उदयपुर शहर के देहलीगेट चौराहे पर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने मंगलवार को वर्षो पुराने अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
नगर निगम पिछले कुछ दिनोंं से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उदयपुर नगर निगम का भाजपा बोर्ड उन अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दे रहा हैं जो पिछले कई सालों से कब्जे किए हुए थे।
इस कार्यवाही के दौरान निगक के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यवाही के बाद निगम के अधिकारियों ने फिर से अतिक्रमण नहीं करने की बात कही। इस अतिक्रमण के हटाने से चौराहे पर सड़क चौडी हो गई है। इससे सड़क चौड़ी हो गई है और मलबा हटने के बाद वाहनों को निकलने में आसानी होगी।
करीब चार दशक पुराना था अतिक्रमण
देहलीगेट चौराहे पर करीब चार दशक पहले गणेश मंदिर के दरवाजे के आगे अतिक्रमण कर मंदिर वहां पर अस्थाई स्टॉल और पान के केबिन लगा दिए गए थे लेकिन अब नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने कार्यवाही कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि अतिक्रमण कितना भी पुराना हो अब किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी।