राजस्थानवासियों को जिस योजनाआ का बेसब्री से इंतज़ार था वो पिटारा सीएम अशोक गहलोत ने आज खोल दिया हैं। सीएम गहलोत ने इस योजना में प्रदेशवासियों के एक ओर नई घोषणा की हैं। इस योजना में प्रदेशवासी हज़ारों रुपए से लाखों रुपए सीएम गहलोत देंगे। बस इसके लिए रखे अपने मोबाइल की बैटरी फुल।
दरअसल सीएम गहलोत ने अपने पिटारे से जन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट लेकर आए हैं। इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रचार आम लोगों से कराने की प्लानिंग की हैं। वीडियो कॉन्स्टेस्ट के जरिए हर रोज 1 लाख रुपए, 50 हजार और 25 हज़ार के नकद पुरस्कार बांटने की शुरुआत आज से की जा रही है।
सीएम गहलोत ने ट्वीटर पर 2 बजे एक विडियो जारी करते हुए कहा कि मेरे प्यारे प्रदेशवासियों मंहगाई राहत शविर कैम्प में हमें कामयाबी मिली हैं। उसमें 1 करोड़ 80लाख प्रदेशवासियों ने भाग लिया और पंजीकरण करवाया हैं। सब जगह लोगों में उत्साह देखा गया। ये जो विडियो कॉन्टेस्ट आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता से आमजन जुड़ सकेगा। इसमें पुरस्कार इसलिए रखें गए हैं क्योंकि नौजवानों को भी इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।
जन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए क्या करना होगा
आपको बस इतना करना है कि राजस्थान सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में जानना हैं, और इन योजनाओं पर 30-120 सेकंड का विडियो बनाना हैं। आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं। इसके बाद अपना विडियो #JanSammanJaiRajasthan के साथ कम से कम 2 सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा और वेबसाइड http://jansamman.rajasthangov.in पर इन दोनों पोस्ट का लिंक शेयर करना होगा।
जीतने पर मिलेगें हर रोज नकद पुरस्कार
इस योजना में लाभार्थियों को अद्भुत पुरस्कार मिलेंगे।
प्रथम पुरस्कार- 1लाख रुपए प्रतिदिन
दूसरा पुरस्कार- 50 हजार रुपए प्रतिदिन
तीसरा पुरस्कार- 25 हजार रुपए प्रतिदिन
हर दिन 1 हजार रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार