राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र में हर वर्ग से चुनावी वादे किए गए हैं। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर उनकी सरकार रिपीट होती है तो राजस्थान में 10 लाख रोजगार और 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया हैं। गांव में बिजनेस करने वालों को बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। पार्टी ने जातीय जनगणना करवाने का भी वादा किया है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर सर्विस कैडर खड़ा करके हर परिवार को नौकरी देने की बात कही है।
LIVE: Congress President Shri @Kharge launches the party’s Manifesto for the Rajasthan assembly elections in Jaipur. https://t.co/M8YnptptHu
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
राजस्थान कांग्रेस घोषणापत्र की मुख्य बातें
कांग्रेस घोषणा पत्र 2023
1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा।
2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा।
3. 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
4. पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा।
5. गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा।
6. राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।
7. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।
8. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
9. सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।
10. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
11. हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
12. आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।
13. पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।
One Response
All is well