उदयपुर। शहर की प्रमुख पिछोला झील में चांदपोल पार्किंग के पास से सिवरेज में जा रहा झील के साफ पानी को देखने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने इस झील के इस साफ पानी को सिवरेज में जाने से रोकने के लिए कार्ययोजना भी बनाई।
जानकारी के अनुसार चांदपोल दरवाजे के पास स्थित पार्किंग के नजदीक ही झील में से होकर जा रही सिवरेज लाईन को बाईपास किय था और सिवरेज बंद कर दिया था, लेकिन अचानक इस सिवरेज लाईन में झील का साफ पानी जाने लगा। झील प्रेमी तेज शंकर पालीवाल ने यह देखा तो इस बारे में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को फोन कर तालाब के पानी की व्यर्थ बर्बादी रोकने के लिए कहा, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता मुकेश पुजारी चांदपोल आए।
पालीवाल ने उन्हें तालाब का साफ पीने का पानी तालाब पेटे में पडी सिवरेज लाईन के मेन होल में जाने की जानकारी दी। जलीय खरपतवार निकालने वाली डिविडंग मशीन पर बैठ कर तालाब पेटे में पडी सिवरेज लाईन के मेनहोल मे तेजी से जा रहा झील का पानी दिखाया। प्रतिदिन लाखों लीटर साफ पानी सिवरेज में जा रहा है। तब तक स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के अधिकारी भी मौके पर आए और उनसे भी बरबाद होते पानी को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा की। व्यर्थ बरबाद होते हुए पानी को रोकना एक बहुत मुश्किल कएम है क्योकि सिवरेज मेन होल में उतरना मानव जीवन के लिए खतरनाक है। अब सभी विभाग साथ बैठकर इस समस्या का समाधान तलाशेंगे। लाखों लरीटर पानी प्रतिदिन मल मूत्र में मिलकर बरबाद हो रहा ।