उदयपुर। प्रदेश कांग्रेस संगठन ने विधानसभा चुनाव के आगाज के लिए विश्व आदिवासी दिवस को चुना हैं। इसलिए इस मौके पर बांसवाडा के मानगढ़ धाम में विशाल जनसभा का आयोजन कर आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही हैं। इस जनसभा के लिए राहुल गांधी ने सहमति दे दी हैं। राहुल गांधी इस जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मानगढ़ धाम पर होने वाली विशाल जनसभा को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस संगठन की बडी बैठक सुवालका भवन में हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई आला नेता मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास सहित कई आला नेताओ ने इनका स्वागत किया।
बैठक में सभी नेताओं नें अधिक से अधिक संख्या में मानगढ़ धाम पर होने वाली विशाल जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक के बाद रंधावा और डोटासरा बांसवाडा के लिए रवाना हो गए। बैठक मे राजस्थान की सह प्रभारी अमृत धवन, उदयपुर संभाग प्रभारी रतन देवासी, दिनेश खोड़िनया, लालसिंह झाला, फतहसिहं राठौड़, कचरूलाल चौधरी, पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली आदि मौजूद थे।
रंधावा ने कहा : प्रधानमंत्री राजा तो नहीं लेकिन राजा से कम भी नहीं
बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीधे—साधे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार राजस्थान को पानी देने में नाकाम सिद्ध हुई हैं वह क्या प्रदेश में सरकार बनाएगी। कांग्रेस नफरत की राजनिति करने वालो के खिलाफ लड़ रही हैं। उन्होंने मणिपुर और हरियाणा की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से वहां पर हालात पैदा किए गए उसके बाद नाकाबंदी नहीं कार्यवाही होनी चाहिए थी।
वहीं कांग्रेस देश की आजादी को कायम रखने के लिए मूवमेंट चलाएगी। बीजेपी पर तीखे वार करते हुए कहा कि भाजपा का एक भी व्यक्ति बता दे कि उनका देश की आजादी को दिलाने में क्या योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस को प्यार करते हैं वे सभी देश को प्यार करते हैं।
भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान पर सवाल खडे करते हुए कहा कि राजस्थान से 25 सांसद भाजपा के हैं लेकिन वे संसद में गंगू बनकर क्यों बैठते हैं, बोलते क्यों नहीं हैं। उनके नहीं बोलने की वजह से राजस्थान पिछडता जा रहा हैं। कैबीनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह को आडे हाथों लेते हुए कहा कि डिपार्टमेंट उनके पास होते हुए भी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिले प्यासे हैं, यह उनके लिए शर्म की बात हैं।
रंधावा ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते थे तो वहां पर सौंगात मिलती थी लेकिन अब प्रधानमंत्री जाते है तो वहां केवल भाषण देते हैं और राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ हैं यहा पर भी पीएम मोदी ने कुछ नहीं दिया हैं, यह कहां का न्याय हैं। इस सभा के बाद नारा होगा भाजपा को नहीं सहेगा हिुंदस्तान, आने वाले विधानसभा और लोकसभा में चुनाव में कांग्रेस अपना परचम फहराएगी।
डोटासरा बोले – जिला कार्यकारिणी आज-कल में
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बांसवाडा के मानगढ़ धाम पर होने वाली सभा अब तक सबसे बडी सभा होगी। इसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर तैयारियों में जुटना होगा।
डोटासरा ने कहा कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जुट जाए और बांसवाड़ा में अपनी-अपनी विधानसभा से लोगों को लाने के लिए काम में लग जाए। डोटासरा ने कहा कि नए जिलाध्यक्षों की और से भेजी गई कार्यकारिणी भी आज-कल में जयपुर से अनुमोदित कर जारी कर दी जाएगी।
खाचरियावास बोले – हमारे सरकार का कुछ होता तो विस में टेबल करते
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचयारियावास ने कहा कि भाजपा के लोगों से कहा कि तुम्हारे पास हमारी सरकार के लिए एक भी कागज हो तो विधानसभा पर टेबल करते लेकिन ये नहीं करते है। ये तो बाहर नहीं सहेगा राजस्थान के नारे लगा रहे है। उन्होंने कहा कि जिनके पंख काले होते है और जो पूरे भ्रष्टाचार में लिप्त होते है वो लाल डायरी की आड में अंदर के सफेद पन्नों को नहीं देखते है। जो मोदी ने वायदे चुनाव से पहले किए उसका क्या हुआ यह कोई नहीं बता रहा है।
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इससे पहले महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर प्रभारी रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और कैबीनेट मंत्री खाचरियावास का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां पर रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी आ रहे है। उन्होंने मानगढ़ धाम को लेकर कहा कि जो शहीद होता है वह देश का शहीद होता है, शहीद किसी एक प्रदेश का नहीं होता, मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलना चाहिए।
इस दौरान रंधावा एयरपोर्ट पर राहुल की सभा उदयपुर की जगह जोधपुर बोल गए थे। एयरपोर्ट पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा बीजेपी अपने नेताओं की लड़ाई का घेराव कर रही है। बीजेपी में मुख्यमंत्री के कई दावेदार जिसमें अंतर्कलह सामने है। राजस्थान सरकार के प्रति कोई आक्रोश नहीं है, केन्द्र के प्रति आक्रोश है। एयरपोर्ट पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा राजस्थान में राम और काम कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेवाड़ से चुनावी शखनांद करने आ रहे हैं।