उदयपुर। जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने ट्रेक्टर चलाने के विवाद में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एससी एसटी सेल के डिप्टी अब्दुल रहमान ने बतायाकि किशनलाल पुत्र नाथूलाल भील निवासी सनवाड़ के पास एक ट्रेक्टर है, जिसे वह और उसका बड़ा भाई नानूलाल भील चलाता है । सनवाड का सोनू पुत्र सुरेशचन्द्र ब्राह्रामण के पास भी एक ट्रेक्टर है। सोनू बार-बार किशनलाल को धमका रहा था कि वह सनवाड़ में ट्रेक्टर नहीं चलाएगा। सोनू का कहना है कि सनवाड़ में उसका और माधु जाट का ही ट्रेक्टर चलेगा और मारने की धमकी दे रहा था। इस पर किशनलाल के भाई नानू ने जाकर सोनू को समझाया तो सोनू ने उसके साथ मारपीट कर ट्रेक्टर चलाने से मना कर दिया। 10 मई को सोनू ने नानूलाल को फोन किया और अपने भाई किशन को समझाने के लिए कहा अन्यथा वे उसका ईलाज कर देंगे। इसके बाद किशनलाल और पंकज पुत्र जीतू जाट निवासी जैवाणा दोनों को आरोपी सोनू पुत्र सुरेश शर्मा निवासी वार्ड 2 सनवाड, रामलाल उर्फ माधुलाल पुत्र गणेशलाल जाट निवासी वार्ड 4 सनवाड, कैलाश पुत्र रोशलाल सरगरा निवासी वार्ड 10 सनवाड, चेतन पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण वार्ड 4 सनवाड़ कार में डालकर अपहरण कर ले गए। आरोपी दोनों को माधुलाल जाट की होटल जो कि खरताणा व सनवाड के बीच में है। वहां पर दोनों के साथ लाठी से पट्टे से बारी-बारी से मारपीट की, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के कारण किशनलाल की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी दोनों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस प्रकरण में सोनू पुत्र सुरेश शर्मा निवासी वार्ड 2 सनवाड, रामलाल उर्फ माधुलाल जाट पुत्र गणेशलाल जाट निवासी वार्ड 4 सनवाड, कैलाश सरगरा पुत्र रोशलाल सरगरा निवासी वार्ड 10 सनवाड, चेतन पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण निवासी वार्ड 4 सनवाड फतहनगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
चालक के साथ मारपीट कर, क्रूजर के कांच फोड़े
उदयपुर। जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने व क्रूजर गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार महेन्द्र पुत्र थावरा मीणा निवासी पडुणा चौकी टीडी ने मामला दर्ज करवाया कि 12 मई को वह अपनी क्रूजर गाडी लेकर बिलख से जाबला नला जा रहा था कि शाम पांच बजे रातापाना पहुँचा ही था कि सामने से एक बाईक पर तीन युवक आए और उसकी क्रूजर को रूकवाकर साईड की बात को लेकर उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी, जिसमें एक व्यक्ति आर्यन पुत्र बाबुलाल को वह जानता है। उसके पीछे दो गाड़ियों पर छ: जने और आये तथा उसके साथ मारपीट करते हुए उकसी गाडी के कांच फोड दिए। मारपीट के डर से अंदर सवारियां बैठी थी जो भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहारा इंडिया पर निवेश की गई राशी हड़पने का मामला
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सहारा इंडिया के खिलाफ उसके द्वारा निवेश की गई राशी को हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विष्णु शंकर दुबे पुत्र माताअम्बर दुबे निवासी महावीर नगर काला भाटा पुरोहितो की मादडी ने सहारा इण्डिया के ब्राचं मेनेजर/ रिजनल मैनेजर सेक्टर 11ए, जोनल मैनेजर जोधपुर, डायरेक्टर सहारा क्यू शॉप सहारा इण्डिया भवन कपूरथला काम्पलेक्स अलीगंज लखनउ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वर्ष 2012 में आरोपियों ने उसके 2 लाख 99 हजार 150 रूपए सहारा क्यु शॉप युनिक प्रोडेक्ट रेंज लिमिटेड़ मे 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के रिर्टन पर निवेश करते हुऐ एफडी के 12 बांड दिए, लेकिन इस दर से 140 माह कि अवधी का 15 लाख 30 हजार 939 का भुगतान आज तक नहीं किया। ऑफिस मे जाने पर बार बार टालमटोल जवाब दिया जा रहा है। यह कि जब वह बकाया राशि मांगने सेक्टर 11 स्थित सहारा इण्डिया ऑफिस गया तो वहां पर उसे पैसा देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चाय में नशीला पदार्थ मिला लोगों के खाते में किए 2 लाख रूपए ट्रांसफर
