उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधायक एंव काग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने मंगलवार को विधानसभा क्षैत्र के वसु ,जगत, वली, लालपुरा, फीला, सोमाखेड़ा, बोरी, गुडली गावों का दौरा कर आमजन से मिलकर काग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए विधानसभा क्षैत्र में करवाये गये विकास कार्यो की जानकारी दी।
जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओ एंव विधानसभा क्षैत्रवासियो को सम्बोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक एंव काग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा की काग्रेस सरकार 36 कौम को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के सभी का समान विकास करती है। जो धर्म एंव राम की बात करते है तो राम को कण कण में और सभी के मन में बसे हुए है। कोई ऐसा देषवासी नही है जिसके मन में राम नही बसे हुए है। राजस्थान सरकार ने आज षिक्षा के क्षैत्र में काम करते हुए हर गरीब का बच्चा भी उच्च षिक्षा प्राप्त कर सके ऐसी व्यवस्था की , चिकित्सा के क्षैत्र में मुंख्यमत्री चिरजीवी योजना एक वरदान साबित हुई है।
कुराबड़ में महाविद्यालय की मांग को सरकार ने पुरा करते हुए कुराबड़ में राजकीय महाविद्यालय खोल दिया , आईटीआई के साथ ही तहसील के भवन के काम की कुराबड़ को सौगाते दी। विधानसभा परिवार मे सभी को एक समान एक साथ विकास के काम दिये है जिससे उस क्षैत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। काग्रेस द्वारा जारी की गई 7 गांरटीयो की जानकारी दी और कहा की काग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओ के खातो में हर साल दस हजार रुपये आयेगे यह गांरटी काग्रेस सरकार दे रही है। इस दौरान नवल सिंह चुण्ड़ावत, ब्लाक अध्यक्ष खेमराज मीणा, पुर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, मावाराम ड़ागी, मुकेष केरड़िया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।