उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि को ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर एक चाय की थड़ी पर हुए विवाद में एक कार सवार चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिससे इस युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक झुंझुनंू निवासी है और कई समय से अपने परिवार सहित उदयपुर में ही निवास कर रहा है।
पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र सिंह (22) पुत्र बच्चे सिंह निवासी आलमपुरा मण्डेला झुंझुनूं हाल नाकोड़ा नगर प्रतापनगर रात्रि को करीब 12 बजे वह ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गया था। जहां पर चाय पीने के दौरान एक बिना नम्बरी अल्टों कार आकर रूकी और इसमें से चार युवक उतरे। ये युवक भी इस दुकान पर सिगरेट पीने लगे।
इस दौरान इन युवकों व वीरेन्द्र सिंह के बीच में बहस हो गई तो वीरेन्द्र सिंह ने इन युवकों को एक थप्पड़ रख दिया, जिससे युवकों ने इसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों में से एक युवक कार में से छुर्रा लेकर आया और आते ही वीरेन्द्र सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे यह घायल होकर नीचे गिर पड़ा, जिसे तत्काल निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की उपस्थिति में हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बिना नम्बरी कार में आए युवक
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि घटना स्थल पर चाय की दुकान लगाने वाले दुकानदार से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी बिना नम्बर की अल्टो 800 कार में आए थे। चारों युवक नशे में थे और सिगरेट पीने के दौरान विवाद हुआ था। पुलिस के अनुमान लगा रही है कि संभवतया युवकों की मृतक वीरेन्द्र सिंह शत्रुता भी हो, इसी कारण रैकी कर हत्या की थी।
मौसी के घर रहने आया फिर परिवार भी आ गया
पुलिस के अनुसार मृतक वीरेन्द्र सिंह मूलत: झुुझुनंू निवासी था और यह कुछ समय पूर्व उदयपुर अपनी मौसी के पास रहने आया था और बाद में इसका पूरा परिवार ही यहां पर रहने आ गया। यह युवक जोशी आप्टिकल पर काम करता था।
दो वर्ष से मानसिक परेशान महिला का शव कुएं में मिला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक कुएं में से एक महिला का शव मिला। यह महिला दो दिन से लापता थी और मानसिक रूप से परेशान थी।
पुलिस के अनुसार डागलियों की मंगरी भुवाना में एक खेत के अंदर बना बिना मुंडेर के कुएं में चप्पल तैर रही है। सूचना पर आपदा प्रबंधन के 13 जवान रेस्क्यू के लिए मौके पर गए और टीम मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत कर एक महिला के शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान हरकू बाई (35) पत्नी किशन लाल डांगी के रूप में हुई। मृतक पिछले 2 वर्ष से मानसिक रोगी बताई जा रही है। शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
उदयपुर। मेवाड़ किसान संघर्ष समिति उदयपुर ने मनवाखेड़ा में की बार-बार की जा रही बिजली कटौती से परेशान होकर सोमवार को प्रदर्शन कर एईएन को ज्ञापन सौंपा।
मेवाड़ किसान संघर्ष समिति उदयपुर के संयोजक विष्णु पटेल ने बताया कि विगत दो महीने से क्षेत्र अनियमित बिजली कटौती की जा रही है और क्षेत्र में जगह जगह ट्रांसफॉर्मर बिगड़े हुए हैं। लाईने सही नहीं है। इसके चलते बारिश में और अन्य दिनों हर एक घंटे में बिजली कटौती की जा रही है। जिसकी कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी जा रही है। सरकार द्वारा इस क्षेत्र की इस समस्या को दूर करने के लिए मनवाखेडा में सबग्रिड बना दिया है और नए वाहन और अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के बावजूद भी क्षेत्र में यह समस्या गंभीर रूप ले रही हैं।
इस समस्या समाधान के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हिरण मगरी से 4 कार्यलय के बाहर मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र की जनता ने उग्र प्रदर्शन कर सहायक अभियंता मनीष राय को ज्ञापन सौंपा। सहायक अभियंता द्वारा 5 दिन में समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया तभी प्रदर्शन खत्म किया गया। इस प्रदर्शन में ग्राम पंचायत मनवाखेडा के सरपंच किशन लाल गमेती और उपसरपंच शंभू लाल डांगी, मेवाड़ किसान संघर्ष समिति सहसंयोजक प्रेम चंद पटेल, नारायण दास वैष्णव, वार्ड पंच नारायण डांगी, मोड़ी राम डांगी, अंबालाल डांगी, तोलीराम डांगी, रामलाल लौहार, राकेश सेन, रामलाल डांगी, प्रताप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
ग्रामीण विधायक का गोवर्धनविलास तहसील में धरना