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उसके खाते से 2 लाख रूपए अलग-अलग समय में लोगों के खाते में ट्रांसफर करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार दिनेश चन्द्र पुत्र दामोदर लाल मेनारिया निवासी खरसाण वल्लभनगर ने किशनलाल पुत्र जीतमल लौहार निवासी खरसाण वल्लभनगर ने मामला दर्ज करवाया कि परिवादी व उसकी पत्नी के बीच आए दिन लडाई झगडा होता रहता ,है जिससे उसकी पत्नी अभी उसके मायके में रह रही है, जिससे वह परिवादी मानसिक रूप से बहुत परेशान है। आरोपी ने इस परेशानी का फायदा उठा कर 20 मई को उसके पास आया तथा उसकी पत्नी शीघ्र ही घर आ जाएंगी और उसे अपने साथ चाय पीने के लिए लेकर गया। आरोपी ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पीला दिया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति ने काम करना बंद कर दिया तथा उसके बाद किशनलाल ने उसकी जेब से मोबाईल निकाल किसी दौलतराम के खाते में उसके 32 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद उसके अकाउंट से रूपये कटने का मैसेज आया उसको भी डिलीट कर दिया। अगले दिन भी किशनलाल घर पर आया तथा कुछ देर बाते की और इसके बाद फिर से उसे चाय पिलाने के लिए लेकर गया। उसने मना किया पर वह नहीं माना और उसे जबरन लेकर गया। दोनो वापस उसी हॉटल में चाय पीने गए, आरोपी ने फिर से चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई उसके बाद किशनलाल ने उसके अकाउंट से किसी दौलत राम को तीन-चार बार पैसे भेजे तथा उसके अकाउंट से गणेश गाडरी नाम के व्यक्ति को भी पैसे भेज दिए। आरोपी ने रूपए कटने का जो जो मैसेज आया उसे भी डिलीट कर दिया तथा उसे 3 से 4 घंटे बाद घर पर छोडकर चला गया। इसके बाद आरोपी फिर से इसी तरह से दो-तीन बार घर पर आया इसी तरह से घटना कर चला गया। इस तरह से आरोपी ने उसके खाते से 2 लाख रूपए लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसने आरोपी से पूछा तो उसने कहा कि ये लोग उससे पैसा मांगते थे, इसी कारण भेजे है। पीड़ित ने अपना पैसा मांगा तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूने मकान से 11 तोला सोना और डेढ़ किलों चांदी के जेवरात चोरी
उदयपुर। जिले के घासा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर 11 तोला सोने और डेढ़ किलों चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रामुडी पत्नी पप्पुलाल डांगी निवासी रख्यावल घासा ने मामला दर्ज करवाया कि 12 मार्च को शाम को वह और उसका लडका खेत पर सिंचाई करने गए और रात 12 बजे खेत से वापस घर आए तो घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था। उसन शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मकान के अन्दर जाकर देखा तो कपडे बिस्तर पड़े और आलमारी व पेटी और पलंग के अन्दर सब तोड करके करीब 11 तोला सोना, और 1.5 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़िता ने बताया कि उसका पति मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घूमने निकला किशोर लापता
इसी तरह सुखेर थाने में हेमेन्द्र पुत्र नारायणलाल माली निवासी पन्ना विहार कॉलोनी न्यू भोपालपुरा खारा कुआं ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र हार्दिक माली (16) शाम 6 बजे से कही घर से निकल गया और यह कहकर गया कि वह घूमने जा रहा है। जो वापस नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।