कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी के छापों और उनके बेटे वैभव को समन के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बरसे। गहलोत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा किसान का बेटा है। जब से राजनीति में आया है, दिन-रात लगा हुआ है। विधानसभा में भी हर वर्ग की आवाज उठाने में कोई कमी नहीं रखी। हमारी गवर्नेंस को जिस तरह उन्होंने डिफेंड किया है, उस तरह कोई कर नहीं सकता, इसलिए उनको निशाना बनाया गया है। उनको टारगेट किया गया है। उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
टिड्डी दल की तरह ईडी का उपयोग- गहलोत
गहलोत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ये लोग टिड्डी दल की तरह ईडी का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं। कल हमने महिलाओं के लिए 2 बड़ी घोषणा की थी अभी तो हम कल और पांच गारंटी देने जा रहे हैं।
#WATCH | Jaipur | On ED raids on properties of Govind Singh Dotasra and ED summon to Vaibhav Gehlot, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, “…The situation today is worrying. The question is not about someone, the question is not about my son. They have spread terror across the… pic.twitter.com/AEDDdRINGo
— ANI (@ANI) October 26, 2023
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- भाजपा को अपने कमल के निशान में ईडी और इनकम टैक्स को भी शामिल कर लेना चाहिए। राजस्थान में बीजेपी का प्रचार करने के लिए ईडी आई है। क्या ईडी मध्य प्रदेश और हरियाणा में नहीं जा सकती। वहां पर उनके नेताओं पर आरोप हैं। केवल कांग्रेस शासित राज्यों में ही ईडी के छापे क्यों पड़ रहे हैं।