उदयपुर। गोवर्धनविलास तहसील कार्यालय में लोगों के काम नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीण विधायक ने वहां पर धरना देकर आक्रोश जताया।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन विलास तहसील कार्यालय में पिछले कई समय से लोग परेशान हो रहे थे। सरकारी काम काज एवं सरकार की लापरवाही के चलते लोगों को रोज मूलनिवास हो या किसी का मृत्यु प्रमाण नई से नई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं। 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को इस सरकारी काम-काज से परेशान होना पड़ रहा है। इसी के विरोध में ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, मण्डल अध्यक्ष हजारी जैन, पार्षद महेश त्रिवेदी, मोहन गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।
हाईवे पर टैँकर कैमिकल चोरी कर 3 पकड़े
उदयपुर। जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने गोगुन्द हाईवे पर एक होटल पर अवैध रूप से एक टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए कैमिकल से भरे 13 ड्रम और कैमिकल से भरा टैंकर जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि गोगुन्दा हाईवे पर भँवर होटल में अवैध रूप से टैंकरों से कैमिकल चोरी कर बेचा जा रहा है। इस सूचना पर गोगुन्दा थानाधिकारी शैतानसिंह, स्पेशल टीम प्रभारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल सुखदेव, विक्रम सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, सीताराम की टीम ने हाईवे पर भँवर होटल गोगुंदा सर्कल में टैंकर से कैमिकल चोरी करते हुए तीन व्यक्तियों को डिटेन किया तथा 40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 ड्रमों में भरा हुआ 2600 लीटर जब्त किया है। साथ ही तेल चोरी करने के उपकरण एक तौल कांटा बरामद किया गया।
सिवरेज में जा रहा पिछोला झील का पानी देखने पहुँचे उप महापौर
उदयपुर। शहर की प्रमुख पिछोला झील में चांदपोल पार्किंग के पास से सिवरेज में जा रहा झील के साफ पानी को देखने के लिए सोमवार को उप महापौर पारस सिंघवी भी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। इस दौरान उप महापौर सिंघवी ने अधिकारियों से बात कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार चांदपोल दरवाजे के पास स्थित पार्किंग के नजदीक ही झील में से होकर जा रही सिवरेज लाईन को बाईपास किय था और सिवरेज बंद कर दिया था, लेकिन अचानक इस सिवरेज लाईन में झील का साफ पानी जाने लगा। झील प्रेमी तेज शंकर पालीवाल ने यह देखा तो इस बारे में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक को बताया। इस पर कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को निगम के अधिकारी भी आए थे और मौके पर आकर अधिकारियों ने स्थिति को देखा तो पता चला कि सिवरेज लाईन के मेनहोल मे तेजी से झील का साफ पानी जा रहा था। शनिवार को अधिकारियों ने कार्य योजना बनाने का तय किया।
इस पर सोमवार को उप महापौर पारस सिंघवी तालाब पेटे में पडी सिवर लाईन के मेन होल में जाते हुए पानी की जानकारी लेने आए। झील प्रेमी तेजशंकर पालीवाल ने उप महापौर सिंघवी व पार्षद आशा सोनी को डिविडंग मशीन के माध्यम से तालाब पेटे में पडी सिवरेज लाईन के पास ले जाकर देखा तो मेन होल से तेजी से गर्जना करते हुए तालाब के शुद्ध सफेद पानी को जाता हुआ नजर आया। झील प्रेमी पालीवाल ने पारस सिंघवी को बताया कि जब तक भट्ट वाडी मे पम्प हाउस नहीं बनता तब तक तालाब पेटे में पडी सिवर लाईन बाइपास नहीं हो सकती क्योकि भट्ट वाडी वाला मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में स्टे है। पूरी जानकारी लेने के बाद उप महापौर ने अपने मोबाइल से विडियो बनाया और आश्वास्त किया कि इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
आरएनटी से बाईक चोरी करने वाला पकड़ा
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज से बाईक चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार नयन पुत्र दिलीप कुमार सेठ निवासी सुभाष मार्ग घंटाघर 28 जून को मामला दर्ज करवाया था कि वह आरएनटी में अपनी नौकरी पर आया था। उसने अपनी बाईक को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के साईड मे बने टीन शेड वाले स्टाफ पार्किंग के नीचे खड़ी की थी और ड्यूटी पर प्रशासनिक भवन में चला गया।
शाम को आकर देखा तो बाईक गायब थी। मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो तीन लडके बाईक से मोके पर आते हुए और उसकी बाईक चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रह है। इस पर पुलिस ने योगेश उर्फ योगी उर्फ पप्पू पुत्र लक्ष्मण्ध रावत निवासी सुभाष मार्ग माहेश्वरी की पोल घंटाघर को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने में गवाह गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने में गवाह बनने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मेघसिंह पुत्ररतन सिंह निवासी गेनावटीया लई का गुडा अंबामाता ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी ग्राम लई का गुडा बड़ी में जमीन है।
जिसका किसी अज्ञात ने 13 जून को उसकी अनुपस्थिती में उसके नाम के किसी अन्य व्यक्ति खड़ा कर उसकी जमीन को मैसर्स विलो इन्ट नेशनल कार्यालय भोपालपुरा के अधिकृत व्यक्ति मोहित रामेजा पुत्र श्यामसुन्दर रामेजा निवासी गेलेक्सी एमराल्ड अपार्टमेन्ट प्रगति नगर शोभागपुरा को विक्रय कर दी। इस विकय पत्र में गवाह रतन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी लियो का गुड़ा बड़ी है, जिसे वह पहचानता है।
