राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए। चुनाव परिणाम में बहुमत बीजेपी को मिला। अब राजस्थान में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है तो वह यह कि राजस्थान में सीएम का चेहरा कौन होगा। सीएम फेस के कमल के चेहरे चुनाव लड़ने वाली बीजेपी किसे सीएम बनाएगी ये जानने के लिए सभी बेताब हैं।
राजस्थान में सीएम फेस को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। राजस्थान भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर वसुंधरा राजे, दीयाकुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, बाबा बालमुकुंदाचार्य, सीपी जोशी, अश्वनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ, ओम बिरला, ओम माथुर, के नाम फिलहाल चर्चा में हैं।
राजस्थान में इस बार सीएम फेस को लेकर खास बात यह होगी कि बीजेपी पुराने नाम पर दांव खेलेगी या फिर नए चेहरा का चुनाव करेगी। वहीं बात करे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कि तो 2 बार मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। वसुंधरा इस बार भी पार्टी की तरफ से सबसे प्रबल दावेदार हैं। वहीं अर्जुनराम मेघवाल को बीजेपी ने बतौर दलित चेहरा आगे कर रखा है। बीकानेर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री मेघवाल भी पीएम मोदी के भरोसमंद माने जाते हैं। पिछले दिनों उनको कानून मंत्रालय की बागडोर भी सौंपी गई।
वहीं बाबा बालकनाथ राजस्थान में नाथ संप्रदाय से जुड़े बड़े महंत हैं। उनकी हिन्दूवादी नेता की छवि है। जबकि दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं। युवा चेहरा है और जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य हैं। पिछले काफी समय से बीजेपी का उन पर भरोसा बढ़ा है। अलवर की तिजारा सीट से चुनाव जीतकर आए बाबा बालकनाथ का भी राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने को लेकर नाम सामने आ रहा है। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मुख्यमंत्री की रेस में बने हुए हैं और पार्टी के अंदर वह तेजी से उभरते नेता हैं।
विधायकों से मिलीं वसुंधरा, समर्थक का दावा- 70 विधायक हैं साथ
भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में किसके नाम पर मुहर लगेगी, वह एक-दो दिन में तय हो जाएगा। इस बीच, मेल-मुलाकातों का दौर तेज हो गया है। वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के समर्थकों ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार और मंगलवार को 70 विधायकों से मुलाकात की है। इन सभी विधायकों ने वसुंधरा के दावे को समर्थन किया है।
वसुंधरा के समर्थक और आठ बार के विधायक कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि उनसे 70 विधायकों ने मुलाकात की है। राजे जहां गईं, वहां भाजपा जीती है। वसुंधरा राजस्थान में भाजपा की सर्वमान्य नेता हैं। वसुंधरा से मुलाकात के बाद विधायक बहादुर कोली, गोपीचंद मीणा और समाराम गरासिया ने कहा कि हमारी राय पूछी गई तो वसुंधरा पहली पसंद होंगी। सराफ ने कहा- वसुंधरा हमारी सर्वमान्य नेता हैं। पार्टी तय करेगी कि राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा। पार्टी में व्यक्तिगत पसंद नहीं होती।