उदयपुर। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष के रेस्टोरेंट पर जाकर हमला करने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि ढिकली पर स्थित ऑल सिजन रेस्टोरेंट मालिक और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह पुत्र भंवर सिंह चुण्डावत निवासी गढपुरा कानोड ने मामला दर्ज करवाय कि इस रेस्टोरेंट के पास एक शराब का ठेका है जिसका मालिक मोहन डांगी है। 26 मई वह रेस्टोरेंट पर था इस दौरान भूरा लाल पुत्र कन्हैया लाल गमेती, मोहनलाल पुत्र बाबू लाल गमेती, आसु गमेती, धनिया गमेती तथा उनके साथ में अन्य 2-3 युवक आए और उस पर तलवार और लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में कमर व पैर में लगी। मारपीट में उसका मोबाईल टूट गया व उसके पास रखी नगदी भी ले कर चले गए। इन युवकों ने दुकान में तोड फोड भी की, जिससे वह बेहोश हो गया, जिसे चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल नंद किशोर गुर्जर, सुनील मीणा, सोहन शर्मा, महावीर सिंह, लोकेश रायकवाल की टीम ने भूरीलाल पुत्र कन्ना गमेती, मोहन पुत्र बाबूलाल गमेती, धनराज उर्फ धनिया पुत्र लालूराम गमेती निवासी बोरा मगरा ढिकली और यशवंत उर्फ अचु पुत्र जीवा भील निवासी वाडा फलां ढिकली प्रतापनगर को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
प्लॉट पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में दो गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के समीप बड़गांव थाना पुलिस ने एक भूखण्ड पर जबरन कब्जा करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मीलाल पुत्र रोड़ीलाल लौहार निवासी बड़गांव ने कंचन देवी पत्नी मोतीलाल लखारा निवासी बड़गांव, प्रकाश पुत्र मोतीलाल लखारा बड़गांव, बंशीलाल और इसके पिता देवीलाल ओड निवासी ओडपाड़ा सब्जी मंडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि प्रार्थी की पत्नी अम्बा कुमारी का एक प्लॉट बड़गांव आशापुरा कॉलोनी में स्थित है। उसकी पत्नी कंचन देवी से खरीदा था। आरोपियों ने एक गिरोह बनाकर उसके भूखण्ड पर कब्जा करने का प्रयास किया, तोड़फोड़ की एवं मारपीट की गई, जिस पर मामला दर्ज करवाया गया, जिसमें जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष ने न्यायालय में एक वाद भी पेश कर रखा है, जो विचाराधीन है। इसके बाद भी 16 फरवरी को उसके भूखंड पर हथियारों के साथ खड़े रहकर उसके भूखंड की बाउंड्री वाल को तोड़ दिया, सीसी कैमरा भी तोड़कर दिया और बिजली मीटर एवं लाइट एवं वायरिंग थी उसे भी उखाड़ दिया। आरोपियों ने जेसीबी से नींव की खुदाई कर दी। इस पर उसने फिर से थाने में रिपोर्ट दी। इसके बाद भी उसी दिन 4-5 व्यक्ति मुंह बांधकर हथियारों से लेस हो कर बैठे थे। आरोपियों ने उस पर व उसकी पत्नी पर दबाव बनाने के लिए एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया, जो जांच में झूठा पाया मिला। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच करते हुए प्रकाश पुत्र मोतीलाल लखारा निवासी न्यू आशापुरा कॉलोनी बडगांव, बंशीलाल पुत्र देवीलाल ओड़ निवासी ओड़पाड़ा सब्जी मण्डी हाल ओड बस्ती सज्जन नगर को गिरफ्तार किया है।
घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट करने में चार गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने एक घर में घुसकर युवक और उसके परिजनों से मारपीट करने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सोहनलाल पुत्र सूरजमल जाति निवासी बीकाखेडा फतहनगर ने मामला दर्ज करवाया कि 27 अप्रैल को घर के अंदर सो रहा था। इस दौरान घर के बाहर से झगड़ा होने की आवाज आने पर वह अंदर गया जहां पर उसके मकान के गेट के अंदर से 8 से 10 लोग हाथों में लट्ठ लेकर गाली गलौज करते हुए अंदर आए और उसके साथ मारपीट की। साथ मारपीट करने वाले हीरालाल पुत्र मांगीलाल रावत, पिंटू पुत्र निर्भय सिंह रावत, सुरेश पुत्र रामलाल भील, शंकर पुत्र रामलाल भील, कैलाश पुत्र दयाराम रावत, दिनेश पुत्र दयाराम रावत, बबलू पुत्र निर्भय सिंह रावत निवासी रावत बस्ती बीकाखेडा फतहनगर व अन्य लोग थे। शोर मचाने पर उसके परिजन बीच-बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट की। पीडित ने बताया कि यह घटना गोविंद रावत के कहने से की है। प्रार्थी का गोविंद रावत से इंद्र मेघवाल के संबंध में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस ्रप्रकरण में जांच करते हुए राहुल पुत्र राधेश्याम रावत, कैलाश पुत्र दयाराम रावत, बबलू पुत्र निर्भय सिंह रावत, दिनेश पुत्र दयाराम रावत निवासी रावत बस्ती बीकाखेडा फतहनगर को गिरफ्तार किया है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक को उदयपुर बुलाकर मारपीट कर 20 लाख रूपए मांगे
