डूंगरपुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया सोमवार को जयपुर में राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। खोडनिया इस मौके पर किरोडीलाल मीणा को उनके उपर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने की बात कही।
दिनेश खोडनिया के साथ धरने पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना स्थल पर दिनेश खोडनिया ने कहा कि उनके घर पर ईडी की कार्यवाही की सूचना बेटी से मिली। जब कार्यवाही के लिए टीम सागवाडा पहुंची थी तब वे उदयपुर में थे। इसके बाद ईडी की जांच में कोई संदिग्ध दस्तावेज नहीं मिले। यहां पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी बाबूलाल कटारा के संबंध में पूछताछ हुई है लेकिन जिस तरह से राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने आरोप लगाया उसके बाद लगातार उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया और उनके जयपुर स्थित आवास पर आने के बाद पता चला कि वे नहीं हैं। दिनेश खोडनिया ने कहा कि उनके पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। खोडनिया ने कहा कि अगर किरोडीलाल मीणा आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाए तो उन पर मानहानि का दावा किया जाएगा।