उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार अवैध रूप से अफीम दूध की सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त से जब्त किए गए अफीम दूध की कीमत करीब 3 लाख रूपए हैं। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर जिले में अवैध ड्रग्स और मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी इलाके में आरोपी शम्भु सिंह के कब्जे से तीन लाख रूपये कीमत का 304 ग्राम अवैध अफीम दूध जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से अवैध अफीम दूध की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
बेची गई जमीन को फिर से बेची
उदयपुर। बेची गई जमीन को रजिस्ट्री नहीं करवाकर पुन: बेचकर पूर्व में दिया पैसा हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार किशनलाल पुत्र कालू राम पालीवाल निवासी सेमटाल गोगुन्दा ने भंवरसिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भादवी गुड़ा गोगुंदा, रोशनलाल पुत्र फतेहलाल मेहता निवासी न्यू भुपालपूरा, ज्योति बाई पत्नी चैनसिह खरवड निवासी नयागुडा गोगुन्दा ने रिपोर्ट दी कि मुझ प्रार्थी की पूर्व परिचित ज्योतिबाई ने मुझ से सम्पर्क किया व कहा कि उसे अपने पारिवारिक व सामाजिक खर्चों के लिए रूपयो की आवश्यकता है। इस कारण वह जमीन विक्रय करना चाहती है। मुझ को भी कृषि की भूमि की आवश्यता होने से मैने ज्योतिबाई की जमीन जो नयागुडा विजयवाडी में स्थित है को खरीदना स्वीकार कर लिया। ज्योतिबाई ने मुझे विश्वास में लेकर यह कहा कि इसकी रजिष्ट्री मै आपके पक्ष करवा दूंगी।
मैने ज्योतिबाई पर विश्वास कर ज्योतिबाई व मुझ प्रार्थी के मध्य जमीन सौदा 21 लाख रूपए में में तय हुआ जिसकी साई पेटे राशि में 2.51 लाख रूपए दिए। जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो ज्योतिबाई ने कहा कि इस जमाबंदी मे दुर्गा कुँवर, दीपिका कुँवर व विष्णुसिह का नाम जमाबंदी में लिखवाना पड़ेगा तब ही रजिस्ट्री हो पाएगी। मैने इसके लिए आवेदन कर दिया है और जैसे ही सुधार हो जायेगा मैं आपके पक्ष में रजिस्ट्री करा दूंगी। मैने ने ज्योतिबाई पर विश्वास किया। इस जमीन का विक्रय एग्रीमेंट करने के बाद मैं इस जमीन पर गया इस जमीन के पास ही रोशनलाल पुत्र फतेहलाल मेहता की जमीन स्थित है। वह मुझे मिला व मैने स्पष्ट रूप से ज्योतिबाई की जमीन को खरीदने की जानकारी दी गई। काफी समय तक ज्योतिबाई को मेरे द्वारा अपने पक्ष में रजिस्ट्री कराने की कहा तो वह टालमटोल करने लगी फिर प्रार्थी को शंका होने पर मैने जानकारी की तो पता चला कि 29 नवम्बर 2024 को मुझे बेची जीन ज्योतिबाई ने रोशनलाल मेहता दान पत्र के जरिए रजिस्ट्री करा दी है इस दान पत्र में भी गवाह भवरसिंह निवासी भादवी गुडा है। जब मैंने विक्रेता भवरसिंह एव रोशनलाल मेहता से बातचीत की तो इन्होंने उसे धमकाया और झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी। रिपोर्ट पर गोगुन्दा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना पूरा पैसा दिए निजी स्कूल हड़पने का मामला दर्ज
उदयपुर। सरकारी महिला अध्यापक ने एक निजी स्कूल खरीदकर पूरा पैसा नहीं देने और हड़पने का प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायण लाल गुर्जर पुत्र धन्नालाल गुर्जर निवासी हिरावास फतहनगर ने सरकारी अध्यापिका बेला अग्रवाल पत्नी स्व. नरेन्द्र गोयल निवासी सरदार पटेल स्टेडियम के पास फतहनगर के खिलाफ रिपोर्ट दी कि परिवादी का एक प्राईवेट स्कूल जो एसवीएन मॉडल के नाम से हिरावास फतहनगर में हैं। इस स्कूल को बिल्डिंग, फर्नीचर सहित बिकाव करने का अनुबंध 23 मार्च 2022 को बेला अग्रवाल के साथ किया था। अनुबंध 1.15 करोड़ रूपए में किया था, जिसमें से 15 लाख रूपए नकद व 57 लाख 58 हजार 400 रूपए चैक से प्राप्त किए थे। शेष 42 लाख 41 हजार 600 रूपए दो माह में रजिस्ट्री के दौरान देना तय किया गया था।
बेला ने उसे बातों में उसे फंसा कर यह कहा कि वह सरकारी अध्यापिका हैं, बैंक से लोन लेकर वह शीघ्र ही प्रार्थी को बकाया रकम अदा कर देगी। वह स्कूल बिल्डिंग में कुछ मरम्मत इत्यादि का कार्य करा जुलाई 2022 में नियमित रूप से स्कूल सत्र प्रारंभ कर पाएगी। बेला सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत होने से उसकी बातों झांसे में आकर प्रार्थी ने अपने स्कूल का कब्जा मई 2022 में सुपुर्द कर दिया। आरोपिया ने विश्वास दिलाया गया कि वह निर्धारित समय में बैंक से लोन लेकर व स्कूल चलाकर बकाया राशि प्रार्थी को अदा कर रजिस्ट्री करवा देगी। आरोपिया ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी कारण से वह निर्धारित समय में बकाया राशि अदा नहीं कर पाती हैं तो वह बकाया राशि पर 2 रूपये सैकड़ा की दर से ब्याज अदा करेगी। आरोपियों ने स्कूल का कब्जा प्राप्त कर बकाया राशि परिवादी को अदा नहीं करने की नीयत से उसने परिवादी के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करा परिवादी को बकाया राशि अदा नहीं कर रही हैं। आरोपिया ने परिवादी की संपत्ति पर गुन्डे व आपराधिक प्रवृति के लोग बिठा रखे हैं, जिससे वह डर रहा है। आरोपिया उसे धमका रही है कि उसे मुकदमें में उलझाए रखेंगे। रिपोर्ट पर फतहनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिलाओं के नाम से लोन उठाकर हड़पने वाला पकड़ा
उदयपुर। महिलाओं को आंगनगवाड़ी की सदस्य बनाने का झांसा देकर उनके नाम से सहकारी समिति से लोन उठाकर हड़पने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मोहनी बाई पत्नी उदयलाल रावत निवासी पीपलवास कानोड ने 10 सितम्बर 2024 को ने रिपोर्ट दी कि सूरत लाल उर्फ सुरेश रावत मुझे मामीसा कहता है। वह आज से 13 वर्ष पूर्व वर्ष 2011 में मेरे घर आया ओर कहा की सुरेश की पत्नी प्रकाशी आंगनवाडी में नौकरी कर रही है। आंगनवाड़ी के विकास के लिए व पोषाहार के लिए आप को कागजो पर अंगूठा लगाना है और आपको तो बस हां करना है। उसके बाद मुझे बहला फुसला कर उसकी कार में बैठाकर पहले कानोड सहकारी समति जो होमाखाडी कानोड के पास में है, वहाँ ले गया वहा पर मुझे बहला-फुसलाकर आंगनवाडी में विकास पोषाहार की बात कह कर 2-3 कागजों पर मेरा अंगूठा करवाया।
उसके बाद वह उसकी कार में बैठाकर भीण्डर में किसी बैंक में ले जाकर सुरेश ने फोटो पहचान पत्र, कूपन की फोटो कॉपी भी ली और मेरे खाली कागजों पर अंगूठे भी लगवाए, उसके बाद उसने कहा की आप आंगनवाडी में सदस्य बन गये हो जब भी आंगनवाडी की बैठक होगी उसमें बुलवाएंगे। उसके बाद 30 अगस्त 2024 को मेरे घर आकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़ भीण्डर के मैनेजर मेरे घर पर किसी लोन की वसूली के लिए आए जबकि मैने किसी भी समिति से कोई लोन नही लिया है। मैं अनपढ महिला हूँ जिसका लाभ उठाकर सुरेश ने मेरे साथ धोखाधडी की है और आंगनवाडी में सदस्य बनाने के नाम से आंगनवाडी में पोषाहार के नाम से हमारे कई कागजों पर मुझे अंधेरे में रख कर अंगूठा करवा कर हमारे नाम से लाखों रूपए का लोन उठा लिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैैड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश, दीपक, महिला कांस्टेबल मीरा की टीम ने जांच की। जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश उर्फ सुरतलाल रावत पुत्र कालू रावत निवासी पीपलवास कानोड ने आकोला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़ भीण्डर के कर्मचारियों व बैककर्मियो से मिलीभगत कर गांवो की अनपढ व भोली-भाली महिलाओं को आंगनबाडी से पोषाहार व सरकारी सुविधाएं फ्री में मिलने का झांसा देकर महिलाओ का समूह बनाकर समुह के नाम से लोन प्राप्त कर राशि को हड़प जाता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।