उदयपुर। जिले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 124 किलो डोडा चूरा जब्त किया है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की ओर से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सर्कल में गश्त के दौरान बडगांव में दो संदिग्ध सफेद कलर की कारों का पीछा किया परन्तु दोनो सफेद कार रात्री का समय होने से भागने में सफल रही।
इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची जहां से यह दोनों कारे निकली थी। पुलिस ने गोवर्धन पिता रामलाल निवासी बडगांव की उपस्थिति में उसके घर की तलाशी ली। जिसके एक कमरे में 7 काले रंग के कट्टे मिले, उन सभी प्लास्टिक कट्टो को खोलकर कर चैक किया गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ था। इसके बाद वजन कराया गया तो कुल वजन 124 किलोग्राम था। इसके अलावा मौके से डोडा चूरा के अवैध परिवहन में प्रयुक्त तीन मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त गोवर्धन ने यह डोडा चूरा उसके सिजारी कालूलाल निवासी बडगाव, विपिन एवं विपिन के दोस्त विरदाराम निवासी बाडमेर द्वारा मिलकर संग्रहण करना बताया। अभियुक्त गोवर्धन के खिलाफ धारा 8/15, 8/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर गिरफतार किया गया। पुलिस आगे के अनुसंधान में जुटी हुई है।
तेजगति में आ रही स्कार्पियों पलटी, दो की मौत, दो गंभीर
– शादी समारोह से खाना खाकर लौट रहे थे सभी
उदयपुर। शादी समारोह से लौटते समय तेजगति में जा रही एक स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे स्कार्पियों सवार दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष (17) पुत्र तुलसीराम डांगी निवासी पुलां, जगदीश (32) पुत्र देवीलाल डांगी निवासी सेलू गोगुन्दा अपने साथी गेगराज, बबलू, पवन, किशन के साथ स्कार्पियों लेकर थूर गांव में परिचित में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। जहां से रात्रि करीब 11 बजे ये सभी खाना खाकर पुन: आ रहे थे। स्कार्पियों तेजगति में होने से लोयरा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे स्कार्पियों सवार सभी युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल एमबी चिकित्सालय लाया गया, जहां पर उपचार मके दौरान पीयूष और जगदीश की मौत हो गई। शेष चारों को भर्ती कर उपचार किया गया, जहां से बबलू और किशन की हालत गंभीर होने पर दोनों को परिजन निजी चिकित्सालय लेकर गए। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ईलाज के बहाने साथ ले जाकर जमीन की रजिस्ट्री करवाई
उदयपुर। मानसिक रूप से परेशान एक अधेड़ को ईलाज के बहाने ले जाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री अन्य लोगों के नाम पर करवा दी।
पुलिस के अनुसार भवंरलाल पुत्र पीथा गमेती निवासी रूण कैलाशपुरी ने रिपोर्ट दी कि मेरे पिताजी पीथा पुत्र अम्बावा निवासी रूण कैलाशपुरी का लम्बे समय से दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इनका पूर्व में भी मानसिक इलाज करवा रखा है। उनको हमारे ही गांव के गोपाल पुत्र पेमा गमेती, ख्यालीलाल पुत्र बाबूलाल गमेती, जमनालाल पुत्र भग्गा गमेती तथा मेहरो का गुडा निवासी भेरूलाल गमेती मेरे पिताजी को ईलाज कराने का कहकर लेकर गए और 11 जनवरी को हमारे घर, जमीन की रजिस्ट्री हीरालाल गमेती पुत्र मोतीलाल गमेती निवासी खेडादेवी मन्दिर के पास पुलां के नाम पर करवा दी। कुछ जमीन की रजिस्ट्री पावर ऑफ अटार्नी से 15 जनवरी को तिलकेश पुत्रकिशनलाल गमेती निवासी डिंगेला नाथद्वारा के नाम पर करवाकर उसका हाथोहाथ नामान्तरकरण करवा दिया, जबकि मेरे पिता पागल होकर उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जमीन पर मेरी दादी कंकू एवं मेरे भाई-बहिनो का कब्जा है। किसी ने भी हमें खरीदने और बेचने की बात नहीं की। ना ही कोई राशि का लेनदेन ही हुआ है। इन भू माफियाओ ने मेरे पागल पिताजी को ईलाज के बहाने ले जाकर धोखाधडी पूर्वक हमारी जमीन को हडपने के लिए फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा उसका नामान्तरकरण भी करवा दिया है। रिपोर्ट पर बड़गांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लातपा युवक का शव मिला, साथियों पर हत्या का मामला दर्ज