– रात भर पीटा, दूसरे दिन छोड़ा
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती के खिलाफ इंस्टाग्रम पर उससे दोस्ती कर उसे उदयपुर बुलाकर अपने साथियों से मारपीट करवाकर 20 लाख रूपए मांगने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार शिवनारायण पुत्र रामस्वरुप जी वैष्णव निवासी ढावा कुचेरा नागौर ने मामला दर्ज करवा कि वह 27 मई को अपने दोस्त महिपालसिंह और शिवदान सिंह के साथ थार जीप लेकर उदयपुर आया था। इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी जानकारी समीरा उर्फ डेजी पठान नाम की लडकी से हुई थी, यह लडकी उदयपुर मे रहती थी। इंस्टाग्राम से बात करते हुए उसने उसे मिलने बुलाया था तो वह अपने गांव से रवाना होकर 27 मई शाम को करीब 8 बजे उदयपुर पहुँचे तथा शोभागपुरा के पास होटल मे रूके थे। वहाँ से वह अपने दोनो दोस्तो महिपाल और शिवदान को होटल पर छोडकर समीरा उर्फ डेजी पठान के बताए अनुसार शोभागपुरा चौराहा के पास गया, जहां पर डेजी मिली और उसकी थार गाडी मे बैठकर उसे पांच-सात किलोमीटर दुर एक विला पर लेकर गई, जहां पर दोनों ने खाना खाकर हाथ धोएं ही थे कि अचानक वहां पर पांच-छ आदमी आ गए और उसे धमकाते हुए मारपीट करने लगे, वहाँ से वो लोग उसे गाडी में डालकर किसी अन्य जगह पर ले गए, वहाँ पर उसके हाथ-पांव बांधकर मारपीट की। इन आरोपियों ने उससे कहा कि वह अपने परिजनों से 20 लाख रुपये मंगवा दे वरना वे उसे झूठे ड्रग्स के केस मे फंसा देगे तथा जान से मार डालेगे। रातभर उसके साथ मारपीट की तथा 28 मई को ये लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि यह उन्हें फंसा देगा। इसके बाद इन आरोपियों ने उसे थार की चाबी दे दी और वहां से जाने दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के फोन कर शादी का दबाव बनाने से परेशान युवती ने फांसी लगाई
उदयपुर। शहर के हिरणमंगरी थाना क्षेत्र में एक युवक के बार-बार फोन करने और शादी के लिए दबाव बनाने से आहत एक युवती ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार अनिता (22) पुत्री कांतिलाल खराड़ी निवासी मेताली फलां बागेला डूंगरपुर जो अपनी छोटी बहन सुमित्रा के साथ पानेरियों की मादड़ी में किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इस युवती को डूंगरपुर का ही एक युवक काफी परेशान कर रहा था और बार-बार फोन कर शादी का दबाव बना रहा था, जिससे यह परेशान हो गई थी। मंगलवार को दोनों बहने अपने कमरे पर थी। इसकी बहन कमरे के बाहर बर्तन धो रही थी और इस दौरान यह युवती भागकर कमरे में गई और दरवाजा बंद कर दिया। यह देखकर इसकी बहन ने दरवाजा खटखटाया और शोर मचाया। अंदर इस युवती ने फांसी लगा ली। बहन के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को बताया। जिस पर थाने से पुलिस गई और दरवाजा तोड़कर अंदर गई यह फंदे पर लटकी थी। पुलिस ने शव उतारकर मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को इस युवती के परिजनों के आने पर एएसआई नवल सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष का युवक पर हत्या का आरोप
उदयपुर। जिले के घासा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गईर्। मृतका के पति ने एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार चित्रा (32) पत्नी बसंतीलाल मेघवाल निवासी नूरड़ा जो कई समय से अपने पिता कनीराम मेघवाल निवासी जूनावास के घर पर रह रही थी। यह विवाहिता 27 मई को सांगवा नर्सरी के पास में सड़क किनारे लहुलुहान अवस्था में पड़ी थी, जहां से निकल रहे इस विवाहिता के गांव के लोगों ने इसे देखा तो परिजनों को बताया और इसे खेमली चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया। उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में इस विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका के पति बसंतीलाल ने बताया कि वह उदयपुर में मजदूरी करता है और उसकी चित्रा से शादी 2008 में हुई थी और कुछ समय बाद ही यह अपने पीहर में रह रही थी। पति ने आरोप लगाया कि इसका विवाहिता का गोपाल सिंह नामक युवक से प्रेम-प्रसंग था। पति ने आरोप लगाया कि इस विवाहिता की हत्या कर शव को फैंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल हिरालाल ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।