राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया हैं। ऐसे में भाजपा ने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी हैं, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवारों की अभी तक पहली लिस्ट जारी नहीं हुई हैं इसी को लेकर सीएम गहलोत ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती हैं।
सीएम गहलोत ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के बाद यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तो प्रोसेस शुरू हुआ है और 18 तारीख के आसपास उम्मीद कर सकते हैं कि कांग्रेस की पहली सूची आ जाएगी लेकिन जब सीईसी की बैठक होगी उसके बाद ही पता चलेगी कि फाइनल सूची कब तक आएगी। यहां पर गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनावी फंडिंग और केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है।
वहीं मीडियाकर्मियों के सात सांसदों को विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि इन्होंने सात सांसद उतारे हैं। इन्होंने तो पहले ही हार स्वीकार कर ली है। आप बताइए, सात एमपी किसी राज्य में नहीं उतारे होंगे।