विधानसभा चुनावाें को लेकर जयपुर के बाद शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी उदयपुर पहुंची। यहां पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के नेताओं के साथ चर्चा की।
गोगोई के साथ कमेटी के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त व एआईसीसी से वीरेंद्र सिंह राठौड ने सबसे पहले बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से फीडबैक लिया। इसमें बांसवाडा, डूंगरपुर और प्रतापगढ जिले के कांग्रेसी नेता शामिल थे। बैठक में सभी विधानसभाओं के दावेदारों सहित अन्य नेताओं से वन टू वन चर्चा की। गोगाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले चरण में बांसवाडा संभाग और दूसरे चरण में उदयपुर संभाग के नेताओं से चर्चा की जाएगी।
हमारा मकसद है की सभी से बात हो जाए और उनके विचारों को जाना जाएं। हमारा प्रयास है कि उनके क्षेत्रों का माहौल और मुद्दों पर पूरी जानकारी ली जा सके। गोगाई ने कहा कि इसमें हमने वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, 2018 में हारे प्रत्याशी और दावेदारों से बातचीत की। इस दौरान गोगाई ने गहलोत सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार इतिहास रचने जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं।