मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्वित में चार करोड़ की लागत से पाण्डोली में बनने वाले पन्नाधाय पैनोरमा का निर्माण कार्य सोमवार को शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 4 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पेनोरमा का वर्चुअल शिलान्यास किया था जिसके उपरांत राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निर्देशन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा ने आवश्यक क़ानूनी प्रक्रियाओं का पालन करके इस पेनोरमा निर्माण का आदेश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार पेनोरमा हेतु प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं महाबलिदानी पन्नाधाय के परिवारजन द्वारा भूमि पूजन करके निर्माण कार्य प्रारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा ने भी पेनोरमा निर्माण हेतु भूमि पूजन में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस पेनोरमा में महाबलिदानी पन्नाधाय के जन्म से लेकर अपने पुत्र चंदन के बलिदान, शौर्य, संघर्ष को विविध तरीक़ों टू डी, थ्री डी फाइबर मार्बल गनमेटल मूर्तियों, प्रिंट आदि से दर्शाया जायेगा। इस पेनोरमा परिसर में महाबलिदानी पन्नाधाय की गनमेटल की विशाल प्रतिमा भी लगायी जावेगी। दर्शकों को इस पेनोरमा में महाबलिदानी पन्नाधाय के संपूर्ण गौरवशाली इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा।
प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता सुरेश स्वामी ने बताया कि संवेदक मैसर्स अशोका ट्रेडर्स द्वारा लगभग आठ माह में इस परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जावेगा। पेनोरमा निर्माण हेतु पाण्डोली में सात बीघा भूमि ज़िला कलक्टर एवं अध्यक्ष यूआईटी द्वारा धरोहर प्राधिकरण को आवंटित की गई है। इस अवसर पर प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रवीण कुल्हरी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा ने बताया कि पेनोरमा निर्माण कार्य पूरा होने पर लोकार्पण के पश्चात् राज्य सरकार के आदेशानुसार पेनोरमा संचालन एवं देख-रेख का कार्य उपखंड अधिकारी चित्तौड़ की अध्यक्षता में गठित एक प्रशासनिक समिति द्वारा किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि महाबलिदानी पन्नाधाय के जीवन पर राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा एक पेनोरमा (दृश्यावली), का कमेरी तहसील देवगढ़, जिला राजसमन्द में निर्माण पहले ही किया जा चुका है जिसमें महाबलिदानी पन्नाधाय के जीवन चरित एवम् बलिदान को विविध तरीक़ों टू डी, थ्री डी फाइबर मार्बल गनमेटल मूर्तियों, प्रिंट आदि से दर्शाया गया है।