मचारी उमेश सिंह मीणा पुत्र रामसिंह मीना निवासी ज्योति कॉलोनी वार्ड नंबर 1 जहाजपुर भीलवाडा जो ग्राहकों को ऋण देने से संबंधित सभी काम एवं दिए गए ऋण की किस्तों की वसूली का कार्य करता था। उमेश सिंह मीना 16 नवम्बर 2023 को सेंटर मीटिंग ग्राहकों से किश्त का कलेक्शन करने के लिए निकला था और सभी ग्राहकों से किश्तो की 92 हजार 700 रूपए भी प्राप्त कर लिया। उमेश सिंह ने शाम को ब्रांच इंचार्ज राजेंद्र कुमार वर्मा को लास्ट अपडेट किया की 2 किश्त अभी पेंडिंग है और उसके बाद इसका फोन बंद आ रहा है और ब्रांच में भी नहीं पहुंचा है। ब्रांच इंचार्ज राजेंद्र कुमार वर्मा जब सेंटर पर पहुंचा तो वहां पर भी आरोपी उमेश सिंह नही मिला और वहा से सभी ग्राहकों का कलेक्शन लेकर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए कंपनी का पैसा लेकर फरार हुए आरोपी उमेश सिंह पुत्र राम सिंह मीणा निवासी ज्योति कॉलोनी देवली हनुमानगर शाहपुरा को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

भूखण्ड पर कब्जा नहीं करने के एवज में मांगे 20 लाख रूपए

उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक बदमाश के खिलाफ उसके भूखण्ड पर कब्जा नहीं करने के एवज मेें 20 लाख रूपए मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भावेश पुत्र गणेश लाल जाट निवासी आकोदडिया का खेडा भीण्डर ने प्रकाश पुत्र गोविन्द गांछा निवासी सुन्दरवास और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसका भूखण्ड खेत्तेश्वर जोधपुर मिष्ठान भण्डार के पास ग्लास फैक्ट्री चौराहा उदयपुर मेन रोड पर स्थित है। इस भूखण्ड पर उसके द्वारा तारबंदी पत्थर लगाकर की गयी एवं उसमें उसके नाम से भूखण्ड पर बोर्ड भी लगा रखा था। उसके पास 14 दिसम्बर 2023 को फोन आया और अपने आप को प्रकाश गांछी बताया और कहा कि वह इस क्षेत्र का बदमाश है। साथ ही कहा कि उसने जो भूखण्ड लिया है उस पर काबिज रहना है तो उससे आकर मिलना पड़ेगा। उसने मिलने से मना किया तो प्रकाश गांछी ने उसे को 4-5 बार कॉल किया और उसे नागदा रेस्टारेंट बुलाया। जिस पर वह नागदा रेस्टोरेंट पर प्रकाश गांछी से मिलने गया तो वहां उसके 2 अन्य साथी थे। प्रकाश गांछी ने कहा कि यदि उसे प्लोट चाहिए तो 20 लाख रूपए देने होंगे। उसने पैसा देने से इंकार किया तो उसने इस अपने कुछ साथियों को बुलाया और जबरन उसके भूखण्ड में घुसकर तारबंदी और उसके नाम का जो बोर्ड था उसे उखाड़कर ऑटो में डालकर ले गया। जाते-जाते आरोपी ने उसे धमकाया कि 20 लाख रूपए नहींं दिए तो वह उसे इस भूखण्ड पर नहीं आने देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दम्पति ने एक ही भूखण्ड को दो बार बेचकर 25 लाख हड़पे

उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक दम्पति के खिलाफ उसे भूखण्ड बेचकर 25 लाख रूपए प्राप्त कर भूखण्ड को किसी अन्य को बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रिंकु पत्नी राजीव भण्डारी निवासी मयंक कॉलोनी न्यु भुपालपुरा ने उर्मिला पत्नी रमेश चन्द्र चौधरी निवासी धोली मगरी धाउजी की बावड़ी हाल ओस्तवाल प्लॉजा न्यू सुन्दरवास, रमेशचन्द्र पुत्र ख्यालीलाल चौधरी निवासी धोली मगरी धाउजी की बावड़ी हाल ओस्तवाल प्लॉजा न्यू सुन्दरवास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उर्मिला चौधरी का एक आवासीय भूखण्ड लाल विहार में स्थित है। जिसे उर्मिला चौधरी ने जयसिंह पुत्र चन्दनसिंह जैन निवासी अरविन्द नगर उत्तरी सुन्दरवास व एवं इसकी पत्नी अलका जैन से खरीदा था। जिसका नामान्तरण भी यूआईटी से उर्मिला चौधरी के पक्ष में करवा लिया। इस भूखण्उ को रमेश चन्द्र चौधरी और इसकी पत्नी उर्मिला चौधरी ने रिंकू से सम्पर्क किया। रमेशचन्द्र चौधरी ने बताया कि इस भूखण्ड पर बैंक से लोन ले रखा हैं जिस कारण से सारे असल दस्तावेज बैंक में जमा हैं एवं फोटो कॉपियां दिखाई। इस भूखण्ड का सौदा 80 लाख 1 हजार रूपए में तय किया गया। इसके एवज में उसने 11 हजार रूपए दिए और बाद में उर्मिला चौधरी ने उससे 25 लाख रूपए मांगे ताकी बैंक का लोन जमा करवाकर असल दस्तावेज और एनओसी प्राप्त की जा सकें। इस पर उसने 23 मई 24 को 25 लाख रूपए चैक से दिए। साथ ही तय किया कि 2 माह में इस भूखण्ड की रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। बाद में उसे पता चला कि इस भूखण्ड पर न्यायालय मेें वाद लम्बित है। 4 जुलाई को उसे पता चला कि उर्मिला चौधरी एवं रमेशचन्द्र चौधरी ने भूखण्ड के असल दस्तावेज नहीं दिए और इनका प्रयोग करते हुए प्रतीक मुरवाड़िया की माताजी अथवा संबंधित व्यक्ति को विक्रय कर दिया है। उसने रमेश चन्द्र चौधरी से सम्पर्क किया तो रमेश चन्द्र चौधरी ने धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पत्नी के खिलाफ धमकी देकर 3 लाख रूपए मांगने का मामला
उदयपुर। जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ उसे परेशान करने और झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 3 लाख रूपए मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शंकरलाल पुत्र मियाचन्द जाट निवासी धोला का धनेरिया मावली ने बदामी पत्नी शंकर पुत्री जेतन जाट निवासी चंगेडी मावली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसका बदामी जाट से विवाह 28 वर्ष पूर्व हुआ था, जिससे 6 संतानों का जन्म हुआ। विवाह के बाद वह उसे परेशान करती है और कहती कि वह दुसरे से शादी करेगी। वह उसे दहेज के झुठे मुकदमें में जेल में भिजवाने की धमकी देती तथा मकान व भुमि को हडपने की धमकी देती। करीब 6 माह पूर्व उसके साथ लडाई झगडा कर जेवर लेकर अपने पीहर चली गई। अब वह उससे 3 लाख रूपए मांग रही है और ऐसा नहीं करने पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.