घर से किशोरी लापता, एक युवक पर शंका
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोरी घर से गायब हो गई। पीड़ित ने गांव के ही एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार भूरीलाल पुत्र बदाजी रोत निवासी पोगरा खुर्द खेरवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी नाबालिग पुत्री ललिता मीणा (15) जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोगरा कला मे कक्षा 10वीं मे अध्ययनरत है। यह 27 अगस्त को 1 बजे उसके घर से गायब हो गई। उसने सुबह काफी तलाश किया पर उसका पता नहीं चला। पीड़ित ने शंका जताई कि इसी के गांव का व्यक्ति किशन पुत्र सुरेश मीणा निवासी पोगरा कला उसकी पुत्री को भगाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी में इवेंट करने का झांसा देकर इवेंट कंपनी ने 4 लाख हड़पे
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक इवेंट का काम करने वाले के खिलाफ शादी में इवेंट का काम करने का झांसा देकर 4 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार फहलाल पुत्र मोहनलाल पामेचा निवासी ज्योति नगर सृजन अपार्टमेंट के पास शोभागपुरा ने शैलेष पुत्र दिनेश सोनी निवासी सामुदायिक भवन हिरण मगरी सेक्टर 11 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी शादी विवाह एवं इंवेट का कार्य अपनी फर्म वेड आर्टिस्ट इवेंट के नाम से करता है। उसकी बेटी की शादी के कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 नवंबर 2022 को कुंभलगढ़ में किया जाना तय हुआ था, जिस पर उसने अपनी बेटी की शादी के आयोजन के लिए आरोपी से सम्पर्क किया। आरोपी ने उसके घर पर आकर उसे बताया कि उसने शानदार तरीके से कई शादियां आयोजित की है और दूल्हा-दुल्हन के सजावट के, शादी समारोह में दुल्हा-दुल्हन को तैयार करना एवं विवाह स्थल पर उनकी भव्य ऐन्ट्री एवं अन्य वीडियो और तस्वीरें भी दिखाई। इस प्रकार आरोपी को बेटी के विवाह समारोह के आयोजन के लिए नियुक्त किया। आरोपी ने 12 लाख 21 हजार रूपए में यह शादी करवाना तय किया गया। 29 जुलाई 2022 को 21 हजार रूपए नकद अदा किए। 30 अगस्त 2022 को आरोपी के कहे अनुसार 2 लाख रूपए लक्ष्मी लाईट नामक फर्म के बैंक खाते में एवं 2 लाख रूपए आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इस तरह से आरोपी ने उससे 4 लाख 21 हजार रूपए ले लिए। आरोपी ने बताया कि शादी के लिए घोड़ा बुक करा लिया है, लेकिन अगले दिन जब वह घोड़ा देखने गई तो घोड़े के मालिक ने बताया कि आरोपी ने कोई घोड़ा बुक नहीं किया। निमंत्रण पत्र के लिए आरोपी ने उसे बताया कि निमंत्रण पत्र का प्रुफ तैयार हैं। कई बार तकाजा करने पर भी आरोपी ने कोई भी प्रुफ नहीं दिया। बाद में प्रार्थी को स्वयं अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रिंटीग की दुकान पर जाकर शादी के कार्ड छपवाने पड़े। 3 नवम्बर 2022 को आरोपी ने उसे भैरवगढ़ बुलाया एवं बताया कि उसके द्वारा वहां एक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि यह कार्यक्रम किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आयोजित किया गया था और आरोपी ने उससे झूठ बोला कि वह यह आयोजन कर रहा है।
इसके बाद प्रार्थी पक्ष ने सभी आयोजनों की व्यवस्था और आरोपी के द्वारा बुक किए गए विक्रेताओं पर चर्चा करने के लिए आरोपी को अपने आवास पर बुलाया तो आरोपी ने बताया कि उसने सभी बेंडर्स को बुक कर दिया है किन्तु जब उसने डेकोरेटर, कैब ऑपरेटर से बुकिंग के बारे में बात की तो पता चला कि आरोपी ने किसी भी कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार की कोई बुकिंग ही नहीं करवाई है न ही कोई एडवांस राशि ही जमा कराई है, जबकि शादी में मात्र 17 दिन ही बचे थे। इस पर उसने और परिजनो ने आरोपी से सम्पर्क किया तो उसके द्वारा ऐन वक्त पर कार्यक्रम आयोजित करने से इंकार कर दिया।आरोपी ने एडवांस ली राशि को लौटाने का आश्वासन दिया परन्तु आज तक आरोपी ने एडवांस लिया पैसा नही लौटाया। प्रार्थी को वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऐन वक्त पर भीलवाड़ा के एक आयोजक से उसी कार्यक्रम के लिए 16 लाख रूपए में बुकिंग करवानी पड़ी। आरोपी ने इवेंट के नाम ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पैसे उधार लेकर बंद खाते का चैक देने का मामला
