उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीन साल पुराने नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया हैं ओर चोरी हुए लाखो रूपये के जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि प्रार्थी नरेन्द्र सिंह पिता भैरुसिंह जाति शक्तावत उम्र 28 वर्ष निवासी वाणिया तलाई थाना भिण्डर हाल जिंक स्मेल्टर अखलाख भाई के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हुए रिपोर्ट दी कि 12 जून 2021 को मेरे अंकल के प्रसादी के प्रोग्राम होने से मैं व मेरा पूरा परिवार हमारे मकान के ताला लगाकर गये थे। मकान मालिक अखलाक ने फोन कर बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ हैं, इस पर मैं व मेरा परिवार मेरे गांव से जिंक स्मेल्टर किराये के मकान में आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था।
कमरे के अंदर अलमारी व अन्दर बनी लोहे की दराज का ताला भी टूटा हुआ मिला व सामान बिखरा हुआ मिला जिसमें मेरी पत्नी के गहने व मेरी मम्मी के गहने व अलमारी में रखे 6000 रूपए नगद अज्ञात चोर ले गए। इसके बाद प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने चोरी व नकबजनी के अनट्रेस प्रकरणो के खुलासा करने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 वर्ष पूर्व हुए नकबजनी का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपी को गिरफतार कर उनसे चोरी हुए करीबन 8 लाख रूपये के सोने चांदी के जेबरात बरामद किये गये। इनमें अर्जुन सिह पिता भवर सिंह राजपुत देवडा उम्र 38 साल निवासी काली मगरी मेङता थाना डबोक हाल सेती हाउसिंग बोर्ड थाना सदर कोतवाली चित्तोडगढ, अर्जुन लाल किर पिता भवर लाल किर उम्र 35 साल निवासी भुतपुरा थाना डबोक, बन्शीलाल पिता दोलतराम गमेती उम्र 19 साल निवासी बेदला समता नगर के पास सुखेर, सोहन नाथ पिता जीवन नाथ चोहान राजपुत उम्र 30 साल निवासी काजीयावास थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया।
भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह झाला को पुलिस ने पेश किया कोर्ट में, एक दिन के रिमांड पर
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह झाला और मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा का मामला हाई प्रोफाईल के बाद बुधवार को पुलिस ने लक्ष्मण सिंह झाला को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने झाला को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। इससे पहले झाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए केवल यहीं कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ओर पूर्व विधायक कल्याण सिंह के शिष्य है उनसे राजनिति सीखी हैं। उनका गुनाह केवल इतना ही है कि वे एक गरीब आदिवासी ओर गरीब राजपूत की लडाई लड रहे हैं। झाला ने यह भी कहा कि न्यायालय का जो भी आदेश होगा वह सिर आखो पर होगा। बता दे कि इस हाई प्रोफाइल मामले के बाद झाला के कोर्ट पहुंचने पर उनके समर्थकों की कोर्ट परिसर में भीड लग गई थी। पुलिस के अतिरिक्त जाब्ते के बीच झाला को न्यायालय में पेश किया गया।
350 ग्राम गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की प्रतापनगा थाना पुलिस ने गांजेे की पुड़िया बनाकर बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 350 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक मादक पदार्थ बेच रहा है। इस सूना पर एसआई रणजीत सिंह, कांस्टेबल भंवरलाल, कमल की टीम आरोपी की तलाश में मादडी पुलिया पहुँची, जहां पर एक युवक को देखकर भागने लगा, जिस पर उसका पीछा कर दबोचा तो उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम भैरूलाल पुत्र डालु कालबेलिया निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री के पास मावली रोड बजाज नगर डबोक मठ मादडी होना बताया। आरोपी की तलाशी में उसके पास से 350 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बचपन के मित्र ने व्यवसाय करने के बहाने 9 लाख रूपए हड़पे
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बचपन के मित्र के खिलाफ व्यवसाय करने का झांसा देकर 9 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अुनसार कपिल पुत्र पूरण कुमार पूर्बिया निवासी पूर्बिया कॉलोनी मल्लातलाई ने रामचंद्र कुम्हार निवासी जैन मंदिर के सामने कुम्हारवाड़ा बिछावाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह रामचन्द्र से 2010 से सीए की क्लास के दौरान दोस्त बने। राम अक्सर अपनी उसके घर आता था और कोचिंग क्लास के लिए बाईक पर जाते थे। पीड़ित ने बताया कि उसने सीए की पढ़ाई छोड दी पर राम ने सीए का कोर्स पूरा किया। दोनों अलग-अलग काम करने लगे तो आपसी में बातचीत ही बंद हो गई। एक दशक बाद राम चंद्र ने