भूमि विकास बैंक के सोमवार को हुए चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल हैं। कांग्रेस समर्थित 46 डायरेक्टर के एक साथ जीतने के साथ ही भाजपा को यहां पर अपने मुंह की खानी पडी हैं।
55 पदों में से 46 पदों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 55 में से 21 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे जबकि 34 के लिए मतदान हुआ। चुनाव जीतने वालो में भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन और कांग्रेसी नेता मथुरेश नागदा भी शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका चेयरमैन बनना फिर से तय हैं। इधर भाजपा समर्थित देबारी के पूर्व उप सरपंच मोडी दास समेत दूसरे प्रत्याशी चुनाव हार गए।
इस हार के बाद भाजपा नेता अब हार के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। वहीं देहात कांग्रेस के निर्वतमान जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व विधायक और गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा ने जीतने वाले सदस्यों को बधाई दी हैं। पूर्व उप जिला प्रमुख श्याम लाल चौधरी ने नव निर्वाचित डायरेक्टर को माला पहना कर मुंह मीठा करवाया।