राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले महीने है ऐसे में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस की ओर से आज चौथी लिस्ट जारी हो सकती हैं। इस लिस्ट में 67 नाम तय कर लिए गए हैं बाकी बचे हुए नामों पर मंथन जारी हैं। इस लिस्ट में लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में जैतारण से सुरेंद्र गोयल, बसेड़ी से संजय जाटव, लूणकरणसर से डॉ. राजेंद्र मूंड, कुंभलगढ़ से योगेंद्र, संगरिया से शबनम गोदारा, जालोर से रामलाल मेघवाल, चुरु से रफीक मंडेलिया, किशनगढ़ से विकास चौधरी, ब्यावर से पारसमल जैन, नसीराबाद से शिवप्रकाश गुर्जर, सुमेरपुर से बीना काक, बाली से बद्रीराम जाखड़, राजगढ़-लक्ष्मगण से मांगीलाल, नदबई से जोगिंदर अवाना का नाम पर मुहर लगनी बाकी हैं। वहीं बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कटना माना जा रहा हैं। और टोड़ा भीम से पीआर मीणा का नाम पेंडिंग में हैं। बात की जाए भीलवाड़ा की तो लोकेश शर्मा का टिकट अभी अटका हुआ हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस की चौथी लिस्ट में इन नेताओं का नाम देखने को मिलेगा या नहीं? हालांकि आज सीईसी की मीटिंग में इन नेताओं के टिकट को लेकर फिर से चर्चा होने की संभावना है।
बता दे कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 3 लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कुल 95 नामों का ऐलान कर दिया गया हैं।