उदयपुर के गोगुंदा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की उस समय पोल खुल गए जब शुक्रवार को वहां पर मरीजों की भीड हो गई लेकिन वहां पर इलाज के लिए केवल एक ही चिकित्सक मौजूद था।
चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य चिकित्सक अपने ड्यूटी टाइम पर नदारद मिले। तय समय पर लोग इलाज के लिए चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे तो वहां चिकित्सक नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। चिकित्सा अधिकारी बाल मुकुंद वर्मा के खिलाफ पहले भी आमजन कई बार शिकायते कर चुका हैं।
वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास भी बाल मुकुंद वर्मा की शिकायते पहुंच चुकी है लेकिन वे भी किसी तरह के एक्शन नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को चिकित्सालय में एक ही चिकित्सक होने से वहां पर मरीजों की कतारे लग गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया ने भी हॉस्पिटल के चिकित्सकों के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए आदेश जारी किए थे लेकिन उसके बावजूद उनके आदेशों की धज्जिया उड़ती नजर आ रही हैं।