मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेवाड़ पर पूरा फोकस है। गहलोत उदयपुर आने का कोई मौका नहीं छोड रहे है। ऐसे में मंगलवार को फिर एक बार गहलोत उदयपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनकी जनप्रतिधियों ने अगवानी की। इस मौके पर उन्होंने कर्नाटक में जीत का दावा किया।
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप में लोगों को लाभ रहा है। तीन करोड़ लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचने वाला है। इसके अलावा उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवाल पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि वहां पर आमजन को यह लगने लगा है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तो वहीं दूसरी और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के रिपीट होने का दावा करते हुए गहलोत ने कहा कि जब आमजन में यह भावना पैदा हो जाए तो रिपीट होने से कोई नहीं रोक सकता। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से अव्वल है।
आगामी विधानसभा चुनाव में नई योजनाओं के लाने के साथ—साथ किसानों के हितों में चुनावी घोषणा पत्र बनाया जाएगा इसके अलावा उन्होंंने कहा कि यहां पर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक साथ राजस्थान आए है इससे राजस्थान का मान बढ रहा है।
उदयपुर प्रवास के दौरान एक बार फिर खोला घोषणाओं का पिटारा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर प्रवास के दौरान एक बार फिर घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। गहलोत ने वल्लभनगर के बाद मावली को नगर पालिका घोषित कर दिया है। वहीं खेमली में पंचायत समिति बनाने की घोषणा की हैं। मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को एक बार फिर उदयपुर प्रवास के तहत मावली विधानसभा पहुंचे। यहां पर गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए वहां के लोगो से बात की। इसके बाद गहलोत ने वहां पर सभी को चौकाते हुए मावली को नगर पालिका बनाने की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं गहलोत ने खेमली को भी पंचायत समिति बनाने की घोषणा की तो वहां के लोगों ने गहलोत के तारीफ के पुल बांध दिए।
इस मौके पर गहलोत ने मावली सीएससी को उप जिला अस्पताल में तबदील करने की घोषणा की। वहीं इसके बाद गहलोत मावली से उदयपुर शहर के आयड स्थित गंगू कुंड पहुंचे यहां पर गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का 3 करोड़ का कार्ड जारी करते हुए लाभार्थी नफीसा बानो को 3 करोड़ का गारंटी कार्ड सौंपा। आपको बता दे कि गहलोत का विधानसभा चुनाव से पहले मेवाड वागड पर पूरा फोकस है इसलिए बार—बार गहलोत मेवाड का दौरा कर यहां पर एक बार फिर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे है।
उदयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी और अशोक गहलोत के बीच हुई चर्चा
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के उदयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया। इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कुछ देर एयरपोर्ट पर रूकने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से माउंट आबू के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी के साथ राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी माउंट आबू के लिए रवाना हुए।
राहुल गांधी के उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गहलोत ने उनकी अगवानी की। वीआईपी लाज में ठहरने के बाद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री गहलोत के साथ कुछ देर चर्चा की। इसके बाद गहलोत उन्हें हेलीकॉप्टर तक छोडने गए। इस बीच हेलीकॉप्टर में भी दोनों नेताओं के बीच करीब 5 मिनिट तक गुप्त चर्चा हुई। हांलाकि दोनों के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई यह पता नहीं चल पाया। आपको बता दे कि राहुल गांधी माउंट आबू में कांग्रेस पार्टी के होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।