प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। गहलोत ने जनसुनवाई के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं इसके बाद गहलोत सर्किट हाउस से रवाना हो गए।
जनसुनवाई के दौरान गहलोत ने लोगों की समस्याओं को सुना। गहलोत ने आमजन से कहा कि सरकार तत्पर है कि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वहीं मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है और अब तक साढे पांच लाख लोगों के गांरटी कार्ड बन चुके वहीं सवा करोड लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि जिस तरह से राजस्थान सरकार ने यह पहल की है उसी तरह अन्य राज्यो में भी यह पहल होनी चाहिए साथ ही केन्द्र सरकार भी इस दिशा में कार्य करे। वहीं जातिय जनगणना को लेकर गहलोत ने कहा कि जब तक जातिय जनगणना नहीं होगी तब तक आरक्षण रीफॉर्म नहीं हो पाएगा। हांलाकि जातीय जनगणना एक साथ केन्द्र सरकार ही करवा सकती है। इसलिए केन्द्र सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।