Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

क्राइम बुलेटिन: टिफिन में नमकीन रखने पर विवाद महिला की संदिग्ध मौत, पति पर शंका

टिफिन में नमकीन रखने पर विवाद महिला की संदिग्ध मौत, पति पर शंका
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बच्चों के टिफिन में नमकीन रखने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिस पर विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। वहीं मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार कसन कुंवर (28) पत्नी किशन सिंह निवासी धोरीखेड़ा साकरोदा ने अपने बच्चों के टिफिन में नमकीन रख दी थी, जिस पर पति ने उसे सब्जी रखने के लिए कहा तो दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद पति किशन सिंह देवड़ा का बच्चों को स्कूल छोड़ने चला गया। पीछे से उसकी पत्नी की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर वह घर पर गया और परिजनों को बताया तो मौके पर मृतका के पीहर पक्ष से भी लोग आ गए। शव को मोर्चरी मेंं रखवाया। मंगलवार दिनभर आपस में विवाद चलता रहा। परिजनों ने मृतका के पति किशनङ्क्षसह पर हत्या का आरोप लगाया। बुधवार दिन में दोनों पक्षों से समझाईश कर मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि धोरीखेड़ा गांव में कसन कुंवर नाम की महिला का उसके ही निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला था। महिला के शरीर में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
पति ने कहा हत्या का आरोपी झूठा
पति किशन सिंह देवड़ा का कहना है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है इसमें उसका कोई लेना-देना नहीं है। लोग उस पर हत्या का झूठा आरोप लगा रहे हैं। वह हर तरह की जांच को तैयार है।

स्कूल पढ़ने गई किशोरी लापता
उदयपुर। जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में स्कूल पढ़ने गई एक किशोरी लापता हो गई।

पुलिस के अनुसार शैलेष कुमार पुत्र बंशीलाल कलासुआ निवासी थाणा पाटिया ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन दिपिका कलासुआ (15) जो राजकीय उच्च माध्यिमक विद्यालय कनबई मे 10वीं में पढ़ रही थी। वह 7 अगस्त को सुबह घर से विद्यालय कनबई पढने के लिए गई थी, जो अभी तक घर पर नही आई। जिस पर सुबह स्कूल जाकर पता किया तो सामने आया कि उसकी बहन का बैग स्कूल में ही था, जिसमे स्कूल ड्रेस रखी थी। उसने स्कूल स्टाफ व आस-पास मे पता किया तो लोगों ने बताया कि तीन-चार लडकियाँ घूमने के लिए खेरवाड़ा की तरफ गई थी मगर उसकी बहन अभी तक घर पर नही आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो के खिलाफ उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार शंकरलाल पुत्र अम्बालाल गुर्जर निवासी लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा ने मनीष जैन पुत्र शान्तिलाल जैन, करण व अन्य 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 8 अगस्त को सुबह 9 बजे वह सूरजपोल पर स्थित किशन जी के चाय के ठेले पर चाय पी रहा था। तब अचानक से दो बाईक पर सवार मनीष जैन, करण व अन्य तीन लोग आए और आते ही उसके साथ गाली-गलौच की और मारपीट करने लगे। उसे जबरन बाईक पर बैठाकर अपने साथ लेकर गए।

सूरजपोल में मनीष जैन, करण व अन्य ने उसे एक कमरे मे बंद कर दिया व धमकियां दी और मारपीट की। आरोपियों ने उससे कहा कि वह दिनेश के साथ रहता है और वे दिनेश से पैसा मांगते है। साथ ही कहा कि जब तक जब तक दिनेश पैसे लेकर नही आता उसे वहीं पर रहना होगा। उसके साथ चाय पी रहे दो मित्र प्रेम सिंह व हिम्मत सिंह वे आए और उसे छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्युत पोल पर काम करने के दौरान विद्युत प्रवाह शुरू करने से मजदूर झुलसा
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विद्युत विभाग की एक ठेका कंपनी, विद्युत अधिकारियों के खिलाफ काम करने के दौरान लापरवाही बरतते हुए अचानक विद्युत प्रवाह करने से उसके भाई के गंभीर रूप से झुलस जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आशीष पुत्र रमा मीणा निवासी त्रिफला सोमावत ऋषभदेव ने मैसर्स संध्या एण्ड कम्पनी सहयोगी कंपनी मैसर्स विजियन प्लस सिक्योरिटी प्राईव लिमिटेड दिल्ली गली नम्बर 4 अतुल कटारीया मार्गे गुडगाँव हरियाणा सुपरवाईजर विकास शर्मा, सहायक अभियन्ता सविना अजमेर विद्यत वितरण निगम लिमिटेड उदयपुर, अधिशाषी अभियन्ता (पवस द्वितीय) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उदयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 14 जुलाई की शाम को 5 बजे के लगभग उसका भाई मुकेश कुमार मैसर्स संध्या एण्ड कम्पनी के वर्क आर्डर के अनुसार इस फर्म मे बतौर वायरमेन का कार्य कर रहा था।

उस समय इन तीनो की लापरवाही की वजह से अम्बामाता घाटी के पास विद्युत खम्बे पर लाईन दुरूस्त करते समय अचानक विद्युत लाईन मे विद्युत प्रवाह होने से हादसा हो गया। मौके से जेईएन प्रफुल्ल पाटीदार निजी अस्पताल ले गए, वहाँ से तबीयत ज्यादा खराब होने से अहमदाबाद डॉक्टर जीवतराम मेहता स्मारक हेल्थ फाउन्डेशन में भर्ती करवाया, जहां पर अभी भी उपचार किया जा रहा है।

कार का कांच फोड़कर डेढ़ लाख रूपए चोरी
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर ने एक कार का कांच फोड़कर डेढ़ लाख रूपए नकदी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नाथूसिंह पुत्र प्रताप सिंह देवडा निवासी लोसिग का ढाणा बडगांव हाल हाल साईफन चौराया बेदला खान रोड के पास अम्बामाता ने मामला दर्ज करवाया कि वह 8 अगस्त को हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित बैक से रवाना होकर राणावत पोल्टी फार्म चौराया से एफसीआई गौदाम, ठौकर चौराया से धुलकोट चौराया पहुँच कर उसकी कार के गाडी के अंदर 1.50 लाख रूपए रख कर रवाना होकर पास ही स्थित भवानी शंकर के मकान पर मजदूरो को पैसे देने गया। वापस आया तो उसकी कार का कांच टूटा हुआ था। कार में से डेढ लाख रूपए नकद गायब थे। अज्ञात चोर ने कार का काँच तोडकर अंदर से डेढ़ लाख रूपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशोरी लापता, युवक पर भगा ले जाने की शंका
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक युवक पर शंका के आधार पर उसकी बहन को भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार किशन पुत्र उदय लाल मेघवाल निवासी सेवन्त्री चारभुजा राजसमंद हाल आरके सर्कल पुला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बुआ की लडकी सुमिता (15) पुत्री सुंडाराम जो सेलिब्रेसन मोल के सामने सुनिल जी कलाल के यहां घर का काम करती थी। वह आज दिन मे सुनील के यहां से दिन मे 2 बजे काम करके निकली जो घर पर नही पहुँची। इन लोगों ने आस-पास काफी तलाश किया मगर पता नहीं चला। पीड़ित ने शंका जताई कि एक लड़का हितेश गमेती निवासी देवाली अम्बामात जो सुमिता के साथ पढाई करता था। यह लडका कई बार घर कि तरफ भी आता था व उसकी लडकी का पीछा करता था। पीड़ित ने शंका जताई कि यह उसकी बहन को भगाकर ले जा सकता है।

बाईक से गिरने से अधेड़ ने दम तोड़ा
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में बाईक से गिरने से एक अधेड़ ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार भोपाल सिंह (51) पुत्र मानसिंह निवासी तरपाल सायरा जो 4 अगस्त को अपने एक परिचित एकसिंह के साथ बाईक पर सविना से बलीचा की ओर किसी काम से जा रहा था। रास्ते में बाईक के लापरवाही से चलाने पर बलीचा में एक होटल के सामने यह गिर गया था और सिर पर गंभीर चोंट आई थी। जिसे एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां से एक निजी चिकित्सालय परिजन ले गए। जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई देवेन्द्र पुरी गोस्वामी ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सास की हत्या करने में दामाद और साथी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में सास की हत्या करने में पुलिस ने दामाद और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दामाद ने अपनी नाबालिग पत्नी के ससुराल नहीं भेजने पर आवेश में आकर सास को अपने साथ गांव साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार गीता (33) पत्नी पुष्पेन्द्र सिंह निवासी हवा मंगरी सुखेर को उसका दामाद ईश्वर सिंह पुत्र धनसिंह निवासी आरना केलवा राजसमंद अपने साथ अपने गांव रविवार को लेकर गया था। ईश्वरसिंह की शादी गीता ने अपनी बेटी जान्हवी कुंवर से इसी साल 12 मई को करवाई थी। शादी के दौरान यह तय किया था कि बालिग होने पर ही जान्हवी कुँवर को ससुराल भेजा जाएगा और तब वह अपने पीहर में रहकर पढ़ाई करेगी।

