प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पुरी होने के बाद लगी आचार संहिता को कल देर रात समाप्त कर दिया गया हैं। इस सबंध में भारत निर्वाचन आयोग में अधिसूचना जारी की। अब सरकारी काम और आम जनता से जुड़े काम हो सकेंगे।
राजस्थान में 25 नंवबर को विधानसभा चुनाव होने की घोषणा की गई थी अब 3 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद कल देर रात इसको समाप्त कर दिया गया हैं। बता दे कि प्रदेश में आचार संहिता 9 अक्टूबर को लागू हुई थी। प्रदेश में 56 दिनों तक यह आचार संहिता लागू रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र एन.बुटोलिया और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्त ने सोमवार को देर शाम राज्यपाल कलराज मिश्र को चुनाव परिणामों की सूची सौंप दी। इस सूची में नवनिर्वाचित 199 विधायकों के नाम शामिल है।