सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के एक विधायक एक किसान की पगड़ी को फुटबॉल की तरह लात से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं किसान की पगड़ी को लात मारने के बाद विधायक तल्ख अवाज में डाटते भी हैं। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद पर भाजपा के नेता इस पर ट्वीट कर रहे हैं।
ये तस्वीर जो आप को दिखाई दे रही है यह चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी की हैं। एक किसान उनसे बेटे की नौकरी की गुहार लेकर आया। किसान की इस बात पर विधायक बिधूड़ी भड़के और किसान की पगड़ी को लात मारी। वायरल विडियो में किसान को डाटते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि यह विडियो 2 साल पुराना है ऐसा बताया जा रहा हैं।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट -जनता का अपमान कांग्रेस को पड़ेगा भारी
जनता का अपमान कांग्रेस को पड़ेगा भारी !
राजस्थान में पगड़ी को आन-बान-शान और सम्मान माना जाता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा है, जिससे हर प्रदेशवासी जुड़ा हुआ है। अपने पैरों से बुजुर्ग की पगड़ी उछालते हुए बेगूं से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का वीडियो भले ही… pic.twitter.com/ZVwwUNWXMr
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 17, 2023
वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग गंदेलिया गांव के रहने वाले किसान लॉबी राम गुर्जर हैं। किसान का कहना है कि काम करवाने गया था, लेकिन पगड़ी उछाल कर मेरी इज्जत खराब की। वहीं किसान के बेटे मुकेश गुर्जर ने कहा- वीडियो 2021 का ही है। मेरे पिता बेगूं स्थित मेनाल रिजॉर्ट में विधायक से मेरे लिए नौकरी की मांग करने गए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पिता की पगड़ी उछाल दी।