उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद रविवार को हुआ पहला पेपर पूरी तरह से सफलता पूर्वक रहा। कांग्रेस सरकार के समय में सक्रिय नकल गिरोह बाहर तक नहीं आ पाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे खुबसूरत शहर है और यह शौर्य व पराक्रम की धरती है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मेवाड़ दौरे पर आए भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान वहां पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश में एक क्रांति आई है और मोदी सरकार ने गरीबी मिटाने काम शुरू किया है।
इससे पहले वाली सरकारें सिर्फ दावे करती थी। मोदी सरकार गारंटी की सरकार है और जो भी काम शुरू किया है वह पूरी गारंटी के साथ किया है और समय पर पूरा किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि यह झीलों का शहर है और यहां की सुंदरता पूरे विश्व में मशहूर है।
यह गौरव व शौर्य की धरती है और यहां के शूरवीरों का नाम पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है। शर्मा ने कहा कि पर्यटन दृष्टि यह ऐतिहासिक नगरी है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं है उनका सीधा लाभ जनता को मिले इसी कारण विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किए गए है।
इन शिविरों के माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक को लाभ मिले यही उद्देश्य है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान किसान क्रेडिट बनाने में, उज्जवला योजना में, टीबी जांच में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने 450 रूपए में गैस सिलेण्डर देना शुरू किया है, जिससे 73 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। पेपर लीक पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि पेपर लीक पर एसआईटी का गठन किया है, जो इस क्षेत्र मेें काम कर रही है और गिरफ्तारियां भी की है। किसी को भी नहीं छोडेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इस प्रकरण की जांच कर रहे है और मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक की टीम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार में पहला पेपर रविवार को हुआ और पेपर लीक करने वाला गिरोह बाहर तक नहीं आया। साथ ही कहा कि सरकार संगठित अपराध उन्नमूलन के तहत एंटी टॉस्क फोर्स का गठन किया है और लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में धांधली चल रही हे और सुबह 100 और शाम को 100 लोगों के नाम से खाने का बिल उठाया जा रहा है, जिसकी भी जांच करवाई जा रही है। साथ ही कहा कि इस योजना को बदलकर अन्नपूर्णा योजना कर दिया है और इसमें 700 ग्राम खाना दिया जा रहा है। सरकार इसमें मोटा अनाज भी शामिल कर रहे है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो भी भ्रष्टाचार हुए है उसकी जांच की जा रही है और एक को भी नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक ताराचंद जैन, उदयलाल डांगी, अमृतलाल मीणा, प्रतापलाल भील, जिला प्रमुख ममता पंवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, महापौर जीएस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चौहान, प्रमोद सामर सहित कई नेता मौजूद थे।
यहां का माल बाहर नहीं जाने दिया जाएगा, दाल मिल लगाएगा – खराड़ी
इस मौके पर केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं को पूरा नहीं मिल रहा है इसकी जानकारी जब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने ये शिविर शुरू कर दिया।
यह योजनाएं कागजों में ही ना रह जाए इसके लिए अधिकारियों को फिल्ड में निकाला है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक समिति बनाई है कि कहीं कागजों में रजिस्ट्रेशन ना रह जाए। इस मौके पर केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार कर हत्या कर देते थे और मुकदमा तक दर्ज नहीं होता है।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े वायदे किए थे जो आज तक पूरा नहीं कर पाए। कांगे्रस कहती थी कि हम गरीबी हटाएंगे किसने हाथ पकड़ा। 60 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही उस समय किसी ने हाथ नहीं पकड़ा था हटा देते।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण के लिए गैस के सिलेण्डर से 200 रूपए कम कर दिए और राजस्थान में 450 रूपए में सिलेण्डर मिल रहा है। खराड़ी ने कहा कि फ्री नहीं दे सकते है क्योंकि बिना पैसों के मिलेगा तो आप किमत नहीं समझोगे।
खराड़ी ने कहा कि 2024 में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है और भाजपा को वोट देना है। खराड़ी ने कहा कि युवा परेशान है, नौकरी नहीं है और काम के लिए बाहर जाना पड़ता है। यहां के युवाओं को मौका मिले, हम उन्हें कलम, कॉपी देकर विकास में सहभागी बनाएंगे। लाठी-भाटा नहीं देंंगे।
वन क्षेत्र में काफी कच्चा माल है और वह बाहर जा रहा है। हम प्रयास करेंगे कि वन क्षेत्र का कच्चा माल बाहर ना जा पाए और यहीं पर प्रोसेसिंग यूनिट लगे ताकी युवाओं को रोजगार मिले। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में दालों का उत्पादन अच्छा होता है तो यह प्रयास करेंगे कि दाल मिलें लगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकें।
पेराफेरी के पट्टे मिले ताकी पीएम आवास का लाभ मिले – फूल सिंह
इस मौके पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जनता सुनना चाहती थी। इसी कारण यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने इस क्षेत्र की समस्या को उठाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेराफेरी के पट्टे नहीं मिल पा रहे है, जिससे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान नहीं बना पा रहे है। साथ ही कहा कि नाई हमारी ग्रामीण विधानसभा की राजधानी है और नाई को तहसील बनाने की मांग की।