Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : जमीन दिलवाने के नाम पर रिटायर्ड चिकित्सक से लाखों रूपए ऐंठें

उदयपुर। एक रिटायर्ड चिकित्सक के परिचित ने जमीन दिलवाने के बहाने धोखाधड़ी कर सारा पैसा चिकित्सक से दिलवाकर आधी जमीन खुद की पत्नी के नाम पर करवाकर धोखाधड़ी कर दी। पुलिस के अनुसार रिटायर्ड डॉक्टर अमर सिंह पुत्र स्व. कालू सिंह चूण्डावत निवासी अल्कापुरी महाकाल मन्दिर रोड ने रिपोर्ट दी कि मेरे दूर के रिश्तेदार भगवत सिंह राठौड पुत्र बाल किशन राठौड निवासी बडीसादडी हाल गोवर्धन विलास टेक्नो मोटर्स के पास ने मुझे डबोक से मावली जाने वाले मेन रोड के पास नान्दवेल में अच्छी लोकेशन की जमीन कन्वर्टेड 2 भूखण्ड होकर खरीदने के लिए कहा और जमीन को खरीदने संबंधी सारी जिम्मेदारी ली थी। इस पर मैंने, भगवत सिंह राठौड के बताए अनुसार विश्वास कर नाहर मगरा से मावली जाने वाले मेन रोड किनारे पश्चिम दिशा में जमीन को मेरी पत्नी मालती कुमारी के नाम पर 15 अप्रैल 2014 को बाबूलाल पुत्र हेमराज भील निवासी मेडता मावली एवं शंकर पुत्र रामाजी भील निवासी मेडता मावली से कन्वर्टेड जमीन खरीदी। दोनो कन्वर्टेड जमीन को खरीदने सारे रूपये मैंने ही भगवत सिंह के माध्यम से बेचने वाले को दिए थे। कुछ समय पूर्व मैं अपनी खरीदी हुई इस जमीन पर जाकर देखा तो वहीं पर जमीन के किनारे भगवत सिंह राठौड की जमीन होने का बोर्ड लगा हुआ था।

Banner

इस पर मुझे शंका होने पर घर पर आकर पता किया तो मेरे द्वारा खरीदी जमीन में से मेरी पत्नी मालती कुमारी के नाम पर रजिस्ट्री में इस जमीन के कन्वर्टेड पट्टे की जमीन का आधा हिस्सा ही खरीदना लिखा हुआ था। मेरे द्वारा इस जमीन को खरीदने के लिए मेरे बैंक खाते से एक अन्य बैंक से 20 लाख 20 हजार रूपए तथा एक अन्य बैंक खाता से कुल 40 लाख 60 हजार रूपये दिए। इस प्रकार कुल 60 लाख 80 हजार रूपये भगवत सिंह राठौड को दिए थे। इन सभी रूपये के चैक मेरे बैंक खाते के होकर मैने मेरे घर अल्कापुरी के पते पर ही दिए थे। इन रूपयों मैं से मेरे द्वारा मेरी पत्नी के नाम से खरीदी गई इस जमीन की रजिस्ट्री में चैक से एवं नगद से 23 लाख 10 हजार रूपये देना अंकित है। इसके अलावा इस कन्वर्टेड जमीन मेरे पत्नी मालती कुमारी के नाम पर रजिस्ट्री नहीं करवाकर धोखाधडी करते भगवत सिंह राठौड ने आधा हिस्सा उसकी पत्नी शशी के नाम पर खरीदने की रजिस्ट्री करवा दी। मेरे बैंक खाते चार लाख तीस हजार रूपए 2 मार्च 2014 से तथा उसके अन्य बैंक के खाते से सात लाख अस्सी हजार रूपए 2 मार्च 2014 को निकलवाकर लाखो रूपये एवं मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन को भगवत सिंह राठौड ने उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी की। मैने इस धोखाधडी बारे में भगवत सिंह से बात की तो वह नाराज होकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर अंबामाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो पार्टनरों को जमीन बेचकर लाखों रूपए लेकर अन्य को बेची

उदयपुर। एक जमीन को दो पार्टनरों को बेचकर लाखों रूपए लेकर एक पार्टनर से मिलीभगत जमीन को अन्य के नाम पर लाखों रूपए की धोखााधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणसिंह पुत्र प्रेमसिंह कितावत निवासी पलासिया इन्दौर मप्र हाल थामला ने गौतम पुत्र शोभालाल तलेसरा निवासी मीरा नगर सी ब्लॉकए भुवाणा हाल हितावाला प्रभुश्री अपार्टमेंट आर के सर्कल, मंजु जैन पत्नी बाबुलाल जैन निवासी राजा भाउ महाकाल मार्ग उज्जैन, 3 तरूणा पुत्री बाबुलाल जैन पत्नी आशीष नाहर निवासी नोहरे बहार सर्राफा गली भाटा पाडा रामपुर बाजार कोटा, वन्दना पुत्री बाबुलाल जैन पत्नी कल्पेश कुचेरीया निवासी राजा भाउ महाकाल मार्ग उज्जैन, कामना पुत्री बाबूलाल जैन पत्नी विसाल तातेड निवासी विजयनगरए इन्दौर, अर्चना पुत्री बाबुलाल पत्नी पंकज जैन निवासी पुन्जन रेजीडेंसी बामरोली रोड सम्राट नगर के पीछे गोधरा, विधी तलेसरा पुत्री गौतम तलेसरा निवासी बेदला रोड फतहपुरा निवासी हितावाला प्रमुश्री अपार्टमेंट आर के सर्कल, इसकी मां मधु तलेसरा, बहन प्रेक्षा तलेसरा, लक्ष्मीबाई गायरी पत्नी भैरूलाल गायरी निवासी सिन्धु मावली, इसके पति भैरूलाल गायरी, पुष्पा गायरी पत्नी केशुलाल गायरी निवासी सुन्दरवास के खिलाफ रिपोर्ट दी कि थामला गांव एक जमीन है।