रतनसिंह कभी-कभी उसकी जमीन के आस-पास आता-जाता रहता था। इसके साथ अन्य व्यक्ति भी आते जाते। इनको कई बार पूछा गया तो आरोपियों ने उसे जमीन बेचने के लिए भी कहा पर उसने मना कर दिया। पीड़ित ने बताया कि रतनसिंह पूर्व में भी अनेक ऐसे फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी रजिस्ट्रीया करवाता रहा है। इसमें दूसरे गवाह के रूप में हितेश पुत्र बालकृष्ण रावल निवासी मंदिर मार्ग रायना ऋषभदेव है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई नरेन्द्र सिंह ने जांच करते हुए हितेष उर्फ हित पुत्र बालकृष्ण रावल निवासी कुण्ड की गली कल्याण मौहल्ला ऋषभदेव हाल महादेव नगर बलीचा गोवर्धनविलास को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी में दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की मावली थाना पुलिस ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी करने में दो आरेापियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार घासी लाल पुत्र भैरूलाल लौहार निवासी साकरोदा मावली ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपेन परिवार के साथ 23 जुलाई को सुबह 9 बजे घर पर ताले लगकर देवरे खटुकडा बावजी बनेडिया गए थे। सभी घरवाले 1 बजे के लगभग घर वापस आए तो घर का मेन गेट खुला हुआ व कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर के तीनों कमरों के ताले व अलमारियों की तिजोरियां टूटी थी, जब कमरे के अंदर जाकर तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरियों से जेवरात गायब थे। अलमारियों के सामान बिखरे हुए थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए हीरालाल पुत्र भगवानलाल अहीर निवासी महन्दु्रीया दरिबा रेलमगरा व सुरेश पुत्र किशनलाल साल्वी निवासी आंजना रेलमगरा राजसंमद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही हे।
दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला करने मेें तीन गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सविना थाना पुलिस ने एक दुकान पर शराब के पैसों की मांग कर दुकान में तोड़फोड़ कर दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला करने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार अजय माटा पुत्र ओमप्रकाश माटा निवासी जवाहर नगर सुरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि 5 अगस्त को रात 8 बजे वह अपनी दुकान दुकान राज श्री कार डेकोर के बाहर ग्राहक की गाडी में काम कर रहा था तभी पीछे से न्यू कॉलोनी गोवर्धनविलास निवासी शोएब पुत्र अहमद पठान ने उससे बीयर पीने के पैसे मांगे। उसने मना किया तो आरोपी ने उसकी दुकान के अंदर घुसकर पानी का केंपर उठाकर ग्राहक की गाड़ी के कांच पर फैंक दिया। जिससे ग्राहक घबराकर गाड़ी लेकर भाग गया। इस पर शोयब ने अपनी जेब से एक चाकू निकाल आर उसकी गर्दन पर वार किया। उसने गर्दन झुका ली तो उसकी कूल्हे चाकू लग गया। शोएब के साथ दो-तीन व्यक्ति और थे, जिन्होंने भी हमला किया। शोर मचाने पर उसके पिता बीच में आए, जिन्होंने बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में वल्लभनगर निवासी गुलजार मोहम्मद पठान, अलीपुरा निवासी शादाब हुसैन उर्फ छोटा शादाब व आहिद खान को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बाईक सवार युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने चार युवकों के खिलाफ उसके व उसके मित्र को रोककर उस पर चाकू से हमला करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अंकित पुत्र दिनेश अहारी निवासी खलियापाडा भाटकी बावलवाडा ने मामला दर्ज करवाया कि 3 अप्रैल को करीब 4.30 बजे सिद्वार्थ अहारी दोनो बाईक पर से भीलवाडा रेहटा से आ रहे थे। तब बडला फलां चार रास्ते पर नारायण पुत्र स्व. शंभू अहारी निवासी भीलवाडा ने बाईक ओवरटेक कर गाडी रोकी। इसके पीछे बैठा संजय पुत्र शांतिलाल अहारी के साथ मिलकर मारपीट करना चालु शुरू कर दिया। पीछे से बाईक पर दो युवक भीमा पुत्र अमरदास अहारी व भीमा पिता पुत्र लक्ष्मण खराडी निवासी भीलवाडा ने सिद्वार्थ को चाकू से तीन-चार जगह वार किया, जिससे शरीर पर घाव हो गए, जिससे वह बेहोंश होकर वहीं गिर गया। सूचना पर उसके परिजन आए और उपचार के लिए खैरवाड़ा लेकर गए, जहां से डूंगरपुर के लिए रैफर कर दिया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हार्ट अटैक से युवक की मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हार्ट अटैक से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार संदीप (45) पुत्र चितर मारोटिया निवासी शिवाजी विद्यानगर पावटा जोधपुर हाल श्रीराम कॉलोनी प्रतापनगर अपने घर पर था, जिसे सुबह अचानक सीने मेें दर्द उठने पर उसके परिजन उसे क्षेत्र में ही स्थित एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल नारायणलाल ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।