उदयपुर में सोमवार को सर्द हवाओं से कुछ राहत मिली लेकिन सर्दी का सितम जारी रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान में 25 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग की ओर से शीतलहर को लेकर जारी किए गए अलर्ट को हटा दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने वाली है।
आदिवासी अंचल में कडाके की ठंड से गाडियों ओर खेतों में जमी बर्फ की परत
उदयपुर के मौसम में रोज बदलाव देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ी थी। इधर अरावली की पहाड़ियों से गिरे आदिवासी अंचल में सर्दी का सितम जारी है शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है। गोगुंदा में तापमान में भारी गिरावट के चलते गाड़ियों की छतों और खेतों में बर्फ की परत जम गई है।
कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण गर्म कपड़ों में लिपटकर हाड़कंपाती सर्दी से बचने की जतन कर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। इसके अलावा गोगुंदा के वाकल, सायरा, देवला और लासिंग जैसे इलाकों में ग्रामीण सुबह से ही धूप का सेवन कर सर्दी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ठंड के प्रकोप से खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। केले की फसलों सहित अन्य फसलें और सब्जियां ठंड से जलकर पीली पड़ गई हैं।