उदयपुर। जिले के मावली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक के खिलाफ उधार पैसे लेकर इसके एवज में दिए बंद किए गए खाते का चैक देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जयदीप सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी थामला मावली ने श्रवणसिंह पुत्र खुमाण सिंह निवासी फलीचड़ा मावली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि श्रवणसिंह को रूपयो की आवश्यकता होने पर आरोपी उससे 3 लाख 75 हजार रूपया प्राप्त किया और इसके एवज में एक चैक दिया था। निर्धारित समय पर जब उसने चैक बैंक में पेश किया तो पता चला कि यह खाता ही बंद हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी दस्तावेजों से जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का मामला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ उसके पिता के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी जमीन पर दावा करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गणेशलाल पुत्र जोधराज मीणा निवासी हिरणमगरी सेक्टर 3 ने मामला दर्ज करवाया कि गांव नलाफला देबारी उसके नाम से जमीन है और उस पर उसका कब्जा है। उसे न्यायालय का नोटिस मिला तेा उसे पता चला कि इस जमीन को लेकर एक वाद जिला न्यायधीश के यहां देवीलाल पुत्र अम्बा भील, नारायण पुत्र प्यार भील निवासी उदयपुर एवं मोहनलाल पुत्र कल्याण सहाय निवासी भट्ट का वास जमवार रामगढ़ जयपुर में पेश किया है। वाद को पढ़ने पर पता लगा कि उसके पिता जोधराज मीणा के नाम से एक फर्जी मौखिक सौदा वर्ष 2015 व एक ईकरार 3 फरवरी 2020 का फर्जी अंगूठा निशानी लगाकर एक बाद न्यायालय में पेश किया है, जबकि उसके पिता जोधराज व पिता के सहयोगी पूरण मेनारिया द्वारा किसी प्रकार का कोई मौखिक ईकरार नहीं किया है और ना ही उसके पिता व पूरण मेनारिया ने 24 लाख रूपये की राशि प्राप्त की है और ना ही इन लोगों को जानते है।
इस फर्जी दस्तावेज बनाने में देवीलाल पुत्र अम्बा भील, नाररायण पुत्र प्यार भील निवासी उदयपुर, मोहनलाल पुत्र कल्याण सहाय निवास भट्ट का वास जमादारामगढ़ जयपुर सहित अन्य लोग शामिल है। इसी प्रकार पूर्व में भी एक वाद न्यायालय उदयपुर में धर्मा मीणा पुत्र लखमा मीणा निवासी पई के द्वारा पेश कराया था। जिसकी जानकारी धर्मा मीणा को होने से धर्मा मीणा ने नाई थाने में एक परिवाद दर्ज करवाया था व न्यायालय से दावा विड्रो किया। जिस पर धर्मा मीणा ने एक प्रकरण भुपालपुरा थाने में दर्ज करवाया था। जिसमें धर्मा मीणा के पक्ष की फर्जी रसीद व ईकरार उसके पिता जोधराज की फर्जी अंगूठा लगाकर की, जिसमें भी शिवनाथ पुत्र नाथुनाथ निवासी पई, समरथमल पुत्र मोडीराम निवासी पुलां उदयुर, दिलीप सिंह पुत्र डूले सिंह निवासी अम्बामाता सहित कुछ लोग शामिल है। धर्मा मीणा के बाद में सफलता नहीं मिलने पर इन लोगों ने यह कोशिश की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोडवेज बस में पर्स को चीरा लगाकर जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेण्ड पर बस मेें अज्ञात चोर एक महिला के पर्स को चीरा लगाकर जेवरात चेारी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार तेजसिंह पुत्र सोहनसिंह राव मरतडी बडियार मावली ने मामला दर्ज करवाया कि 29 अगस्त को उदियापोल रोडवेज बस स्टेड पर दिन में करीब 3.30 बजे वह अपनी पत्नी विमला कँवर को सायरा जाने के लिए छोड़ कर गया जो उदयपुर से फालना नाकोडा जी रोडवेज में करीब 5 बजे बैठकर रवाना हुई। बस मे बैठने के बाद अपना पर्स चेक किया तो पर्स के कट लगा हुआ था, जिस को अंदर चैक किया तो पर्स के अन्दर 1 डिब्बी में 2 चेन सोने की 1-1 तोले की, 2 रिंग सोने की करीब 5-5 ग्राम, 2 कड़े बच्चे के सोने के करीब 1 तोला के थे जो कोई अज्ञात चोर पर्स के चीरा लगाकर ले गया। जिस बारे में उसकी पत्नी ने एक दिन पूर्व ही बताया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिन-दहाड़े घर का ताला तोड़कर चाकू से डराकर 9 तोला सोने के जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ दिन-दहाड़े घर का ताला तोड़कर उसे चाकू से डराकर घर की अलमारी से लाखों रूपए मूल्य के 9 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीयूष कृष्ण जांगिड पुत्र नृसिंह लाल जांगिड निवासी माछला मंगरा स्कीम पटेल सर्कल ने मामला दर्ज करवाया कि रक्षाबंधन पर 30 अगस्त को सुबह करीब 11.30 बजे उसकी पत्नी को उसके ससुराल से साला आए थे। जिनके साथ उसकी पत्नी अपने पीहर गारियावास अपने भाई के साथ गई। उसके जाने के बाद करीब 12 बजे के आस-पास वह मकान के ताला लगाकर आवश्यक कार्य से गुलाब बाग की ओर गया और गुलाब बाग में काम निपटाकर करीब 1 बजे वह घर पर आया तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था।
