उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस पार्टी से बगावत कर नामाकंन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामाकंन उठाने की जानकारी दी। इस मौके पर वल्लभ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में भाजपा नेता विहिन हैं इसलिए उन पर कोई विश्वास नहीं कर रहा हैं।
गौरव वल्लभ ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस से बागी होकर नामाकंन दाखिल करने वाले गुणवंती जोशी और मदन पंडित ने अपना नामाकंन पत्र उठाकर कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास था कि यह दोनों प्रत्याशी अपना नामाकंन उठा लेगें वहीं पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामाकंन वापिस लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया हैं। प्रेस कांफ्रेस में गौरव वल्लभ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आम जनता से वहीं वादे करते हैं जो पूरा कर सकते हैं। उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि 15 लाख रूपए देने के वादे कहां गए और अब कह रहे है कि उस समय ऐसे ही बोल दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा करने की घोषणा का उदाहरण देते हुए कहा कि यह घोषणा पूरी नहीं हुई। वहीं प्रत्याशी के आपस में बहस करने की बात पर उन्होंने कहा कि जो जिसके सामने चुनाव लड़ रहा है उन्ही के आपस में बहस की जा सकती हैं।