उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में मोड़ी के हर के भीलवाड़ा से 2 दिन पहले लापता एक मासूम का शव बिना मुंडेर के कुएं में तैरता मिला।
जानकारी के अनुसार मंजू (7) पुत्री सोहनलाल गमेती निवासी हर के भीलवाड़ा मोड़ी जो शनिवार को अपने पालतू पशुओं को लेकर खेतों पर चराने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर गोगुंदा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दी थी, जिस पर पुलिस ने लड़की के सगे संबंधियों आसपास के गांव में काफी तलाश की। घर के पास स्थित एक कुएं को भी मोटर लगाकर खाली करवाया लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह परिजन वापस तलाश पर निकले तो घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कुएं में मासूम का तैरता हुआ शव दिखा। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता पहुँचा और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।
माण्डवा पुलिस पर फायरिंग करने में फरार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने माण्डवा थाना पुलिस पर हमला कर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने और पुलिस कर्मी से राईफल लूटकर भागने मेंं फरार चल रहे रणिया गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष माण्डवा थानाधिकारी उत्तम सिंह ने कुख्यात अपराधी रणिया के उसके गांव में होने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी। पुलिस दबिश के दौरान कुख्यात अपराधी रणिया और इसके गिरोह ने पुलिस पर हमला कर दिया और मारपीट की। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया और पुलिसकर्मियों को घायल कर पुलिसकर्मी से राईफल लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस टीम ने पहले भी कई आरोपियों को पकड़ा था, जो जेल में बंद है। मामले मेें फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में कांस्टेबल श्यामलाल, रामनिवास, आजाद सिंह की टीम ने हजारा पुत्र मातिया उर्फ माधिया बुम्बडिया निवासी छापरला फलां आडावेला मांडवा को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मैगजीन और कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस एक युवक को पिस्टल का एक मैग्जीन और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि एसआई देवीलाल, संंजू, दिनेश की टीम गश्ते करते हुए कुम्हारो का भट्टा, सेवाश्रम होते हुए आयड पहूंचे जहां पर पुलिस टीम को पता चला कि एक युवक अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम गंगु कुण्ड के पीछे महासतिया रोड पर पहुँचे, जहां पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरदीन उर्फ लाला पुत्र सईद खान निवासी शान्तिनगर हिरणमगरी सेक्टर 3 हाल मेन रोड खांजीपीर होना बताया। आरोपी की तलाशी ली तों आरोपी की जेब से पिस्टल का एक मैग्जीन, जिसमें एक जिन्दा कारतूस लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जेल में उच्च सुरक्षा वार्ड में बंद बंदी से मिला मोबाईल
उदयपुर। केन्द्रीय काराागार उच्च सुरक्षा वार्ड में बंद एक बंदी के पास मोबाईल मिला है। जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया।
पुलिस के अनुसार केन्द्रीय काराागर में उच्च सुरक्षा वार्ड में बंद एक बंदी कामिल राजा उर्फ मित खान पुत्र मुदसर पर उच्च सुरक्षा वार्ड ड्यूटी इंचार्ज ने वॉयरलेस के जरिए संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी गई, जिस पर उप कारापाल धर्ममाल डूडी, रात्री गश्त अधिकारी को बुलवाकर रात्री गश्त अधिकारी एवं चौक इंचार्ज की मौजूदगी में रात्रि के समय मेें बंदी एवं उसकी सैल की तलाशी उच्च सुरक्षा वार्ड, इंचार्ज व ड्यूटी प्रहरी से करवाई तो कामिल राजा उर्फ मित खान पुत्र मुदसर से की पेड़ा वाला मोबाईल बरामद हुआ। कारागार प्रशासन ने फोन बरामद कर मामला दर्ज करवाया गया।
स्कूली छात्र को डरा-धमकाकर, मारपीट कर 10 हजार रूपए वसूले
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट कर डरा-धमकाकर 10 हजार रूपए वसूलने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार करण पुत्र माधुसिंह झाला निवासी ढाकलिया डबोक हाल बालाजी कॉलेज के पास झरनो कि सराय देबारी ने मामला दर्ज करवाया कि 1 मई को दिन में 12 बजे माउण्ट व्यू स्कुल में वह अपनी बाईक पर स्कूल फीस जमा कराने गया था। वह स्कूल के बाहर खडा था कि उसकी पहचान का रितुराज सिंह निवासी चित्तौड आया अरौर उसे देबारी के पास होटल पर छोडने के लिए कहा तो वह उसको लेकर एक होटल पर गया। रितुराज ने उसे कमरे में चलने के लिए कहा तो वह कमरे में चला गया, जहां पर पहले से ही भानु नाम का एक लडका और आया और भानु ने उसे डराकर 5 हजार रूपए मांगे तो उसने चेतनराज गुरु को फोन किया और उससे 5 हजार रूपए ऑन लाईन मंगवाए। इसके बाद दोनो ने उसे डराया धमकाया व बैल्ट से मारपीट कली और चाकू बता उस चाकू पर बैठाया जिससे उसके चोंटे आई। आरोपियों ने 5 हजार और मांगे तो वह रितुराज को बाईक पर लेकर जनकपुरी गया और वहां से चेतन गुरु से 5 हजार लेकर रितुराज को दे दिए। रितुराज को उसने पुन: होटल पर छोड़ा। पीड़ित ने बताया कि उसका फोन भानु के पास ही था तो 5 हजार रूपए लेकर देने पर भानू ने उसका मोबाईल दे दिया। घर पर जाकर उसने परिजनों को बताया। जिस पर परिजन इस युवक को थाने पर लेकर गए और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।