उदयपुर। अपने दोस्तों के साथ मजदूरी के लिए निकला एक युवक का शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। मृतक के पिता ने दोस्तों के खिलाफ हत्या कर शव फैंकने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरूलाल पुत्र प्रभुलाल वडेरा निवासी दमाणा तालाब झाडोल जो टेन्ट में मजदूरी करता था। यह कहकर घर से निकला की मैं उदयपुर जा रहा हँू और उसने परिवार वालों को कहा की झाडोल से मेरे साथ मेरे 4-5 दोस्त जिसमे गणेश पुत्र भगवती लाल निवासी नाल ननामा, रोशन पुत्र जीवा परमार निवासी काकरमाला ओगणा, सुन्दर निवासी काकरमाला, प्रेम निवासी काडली, लक्ष्मण निवासी काकरमाला ओगणा सभी मिलकर काम करने के लिए झाडोल से उदयपुर जाएंगे, लेकिन बाद में सभी ने मिलकर यह तय किया अब उदयपुर नहीं जाना है और उसके बाद सब मिलकर थोबावाडा गए। उसके बाद भैरूलाल देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने भैरूलाल के फोन पर लगातार फोन किए, लेकिन फोन नहीं लगा तो उसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। भैरूलाल के पिता प्रभुलाल को उसके दोस्तो पर शंका होने की वजह से 16 जनवरी को नामजद रिपोर्ट दी थी। 16 जननवरी भैरूलाल का शव किरट में स्थित खडेलमाता मन्दिर के पास पुलिया के नीचे पडा मिला। साथ में उसकी मोटर साईकल भी पड़ी मिली। मृतक के पिता ने दोस्तों के खिलाफ भैरूलाल की हत्या कर उसके शव को फैंकने का मामला दर्ज करवाया। झाडोल पुलिस ने हत्या का मामलार दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौताणे की मांग को लेकर मारपीट
उदयपुर। एक महिला की आत्महत्या करने पर मौताणे की मांग को लेकर दो महिलाओं ने एक युवक से मारपीट कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर को 9.30 बजे मैं अपनी मोटरसाईकिल से आमोड पंचायत से जरोली फला जाने के रास्ते से जहां जरोली फलां पर कन्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वह बाईक डीजल देकर आ रहा था इस बीच में रुपसिंह के घर के पास पहुंचा कि ललीता देवी पत्नी राजेन्द्रसिंह गहलोत निवासी आमोड व पारू पत्नी चरणसिंह गहलोत निवासी आमोड ने मेरी बाईक के आगे आकर पूर्व में सैजन देवी ने आत्महत्या की गयी इस रंजिश के चलते कहने लगी कि या तो हमें मौताणा दिलाओ या सैजन देवी के पति को पकड कर लाओ। यह कहते हुए ललिता देवी ने कदाली से मारपीट की। पारू देवी ने पत्थर से उसे मारा, जिससे उसे चोंटे आई। मैं वहां से जैसे-तैसे भागा। रिपोर्ट पर फलासिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार हाईवे पर ट्रेक्टर से टकराई, पत्नी की मौत पति घायल
उदयपुर। हाईवे पर तेजगति से आ रही एक कार सर्विस लाईन से हाईवे पर आ रहे एक ट्रेक्टर से टकरा गई, जिससे कार सवार पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशा देवी (52) पत्नी महावीर प्रसाद जैन निवासी अम्बे नगर मनवाखेड़ा जो अपने पति महावीर प्रसाद जैन के साथ चित्तौड़ गई थी। दोनों चित्तौड़ से पुन: लौट रहे थे। इस दौरान भुतपुरा के पास में एक ट्रेक्टर सर्विस लाईन से हाईवे पर चढ़ रहा था और तेज गति से आ रही कार चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और टै्रक्टर से कार टकरा गई, जिससे आशा देवी की मौके पर ही मौत ही गई और इसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। डबोक पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।