अन्दर जाकर देखा तो उसके घर के अन्दर से अलमारी के पास से कोई हो ऐसी परछाई दिखाई दी जिस पर वह अंदर गया तो एक व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर डराते हुए उसके घर से एक थैली में सामान ले कर भाग गया। जिस पर उसने घर के अन्दर चैक किया तो अलमारी से सोने की चेन 2 करीब1-1 तोले की, सोने की पेडेन्ट्स 2 करीब 5 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र 1 करीब 1 तोला, सोने के कान के झुमके 4 जोडी करीब 2 तोले, सोने के कंगन 1 जोडी करीब 3 तोले, सोने की अंगठी 3 करीब 6 ग्राम, चांदी की अंगूठी 2, चांदी का कंदोरा 250ग्राम, पायल चांदी की 4 जोडी, नाक की बाली सोने की व लोंग 1 अलमारी से गायब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक से आठ ग्राम ब्राउनशुगर बरामद
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक युवक से 8 ग्राम ब्राउनशुगर बरामद की है।
थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से ब्राउनशुगर के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एसआई तुलसीराम, कांस्टेबल श्रवण कुमार, आलोक कुमार, शंकरसिंह के साथ रामपुरा की ओर गए। इस दौरान शाकीर अली नाम का एक युवक जो सज्जन नगर खेल मैदान के पास खड़ा था वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाकीर अली पुत्र सराफत अली सैय्यद निवासी सज्जन नगर कच्ची बस्ती होना बताया। आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास एक छोटी से डिब्बी मिली, जिसमें 8 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मौताणे की मांग को लेकर घर में आगजनी करने में चार गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की पहाड़ा थाना पुलिस मौताणे की मांग को लेकर एक घर पर चढ़ोतरा करने और घर में महिला और इसके बच्चों से मारपीट कर घर को आग के हवाले करने में दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एक 13 साल के किशोर ने 9 जुलाई को अपने चचेरे भाई विराट (7) पुत्र चेतन दरंगा निवासी गतराली सोड़ा फलां पहाड़ा की हत्या कर दी थी, जिस पर पहाड़ा पुलिस ने इस बाल अपचारी को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह में भेज दिया। बाद में जमानत होने पर वह अपने ननिहाल चला गया। किशोर की जमानत के बाद चेतन पुत्र शांतिलाल दंरगा मीणा निवासी गतराली व उसके परिजन आए दिन किशोर के परिजनों से झगड़ा करते और मौताणे की मांग की। साथ ही धमकाते कि यदि मौताणा नहीं दिया तो वे किशोर व उसके भाई की हत्या कर देंगे। हत्या करने वाले किशोर का बड़ा भाई गुजरात मजदुरी पर चला गया और इसका पिता भी गुजरात मजदुरी पर था।
घर पर किशोर की मां, छोटे भाई-बहनों के साथ थी। 28 अगस्त को शाम 6 बजे किशोर की मां और उसके परिजन घर के अन्दर खाना बना रहे थे कि इसी दौरन चेतन पुत्र शांतिलाल, किरण पुत्र शांतिलाल, शांतिलाल पुत्र धनजी, भुरी पत्नी शांतिलाल, प्रेमिला पत्नी किरण, तथा पायल पुत्री शांतिलाल दंरगा निवासी गतराली सोडा फला जबरन घर में घुस गए और घर मे रखा सामान को तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की।
महिला से मारपीट की, जिससे वह बेहोंश होकर गिर पड़ी। बीच-बचाव में उसकी पुत्री आई तो शांतिलाल इस बच्ची के सिर पर धारिया मारा, जिससे वह बेहोंश हो गई। बाद में घर मे रखे खाट व बिस्तर मे आग लगा दी और भाग गए। घर में आग लगने से महिल जैसे-तैसे कर अपने बच्चों के साथ बाहर निकली और भाग गई। आग से पूरा घर जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पुलिस पहुँची और महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस प्रकरण में शाांतिलाल पुत्र पता धनजी दरंगा, इसके पुत्र चेतन पुत्र शांतिलाल दरंगा, प्रेमिला पत्नी किरण दंरगा, पायल पुत्री शांतिलाल दरंगा निवासी गतराली सोडाफलां पहाडा को गिरफ्तार किया।