इस जमीन के खातेदार मंजू, तरूणा, अर्चना, वंदना, कामना एवं गौतम ने मिलकर धोखे से एक आपसी सहमति एग्रीमेंट 17 अगस्त 2022 को मेरे व गौतम तलेसरा के पक्ष में किया कि इस जमीन में हमारा हिस्सा 1 करोड़ 54 लाख 11 हजार रूपए में बेच दिया। एग्रीमेंट के दौरान 18 लाख रूपए परिवादी से व 7 लाख रूपए गौतम तलेसरा से प्राप्त कर लिए। उसके बाद परिवादी से 65 लाख रूपए इन लोगो ने रोकड प्राप्त कर लिया। पांचो विक्रेता महिला एवं गौतम तलेसरा आपस में रिश्तेदार होने से परिवादी के साथ धोखा कर एग्रीमेंट कर 65 लाख रूपये ले लिए और उसके बाद गौतम तलेसरा ने इनकी सम्पूर्ण जमीन मधु, प्रेक्षा, विधि, गौतम और अन्य लोगो के पक्ष में इन सभी ने मिलकर रजिस्ट्री करा दी। परिवादी द्वारा आपत्ति करने पर टालमटोल जवाब देते रहे। इस प्रकार आरोपियों ने मिलकर परिवादी के साथ छल कपट एवं धोखे से 65 लाख रूपये ले लिए है और जमीन की रजिस्ट्री इन लोगो ने गौतम तलेसरा एवं इसके रिश्तेदारो के पक्ष में करा दी है और परिवादी को पैसा देने से मना कर दिया है तथा धमकाया कि यदि मैंने इनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दी या कार्यवाही की तो जान से मार देंगे। रिपोर्ट पर मावली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांजा लेकर घूमते हुए एक युवक पकड़ा

उदयपुर। खुद के पीने के लिए गांजा लेकर घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि एसआई जयबाला, कांस्टेबल विरेन्द्रसिंह, प्रमोद कुमार, कानसिंह के साथ गश्त करते हुए अम्बेरी से वापस भुवाणा चौराहा तरफ जा रहे थे कि 200 फिट भैरवगढ तिराहे पर सडक किनारे खडा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। इस व्यक्ति को पुलिस को देखकर भागने पर उसकी संदिग्ध गतिविधी को देखकर पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो इस युवक ने अपना नाम नारायणलाल पुत्र मांगीलाल गमेती निवासी भुवाणा सुखेर होना बताया। आरोपी की तलाशी ली तो उसके स्वेटर में एक थैली मिली। थैली का मुंह खोलकर देखा तो थैली मे गांजा मिला। आरोपी के पास 83.44 ग्राम गांजा मिला, जिसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में इस युवक ने बताया कि वह अपने पीने के लिए गांजा लाना बताया।

दुकाने से 12 किलो चांदी और 150 ग्राम सोने के जेवरात चोरी

उदयपुर। चोरों ने एक दुकान से करीब 12 किलो चांदी और 150 ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार जैन पुत्र बद्रीलाल जैन निवासी बावलवाडा ने रिपोर्ट दी कि 7 जनवरी शाम 5.25 बजे वह दुकान बन्द करके खेरवाडा गया। सुबह मैं वापस मे खैरवाडा में मेरी दुकान सागवाडा पाल आया। मेरे से पहले मेरी दुकान के आगे दिलीप पुत्र चतरा और गौतम पुत्र हरजी यह मेरी दुकान पर काम करते है, जिन्हाने मुझे बताया की दुकान के पीछे केलू खोलकर रखे है।

मैने जाकर दुकान खोली अंदर जाकर देखा तो सब सामान अंदर सामान बिखरा पड़ा था। फिर पीछे जाकर देखा तो उपर से केलू खोलकर लकडी के डांडे तोडकर अन्दर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, जिसमे करीबन 12 किलो आस-पास चांदी के जेवरात व 120 से 150 ग्राम सोने के जेवरात जो चोरी हो गएप्। साथ ही 30 हजार रूपए भी चोरी हो गए। रिपोटर्ठ पर बावलवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.