उसे फोन किया। रामचन्द्र ने अपने करियर से असंतोष व्यक्त किया और वह कुछ बड़ा करना चाहता था। अक्टूबर 2022 में राम चंद्र ने उससे एक बार फिर संपर्क किया और पूछा कि उसे उसकी वर्तमान नौकरी के अलावा कुछ अन्य करने में कोई दिलचस्पी है। उन्होंने बताया कि उनके व्यवसाय में एक प्रमुख पद उपलब्ध है। उसने बताया कि उसे एक व्यावसायिक भागीदार की आवश्यकता है। वह अमेजन जैसा व्यवसाय कर रहे है और बहुत पैसा कमा रहे हैं। फरवरी 2023 में उसने फिर संपर्क किया उसे बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक व्यावसायिक बैठक के लिए दुबई जा रहे हैं और उसे भी अपने खर्च पर उनके साथ शामिल होने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया।
राम ने उसे 7 मई 2023 को एक कैफे में बुलाया, जहां पर स्मिति वैभव माहेश्वरी आईं और उसने बताया कि वह अपने व्यवसाय से हर महीने 18 लाख रुपये कमाती है। महिला ने बताया कि शुरूआत में 4.50 लाख रूपए निवेश करने होंगे। उसने पैसा होने से इंकार किया तो महिला ने कहा कि बैंक से लोन ले सकते है और चार माह में पैसा चुका देंगे। राम ने एक ऐजेन्ट से मिलवाया, जिसने उसे 2.10 लाख रूपए क लोन लिया और 2 लाख रूपए ससुर से लिए। यह पैसा उसने राम के खाते में भेज दिया। उसे एक ईमेल मिली, जिसमें पता चला कि क्यूनेट पर इनकी ओर से कुछ आइटम खरीदे थे। जब इस बारे में राम से बात की बताया कि यह कंपनी की ओर से हमारे लिए उपहार था। 24 अगस्त 2023 को वे दुबई गए और एक बैठक में भाग लिया। राम ने उसे वरिष्ठों से मिलवाया और बताया कि वे व्यवसाय से हर महीने लाखों कमाते हैं। वहां से आने पर राम ने कहा कि वह अपनी पत्नी शानू को भी इस व्यवसाय में भागीदार बना ले, इसके एवज में 4.80 लाख रूपए का निवेश करना होगा। उसने इधर उधर से कर 4.80 लाख रूपए की व्यवस्था कर भेजे। उसके एक मित्र ने उससे पूछा कि वह काम के अलावा और क्या कर रहा है तो उसने अपने अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय के बारे में बताया तो वह उसने बताया कि राम चंद्र कुम्हार और विभा प्रजापत के खिलाफ इसी तरह की धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हो चुके है। उसने राम से बात की तो उसने उसे कमीशन के 68 हजार 53 रूपए दिए। बाद में पीड़ित ने राम से शेष 8 लाख 61 हजार 947 रूपए मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। राम चंद्र कुम्हार और उसके साथियों विभा प्रजापतए, स्मिति वैभव माहेश्वरी ने धोखा किया। उसने पता किया तो सामने आया कि दिल्ली में राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के अनुसार यह अपनी कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है। इसके अलावा कंपनी का बेंगलुरु में कोई स्थापी कार्यालय नहीं है। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंजिश के चलते अधेड़ पर जानलेवा हमला किया एक परिवार ने
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक परिवार के खिलाफ उसके पिता पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विशाल माली पुत्र रूपलाल माली निवासी उत्तरी सुन्दरवास गायरियों का मोहल्ला ने मामला दर्ज करवाया कि 20 मई को उसके घर पर नारायण लाल पुत्र चुन्नीलाल माली निवासी उत्तरी सुन्दरवास गायरियों का मोहल्ला, इसकी पत्नी संतोषी, पुत्र शंकर माली, घर पर आए इस दौरान उसके पिता रूपलाल माली छत पर कपडे सुखा रहे थे। नारायण लाल माली ने उसके पिता को आवाज देकर नीचे बुलाया और गाली-गलोच करना शुरू कर दिया। पिता ने विरोध किया तो संतोषी व शंकर तलवार, हंसिया व लोहे से हमला कर दिया। सिर में तलवार मारने से पिता के सिर में 22 टांके आए और पीठ पर गम्भीर चोटे आई व दाहिना हाथ टूट गया। आवाज सुनकर वह और उसका दादा बीच-बचाव करने गया तो आरोपियों ने इनके साथ भी धक्का-मुक्की की। बाद में पिता को एमबी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी ने घर में काम कर मजदूरों से की मारपीट
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के खिलाफ घर में घुसकर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मनीष पुत्र स्व. सत्यनारायण वैष्णव निवासी अमर नगर मल्लातलाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पडोस मे रहने वाला काना मोगिया पुत्र मथुरा दास मोगिया जो उसके मकान के नवीनीकरण के कार्य मे आए दिन अडचन डालता है। उसके यहां काम कर रहे मजदूरो के साथ गाली गलोच करता है और उन्हे धमकाता है। 20 मई को दिन मे 12 बजे मे वह अपने वर्कशॉप पर था। घर पर मजदूर काम कर रहे थे कि पडौसी काना मोगिया ल_ लेकर घर में घुसा और हमला किया तो मजदूर गणेश व हकरी बाई ने भाग कर जान बचाई। आरोपी ने कारीगर राजू को पकड कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।