अब तक आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कई फिल्म स्टार सादगी की मिसाल पेश करते हैं |
कुछ फिल्मों में यह भी दिखाया गया कि जब मुख्यमंत्री के गाडियों का काफिला निकलता है तो सड़क पर ट्राफिक को रोक दिया जाता है इससे कई बार आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है|
लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर एक ऐसा आदेश जारी किया जिससे उनके सादगी की मिसाल पेश हो गई।
अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला भी आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेगा। इसके अलावा लाल बत्ती होने पर काफिला रूकेगा और हरी बत्ती होने पर काफिला आगे बढ़ेगा।
इससे काफिले के निकलने के दौरान होने वाले असुविधाएं पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को डीजीपी को फोन पर कहा कि उनके काफिले के सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाए।
डीजीपी ने सीएम से मिले आदेश पर जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी।
उम्मीद जताई जा रही है कि गुरूवार से सीएम का काफिला आम लोगों की तरह चलेगा। हालांकि सुरक्षा के लिए लिहाज से सीएम की गाड़ी के चारों तरफ सिक्योरिटी वाले चलेंगे।