शादी के बाद से ही ईश्वर सिंह लगातार जान्हवी को ससुराल भेजने का दबाव बना रहा था, जबकि गीता उसे नही भेज रही थी। इसी को लेकर दामाद ईश्वर सिंह ने गीता को वापस उदयपुर लाने के दौरान रास्ते में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को अपने साथियों के साथ मिलकर मार्बल स्लरी डंपिंग यार्ड में फैंक दिया था। हत्या के बाद गीता कुँवर का फोन उदयपुर आकर भुवाणा क्षेत्र में एक होटल के पास में झाड़ियों फैंक दिया था। मां के गायब होने पर जान्हवी ने सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर राजसमंद से शव बरामद कर हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए ईश्वर सिंह पुत्र धनसिंह भल्लाा निवासी आरणा केलवा राजसमंद व इसके साथी मालाराम उर्फ मालू पुत्र शांताराम गमेती निवासी डेडकिया पडावली खुर्द ओगणा को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक महिला की भूमिका भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है।

भाई पर फर्जी वसीयत बनाकर सगी बहन का हिस्सा खाने का आरोप

उदयपुर। एक बहन ने अपने ही भाई पर पिता की सम्पति की फर्जी वसीयत बनाकर हड़पने का और भाई द्वारा बनाए गए सजरे में पांच में एक बहन का नाम ही उल्लेख नहंी करने का आरोप बहन ने लगाया है।

जानकारी के अनुसार रेणु पत्नी धर्मनारायण शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी मावली ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर बतायाकि उसके पिता सुन्दरलाल जोशी पुत्र रघुनाथ जोशी निवासी बेदला रोड़ न्यू फतहपुरा के स्वामित्व की सम्पत्ति साईफन चौराहे पर आवासीय भूमि जिस पर सुख सुंदर टावर, देवाली की कृषि भूमि स्थित है। बडी गांव में भी उसके पिता सुंदरलाल जोशी की जमीन स्थित है। सुंदरलाल जोशी के छ: संतान है। जिसमें श्रीमति दिनेश, गिरिजा, भूपेन्द्र, रेणु, लीला और मधु है। उसेक पिता सुंदरलाल जोशी की मौत 15.09.2002 में हो गई थी। पिता की मौत के बाद उसके भाई भूपेन्द्र जोशी ने पिता की मौत के बाद 11.4.2002 की एक वसीयत बताई। जिसमें उसने बताया कि पिता ने सारी सम्पति भूपेन्द्र जोशी के नाम पर कर दी है। रेणु जोशी का आरोप है कि उसके पिता ने ऐसी कोई वसीयत नहीं बनाई। उसके भाई ने पिता के नाम से फर्जी वसीयत बनाकर सम्पति पर कब्जा कर लिया।

साथ ही भूपेन्द्र ने जो सजरा बनाया उसमें सगी बहन रेणु जोशी का नाम ही नहंी है। रेणु जोशी का आरोप है कि भूपेन्द्र जोशी ने उसका वजूद ही समाप्त कर दिया। रेणु जोशी ने बताया कि वह सुंदरलाल जोशी की संतान है पर सजरे में कहीं पर भी उसका नाम नहीं लिखा गया है। रेणु जोशी ने आरोप लगाया कि इस फर्जी वसीयत के आधार पर उनकी भूमि पर कुछ भू माफियों के प्रयास से सुख सुन्दर टावर के नाम से कॉम्पलेक्स बना लिया है, जिसके फ्लैट भी बेचे जा रहे है। अपर जिला न्यायालय कम संख्या 4 में वाद में रेणु जोशी को जो की सुन्दरलाल जोशी की संतान है, उसे भी पक्षकार नहीं बनाया गया है और इसी प्रकार न्यायालय को भी धोखे में रखकर भूपेन्द्र जोशी ने पिता सुन्दर जोशी की सम्पत्ति हडपने के उद्देश्य से सात अन्य व्यक्तियों को विक्रय भी कर दिया है। रेणु जोशी ने अपने वजूद के लिए और पिता की सम्पति में हिस्से के लिए अधिवक्ता राजेश्वरी सैन के माध्यम से रेणु जोशी ने न्यायालय में पक्षकार बनने के लिये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। रेण शर्मा सेवानिवृत अध्यापिका है और इसकी पुत्री दिव्या शर्मा का कहना है कि इस वाद से भी जो सम्पति मिलेगी वह उससे वह जरूरतमंदों की मदद करेगी।

 

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.