उदयपुर। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ पॉलीथीन मुक्त रहे, प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसको लेकर हरित कुंभ-स्वच्छ कुंभ- पवित्र कुंभ के उद्देश्य को लेकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से “एक थाली एक थेला अभियान” चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन के साथ ही विभिन्न संगठन थाली व थैले देकर अपना सहयोग कर रहे है।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि महाकुंभ में जहाँ एक ओर पूरे भारत वर्ष से नही वरन् संपूर्ण विश्व से भी श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में आयेंगे। वही दूसरी ओर 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। महाकुंभ में पॉलीथीन व प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसको लेकर शहर के विभिन्न स्थानो से थाली व थैले का संग्रहण किया जा रहा है।
फतहपुरा क्षेत्र देवेंद्र धाम के वरिष्ठ जनों की ओर से 105 थाली व थैले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उदयपुर विभाग के विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर विभाग के संयोजक नाहरसिंह तंवर को भेंट की। टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्य लोकेश बाबेल, मुरली पालीवाल, पुरण मेनारिया निशांत शाह, दीपांकर चौधरी, गिरिराज सिंह, मोनिका चंचांवत ने उदयपुर महानगर पर्यावरण टोली के सदस्य दीपक प्रजापत को थालिया भेंट की।
बेदला, बड़गांव, फतेहपुरा क्षेत्र के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि वीर सावरकर नगर के संयोजक प्रेम शंकर प्रजापत को, बी ब्लॉक सेक्टर 14 के वरिष्ठ नागरिकों ने चैनसिंह सोलंकी के नेतृत्व में तथा सवीना, सेक्टर 9 के क्षेत्रवासियों ने जगदीश कामत के नेतृत्व में, गोवर्धन विलास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वरिष्ठजनों ने अनिल निगम के नेतृत्व में हारित ऋषि नगर के संयोजक योजक उदित चौबीसा को थालीयां भेंट की। इन थाली व थेलो को प्रयाग जाएगा जहां इन्हें भोजन, प्रसाद व अन्य कार्य में काम लिया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ता विभिन्न धार्मिक व संगठनों से संपर्क कर उनसे थाली व थैले का सहयोग करने का आग्रह कर रहे है।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में थाली व थैले का सहयोग करने वालो में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, अनुपम क्लब, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति, मुस्कान वरिष्ठ नागरिक क्लब, टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन वरिष्ठ नागरिक क्लब सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी शामिल है।